आज का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक दिन है, आज भारत के वैज्ञानिकों ने दुनियाँ में अपना एक बार फिर परचम लहराया है।आज देश के विज्ञनिको ने एंटी-सैटेलाइट (ASAT) मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया और यह कारनामा करने वाला चौथा देश बना। मिशन शक्ति के तहत, ASAT हथियार ने केवल तीन मिनट में एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया। प्रधानमंत्री मोदी जी ने पूरे देश को बधाई दी। जय हिंद।
#MissionShakti is special for 2 reasons: (1) India is only the 4th country to acquire such a specialised & modern capability. (2) Entire effort is indigenous. India stands tall as a space power! It will make India stronger, even more secure and will further peace and harmony.
प्रधानमंत्री जी ने लता मंगेशकर जी को भी रिट्वीट किया – हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा- आदरणीय लता दीदी, हमारे वैज्ञानिक पूरे विश्व में हमारी शान हैं। आपका यह प्रोत्साहन हमारे वैज्ञानिकों के मनोबल को और बढ़ाएगा। मुझे विश्वास है कि वे हमारे राष्ट्र को नई-नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे। #MissionShakti