काशीपुर, कोरोना का संक्रमण जैसे जैसे बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे शहर में लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं| जैसे कोरोना का रैपिड एंटीजन टेस्ट कैसे होगा? टेस्ट का ख़र्चा कौन देगा? पॉजिटिव आये तो क्या होगा? कहाँ ले जायंगे | तो आज हम आपके सभी सवालों के जवाब देने जा रहे हैं |
रैपिड एंटीजन टेस्ट क्या होता है ?
हमें आपको इससे पहली पोस्ट में बताया था और वीडियो में दिखाया था की कोरोना का टेस्ट कैसा होता है जिसे रैपिड एंटीजन टेस्ट कहा जाता है| इसकी रिपोर्ट कुछ ही मिनटों में आ जाती है | इस टेस्ट में आपके नाक से फ्लूइड का सैंपल लिया जाता है | फिर उसका टेस्ट एक टेस्टिंग स्ट्रिप में रखकर किया जाता है | अगर टेस्टिंग स्ट्रिप में एक लाइन आती है तो टेस्ट नेगेटिव माना जाता है | और अगर दो लाइने आती हैं तो टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव माना जाता है | लेकिन इसे भी कन्फर्म करने के लिए एक और टेस्ट RT-PCR होता है उसके बाद ही आपके टेस्ट को पुख्ता तौर पर पॉजिटिव मान लिया जाता है |
https://www.facebook.com/newsonenation/videos/269280671041519/
कोरोना टेस्ट का ख़र्चा कितना होगा और कौन करेगा?
काशीपुर में रैपिड एंटीजन टेस्ट बिलकुल फ्री करवाया जा रहा है | और सरकार की तरफ से इसका ख़र्चा दिया जा रहा है | इसीलिए आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं हैं |
यह भी पढ़े – कैसे होता है कोरोना रैपिड टेस्ट । वीडियो
टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद क्या होगा और कहाँ ले जायंगे ?
अगर आपका टेस्ट पॉजिटिव आता है तो भी आपको परेशां होने की कोई जरुरत नहीं है | क्योंकि इसके बाद भी आपका ख्याल सरकार ही रखेगी | सबस एपेहले आपको काशीपुर में स्थित कोरोना केयर सेंटर में 10 दिनों के लिए आइसोलेशन में रखा जायगा | अगर आपमें लक्षण दिखाई देते हैं तो आपको जिला अस्पताल रुद्रपुर ले जाया जायगा | और उसके बाद भी अगर आपकी हालत नहीं सुधरती तो आपको हल्द्वानी में कोरोना अस्पताल में ले जाया जायगा और आपका वहां इलाज होगा |
सबसे अच्छी बात यह है की आपको जहाँ भी रखा जायगा वहां पर आपको कोई पैसा नहीं देना है | ना खाने का और ना ही रहने का |
काशीपुर में तीन बढे होटलों को कोरोना केयर सेंटर बनाया गया है | जिसमे रामनगर रोड पर अनन्या रेजीडेंसी और बाजपुर रोड पर दो होटल मैनर और गौतमी हाइट्स शामिल है |
इन लोकप्रिय ख़बरों को भी पढ़ें :
- काशीपुर में रिकॉर्ड कोरोना पॉजिटिव। Kashipur Corona Cases Record
- क्यों सो रही हैं भारत की कम्पनियाँ? आत्मनिर्भर कैसे बनेंगे?
- ‘मित्रों’ एप टिक-टोक से आगे ! IIT रूडकी छात्र शिवांक अग्रवाल का कमाल !
- एक वेबसाइट पर पूरे देश के लिए ई-पास ! E Pass Kahan Banega
- मजदूरों के लिए रोड मेप नहीं तो देश संकट में
- युवाओं के लिए खुशखबरी ! मिलेगा रोज़गार
- उत्तराखंड में प्रवासियों से बढ़ रहा कोरोना
- गज़ब ! शराबी बन गए अन्नदाता?
- कोरोना वायरस को फैलने से कैसे रोकें? Corona Virus in Hindi
- जरुरतमंदों तक पहुंचें सहायता – कोरोना नेक सलाह
- ऑनलाइन बिजनिस कैसे बढाए ? पैसे कैसे कमायें?
- मोदी जी से कैसे संपर्क करें ? वीडियो
- मज़बूत सिस्टम से होगा देश का विकास
- अब रोज़गार बढाने में ध्यान | Happy New Year 2020