CTET पास करने के गुरु मंत्र – CTET Important Question 2019

इस बार CTET 2019 की परीक्षा 07 जुलाई को देशभर में आयोजित की जा रही है। और इसके लिए प्रवेश पत्र भी ज़ारी कर दिए हैं l यह परीक्षा अलग-अलग 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। CTET की परीक्षा सभी केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों समेत अन्य सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने की पात्रता परीक्षा होती है। आजकल तो निजी स्कूलों में भी इसकी मांग की जा रही है l इसीलिए इसे पास करना बहुत ही आवश्यक है l

इसे पास करने के लिए आपको बहुत अच्छी तैयारी करनी होती है l कई परीक्षार्थियों ने तो इसकी  तैयारी बहुत पहले ही कर दी होगी l लेकिन अच्छी तैयारी के बावजूद कई बार हम परीक्षा पास करने में चूक जाते हैं। इसके लिए आपको नीचे दी गई बातों को हमेशा याद रखना होगा l जिससे आप अपना समय भी बचा सकते हैं और परीक्षा को समझ सकते हैं –

परीक्षा का समय क्या  होगा और कितना होगा ?

किसी भी प्रकार की सफलता के लिए टाइम मैनेजमेंट बहुत जरुरी होता है l इसीलिए आपको CTET की परीक्षा का पूरा टाइम SCHEDULE पता होने चाहिए l

S. NOPaper IPaperII
परीक्षा हॉल में प्रवेश का समय8 : 00 बजे 12 : 30 बजे
एडमिट कार्ड की जांच का समय09:00 से 09:15 बजे01:30 से 01:45 बजे
टेस्ट बुकलेट का वितरण का समय09:15 दोपहर  01:45 बजे
परीक्षा हॉल में अंतिम प्रवेश का समय09:30दोपहर   02:00 बजे
परीक्षा शुरू होने का समय09:30 बजेदोपहर 02:00 बजे
परीक्षा समाप्ति का समय12 : 00दोपहर 4 : 30 बजे
CTET परीक्षा में इन विषयों पर दें ख़ास ध्यान – CTET Important Question 2019

इस परीक्षा में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के प्रश्नों का विशेष महत्व होता है l अच्छे नंबर लाने के लिये आपको इस ओर ध्यान देना चाहिए l पढने में तो यह प्रश्न आसान लगते हैं लेकिन यह विषय काफी उलझने वाला होते हैं। इन विषयों में घुमा-फिरा कर सवाल पूछे जाते हैं। इसलिए प्रश्नों को पहले ध्यान से पढ़ें, समझें और फिर जवाब दें। अगर आपको जवाब आते भी हों तो भी जल्दबाजी न करें l और सोच समझकर उत्तर लिखें l

CTET के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को अवश्य देखें -CTET Last Year  Question

इस परीक्षा का पैटर्न जनाने के लिए आपको CTET के पिछले वर्षों के प्रश्न पर्त्रों को देखना बहुत जरुरी है l आप इन्हें इन्टरनेट से डाउनलोड करके प्रश्न पत्र हल करें। इससे आपका अच्छा सिलेबस कवर हो सकेगा और आपको प्रश्नों की जटिलता और पूछने के तरीके का भी अंदाजा मिल सकेगा।

ऑनलाइन मोक टेस्ट को जरुर ट्राई करें – CTET Important Question 2019 Mock Test

आजकल  इन्टरनेट का जमाना है l और नए युवा ऑनलाइन ही पढ़ाई करने में रूचि दिखा रहे हैं l जिसे देखते हुए CTET परीक्षा के प्रश्न पत्रों का ऑनलाइन अभ्यास टेस्ट भी दिया जा सकता है l जिसे मोक टेस्ट कहते हैं l इन मोक टेस्टों में बिलकुल वैसे ही प्रश्न होते हैं जैसे परीक्षा में आते हैं l इसलिए आपको ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट का अभ्यास करना चाहिए । इससे आप कंप्यूटर मोड की परीक्षा के समझ सकेंगे और समय का प्रबंधन अच्छी कर सकेंगे। जिससे परीक्षा देते समय प्रश्नों को हल करने की आपकी स्पीड भी अच्छी रहेगी। और आप ज्यादा से ज्यादा सवालों के जवाब दे सकेंगे l

परीक्षा के समय दूसरों पर ध्यान न दें

जब आप तैयारी करते हैं या जब आप परीक्षा दे रहे होते हैं, तो कभी भी दूसरों की तरफ न देखें। केवल अपने काम पर फोकस रखें l अगर आप दूसरों के सहारे रहते हैं तो आपका आत्मविश्वास भी कम हो सकता है । और आपको जो प्रश्न आते होंगे वह भी गलत हो सकते हैं l इसीलिए दूसरों पर ध्यान देने के बजाये अपने पर भरोसा रखे ।

जवाब का स्थान खाली न छोड़ें

कोई भी परीक्षा देते समय आपको इस बात का ध्यान रखना होता है की एक भी सवाल में जवाब का स्थान खाली न छोड़ें। क्योंकि अंत में समय की कमी होने पर आपके आते हुए सवाल भी छूट सकते हैं। इसका सीधा असर आपके अंकों पर पड़ेगा।

ये चीजें साथ जरुर ले जाएँ –

आपको परीक्षा के एक दिन पहले ही परीक्षा में ले जाने वाली चीजों को संभाल कर रखना चाहिए l ताकि परीक्षा के दिन हड़बड़ी में कोई जरूरी सामान ना छूट जाए । उम्मीदवार अपने साथ ओरिजिनल प्रवेश पत्र , दो काले या नीले बॉल पेन और एक आईडी प्रूर्फ (आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि) अनिवार्य रूप से ले जाएं।

ये चीजें बिल्कुल साथ न ले जाएं

CTET की परीक्षा के कुछ नियम होते हैं जिन्हें सभी को मानना होता है l जैसे आपको परीक्षा केंद्र में पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक बैग, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयर फोन समेत अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक समान या घड़ी, पर्स, चश्मा, हैंडबैग जैसी चीजें लेजाने की अनुमति नहीं होती है । अगर आप साथ लेजाते हैं तो आपको इन्हें रखने में परेशानी भी हो सकती है और इनकी सुरक्षा की भी कोई गारंटी नहीं होगी l

CTET की परीक्षा कितने शहरों में होगी ?

इस बार CTET की परीक्षा देश भर के 97 शहरों में आयोजित की जा रही है और 20 भाषाओं जैसे अंग्रेजी, मराठी, हिंदी, मिजो, असमिया, नेपाली, बंगाली, उड़िया, गारो, पंजाबी, गुजराती,  संस्कृत, कन्नड़, तमिल, खासी, तेलुगु, मलयालम, तिब्बती, मणिपुरी, उर्दू में इसकी परीक्षा आयोजित होगी l

CTET की परीक्षा में कितने नंबर वाला पास माना जायगा ?

CTET की परीक्षा में 60% अंक लाने वाले अभ्यर्थी पास माने जाते हैं l पिछले सालों के परिणाम को देखे तो 150 अंको में से 90 या उससे ऊपर अंक लाने वाला परीक्षार्थी को CTET सर्टिफिकेट दिया जायगा l

2019 में कितने छात्रों का हुआ पंजीकरण ?

इस वर्ष CTET जुलाई 2019 में लाखों लोगों ने पंजीकरण करवाया है । एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष लगभग 8 लाख 17 हज़ार से ज्यादा उम्मीदवारों ने पेपर – I के लिए आवेदन किया है और लगभग 4 लाख 27 हज़ार से ज्यादा उम्मीदवारों ने पेपर – II  की परीक्षा के लिए आवेदन कराया है। जिसके कारण आपको अधिक मेहनत करने की जरुरत  होगी l

CTET का सर्टिफिकेट कितने सालों के लिए वैध होता है ?

CTET की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को उनकी मार्कशीट के साथ सीटेट क्वालिफाइंग सर्टिफिकेट भी दिया जाता है । जिस वर्ष भी  सीटेट की परीक्षा पास  की जाती है उसके अगले 7 वर्ष तक सर्टिफिकेट की वैधता मानी जायगी । जैसा आपने 2019 में CTET की परीक्षा पास की तो आपका प्रमाणपत्र 2026 तक वैध माना जायगा l उसके बाद आपको दुबारा परीक्षा देनी होगी l

ऊपर दी गई महत्वपूर्ण जानकारी  और सवाल ( CTET Important Question 2019) आपके बहुत काम आने वाले हैं l इन्हें हमेशा याद रखें l और कोई भी सवाल आपके मन में हो तो हमें जरुर लिखें l

यह भी पढ़ें :

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *