केंद्र सरकार के विधि मंत्रालय द्वारा संजय रुहेला एडवोकेट को नोटरी नियुक्त किया गया है, संजय रुहेला एडवोकेट काशीपुर बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता है तथा उन्होंने मास्टर ऑफ लॉ की उपाधि भी ली हुई है, क्रिमिनल व सिविल की वकालत में उन्हें विशेष योग्यता हासिल हैं। तथा पूर्व में बार एसोसिएशन के पदाधिकारी भी रहे हैं। नोटरी नियुक्त करने पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अवधेश चौबे, सचिव नृपेंद्र चौधरी, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्री उमेश जोशी, अरुण तिवारी, शासकीय अधिवक्ता आलोक सिसोदिया, वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज माहेश्वरी एडवोकेट,सचिन नाडिक, हीरा बंगारी, नीरू उपाध्याय,तरन्नुम जहां एडवोकेट, सतीश प्रजापति,महेश कुमार, कमल सक्सेना, अजय गंभीर, दिनेश कौशिक एडवोकेट आदि शामिल रहे। तथा उत्तराखंड आपदा मंत्री श्री विनय रुहेला जी, राजरूहेला, करन रुहेला, कार्तिक माहेश्वरी तथा क्षेत्र वासियों ने उन्हें बधाई दी।