आज इंटरनेट ने हमारे दैनिक जीवन को बहुत ही आसान बना दिया है। खाने पीने से लेकर सोशल मीडिया पर सेल्फी शेयर करने और ऑनलाइन सीखने तक या ऑफिस का काम पूरा करने तक सभी काम ऑनलाइन ही किये जा रहे हैं l लेकिन जब आपको इंटरनेट की तत्काल आवश्यकता होती है और आपका ब्रॉडबैंड अचानक बंद हो जाता है, तो इससे अधिक परेशां करने वाला कुछ भी नहीं होता l इसका मुख्य कारण इन्टरनेट का बिल समय सीमा पर ना जमा करना है। यदि आप इसकी लगातार इसकी सेवाओं का आनंद लेना चाहते हैं, तो आपको समय पर बिल भुगतान करना ही होगा है। Dreamtel ब्रॉडबैंड उपयोगकर्ता अब आराम से यह काम कर सकते हैं और अपने सभी बिल भुगतान चिंताओं को दूर रख सकते हैं। PAYTM ने आपके ड्रीमटेल ब्रॉडबैंड बिल को जमा करना बहुत ही आसान बना दिया है
अब आपको लम्बी लइनों में खड़े होने की जरुरत नहीं है l अब आप घर बैठे अपने अपने ब्रॉडबैंड बिल का भुगतान कर सकते हैं l इसके लिए पेटीएम ने एक आसान बिल भुगतान करने का मंच प्रदान किया है l Paytm के साथ ड्रीमटेल ब्रॉडबैंड बिल भुगतान एक कैशलेस प्रक्रिया है जहाँ आप इसे अपने घर पर ही आराम से, या कार्यालय जाते समय या जब आप यात्रा पर होते हैं तब भी कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको ड्रीमटेल ब्रॉडबैंड बिल भुगतान की नियत तारीखों के बारे में चिंता करने की भी ज़रूरत नहीं है l क्योंकि इसे पेटीएम पर आप पर ऑनलाइन कर सकते हैं और आपको PAYTM याद भी दिलाता है । और साथ में अगर आप अपने लैंडलाइन बिलों का भुगतान करते हैं तो आपको PAYTM की तरफ से कैशबैक ऑफ़र और डिस्काउंट भी मिलता है l
How to Dreamtel Bill Pay Online by Paytm – ड्रीमटेल ब्रॉडबैंड / लैंडलाइन बिल का ऑनलाइन भुगतान कैसे करें?
Paytm की ऑनलाइन ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन बिल भुगतान की सुविधा तुरंत और पुरे साल उपलब्ध है l जो कि बिलकुल मुफ्त है। ऑनलाइन ब्रॉडबैंड बिलों का भुगतान करने के लिये निचे दिए स्टेप्स फॉलो करे –
1. अपना paytm एप ओपन करें
2. ब्रॉडबैंड वाले विकल्प को क्लिक करें l
3. Dreamtel ब्रॉडबैंड या अपने अन्य सेवा को सलेक्ट करे l
4. अपने ब्रॉडबैंड का नंबर लिखें l
5. GET बिल पर क्लिक करें
6. अगर आपके पास प्रोमो कोड होतो तो उसे जरुर लिखें या सूचि में से चुन ले l
7. इसके बाद अपने PAYTM वॉलेट से बिल का भुगतान करें l या अपनी पसंद का भुगतान का तरीका चुनें यानी डेबिट / क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI । PAYTM के सभी भुगतान साधन पूरी तरह से सुरक्षित और संरक्षित हैं।
जब आप भुगतान करते हैं तो आपको तुरंत पंजीकृत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर सन्देश भेजा जाता है l इस प्रकार आप आसानी से अपने ब्रोद्बंद बिल का भुगतान कर सकते हैं l इसके साथ ही आप निचे दिए गए ब्रॉडबैंड के बिल का भी भुगतान PAYTM के द्वारा ही कर सकते हैं l
• एशियानेट ब्रॉडबैंड बिल भुगतान भी कर सकते हैं |
• कनेक्ट ब्रोडबैंड बिल भुगतान |
• फॉक्सटेल ब्रॉडबैंड बिल भुगतान |
• हैथवे ब्रॉडबैंड बिल भुगतान |
• Nextra ब्रॉडबैंड बिल भुगतान |
• तिकोना ब्रॉडबैंड बिल भुगतान |
• YFI ब्रॉडबैंड बिल भुगतान और
• साइटी ब्रॉडबैंड बिल भुगतान ।
• BSNL ब्रॉडबैंड बिल भुगतान आदि l
अगर आपको PAYTM से बिल जमा करने में कोई भी समस्या आती है तो आप Paytm Customer Care Number या ड्रीम टेल के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते हैं l
यह भी पढ़ें –