अपने शहर को ना कर मैला।साथ में लेकर जायें हमेशा थैला। स्वच्छता वाली CPU।

जिस प्रकार CPU के खौफ से लोग हेलमेट पहनने लगे हैं। वैसे ही शहर में स्वच्छता रखने, पर्यावरण को बचाने के लिए, और पॉलिथीन पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए भी CPU का उपयोग किया जाना पड़ेगा। क्योंकि देश की जनता पर जब तक डंडा नहीं चलता तब तक कोई असर नहीं पड़ता। इसलिए जब CPU जैसी टीम या CPU ही थैली के उपयोग करने वालों को और गंदगी करने वालों को पकड़ेगी तभी शहर और हमारा देश सुन्दर बनेगा।

व्हाट्सप- यश शर्मा।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Prompt is Copied - Now Select AI Tools to use it:

🤖 ChatGPT 🧠 GROK AI ✨ Gemini 🎨 Midjourney ❓ Perplexity 🟢 Copilot 🔵 Meta AI