“इंसानो की खोज और सहायता “
HUMAN HELP GROUP (H2G) ग्रुप को इंसानों की सहायता करने और एकता बनाने के लिए बनाया गया है। हर इंसान में कुछ गुण और अनुभव होते है। हम सब अपने अनुभवों से ही दूसरों की सहायता कर सकते है। इस ग्रुप को रियल जिंदगी में भी शूरु किया गया है और ऑनलाइन भी। जो भी H2G ग्रुप से जुड़ना चाहता है हमें मेसेज करे। और www.adpaper.in पर H2G हेल्प ग्रुप का फॉर्म भर सकता है।
Note :
Note :
- जो देश और समाज के लिए कुछ करना चाहते है और किसी प्रकार की हेल्प लेना व देना चाहते हैं उनका ग्रुप में स्वागत है , स्वार्थी लोग कृपया फॉर्म न भरेरे.
- बहुत से लोग दूसरे लोगो की हेल्प करना चाहते है, लेकिन आजकल किसी के पास समय नहीं है, और सभी लोग पैसे की हेल्प नहीं कर सकते। फिर भी अपनी सलाह देकर भी लोग एक दूसरे की सहायता कर सकते है। जैसे आपके पास मकान बनाने का अनुभव है या किसी यात्रा का अनुभव है या शादी ब्याह का अनुभव है या किसी तकनीक का अनुभव है या अन्य किसी प्रकार का अनुभव है। आप अपने अनुभव को शेयर करके भी इंसानो की सहायता कर सकते है। इसीलिए हमारे ग्रुप से जुड़कर आप किसी भी प्रकार की हेल्प कर सकते है , जैसे –
- समय या सलाह देकर
- शिक्षा में सहायता या सलाह देकर
- स्वास्थ्य सम्बंधित सहायता या सलाह देकर
- व्यापार सम्बंधित सहायता या सलाह देकर
- नौकरी सम्बंधित सहायता या सलाह देकर
- मीडिया सम्बंधित सहायता या सलाह देकर
- सरकारी विभागों से सम्बंधित सहायता या सलाह देकर
- कपडे, भोजन या अन्य जरुरत की वस्तुए देकर
- दान देकर
- टेक्नीकल सम्बंधित सहायता या सलाह देकर
- मार्केटिंग में सहायता या सलाह देकर
- राजनैतिक सहायता
- सामाजिक सहायता
- कानून से सम्बंधित सहायता या सलाह देकर
- कंप्यूटर या इंटरनेट सम्बंधित सहायता या सलाह देकर
- मोबाइल सम्बंधित सहायता या सलाह देकर
- किसी को रहने के लिए स्थान देकर
- बच्चो से सम्बंधित सहायता या सलाह देकर
- महिलाओ से सम्बंधित सहायता या सलाह देकर
- परिवाहन या ट्रांसपोर्ट सम्बंधित सहायता या सलाह देकर
- टूरिज्म यात्रा सम्बंधित सहायता या सलाह देकर
- शादी – विवाह सम्बंधित सहायता या सलाह देकर
- ज्योतिष सम्बंधित सहायता या सलाह देकर
- वास्तु – शास्त्र सम्बंधित सहायता या सलाह देकर
- प्रॉपर्टी सम्बंधित सहायता या सलाह देकर
- खरीदने या बेचने से सम्बंधित सहायता या सलाह देकर
- या अन्य किसी भी प्रकार के अबुभव के आधार पर सहायता देकर।
नोट – अगर आप किसी से सहायता की अपेक्षा रखते है तो आपको भी दूसरे लोगों की हेल्प करने के लिए तैयार रहना चाहिए।
H2G टीम फॉर्म भरने के लिए यहाँ क्लिक करें
आजकल के जमाने में एक अच्छा इंसान खोजना बहुत मुश्किल है क्योंकि आज कोई अपने को इंसान नहीं कहता कोई हिन्दू है कोई मुस्लिम , कोई सिख तो कोई ईसाई, कोई अपने को कोंग्रेसी कहता है कोई बीजेपियन, तो कोई आप वाला। लोगो ने अपने को इतना अलग थलग कर लिया है की उनका एक करना असंभव सा लगता है। आज एक इंसान के नाते किसी की हेल्प नहीं करना चाहता ,सब अपने हितो और स्वार्थ के लिए ही आगे आते है। इसीलिए हमारा ग्रुप बनाया गया है जो एक छोटी सी पहल है इंसानो को खोजने और उनमें एकता का संचार करके एक दूसरे की सहायता करने की कोशिश की जा रही है। आप सभी से अनुरोध है की आप भी हमारे साथ आये और अन्य लोगों को भी इस ग्रुप में जोड़े।
Benefit of Joining Group
- FREE MEDIA HELP.
- FREE GOVT. DETAILS.
- FREE SAMPLES RESUME, LETTER, APPLICATION
- FREE GROUP SUPPORT HELP.
- FREE MARKETING OF UR OR UR RELATIVES BUSINESS.
- FREE PROMOTE YOUR WORK IN OUR GROUP.
- FREE INFORMATION FOR STUDENTS AND JOB SEEKERS.
Rule .
- Minimum 2 Person Reference who want to join our group. (Name & Work)
Click Here for Join us
किसी प्रकार का आपका सवाल, आपकी समस्या, आपका विचार हो तो हमें लिखने के लिए
यहाँ क्लिक करें