काशीपुर, (Kashipur News Uttarakhand) माननीय प्रधानमंत्री जी के 69वें जन्मदिन पर काशीपुर में एक ख़ास कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता यह रही की इसे किसी एक संस्था ने नहीं बल्कि शहर की कई बड़ी सामाजिक संस्थाओं ने मिलकर कामयाब बनाया l देवभूमि उतराखंड का यह कार्यक्रम पूरे देश के लिए मिसाल बन सकता है l क्योंकि इस कार्यक्रम में प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन ही नहीं मनाया गया बल्कि 300 लोगों के ब्लड शुगर की जांच की गई, 2 हज़ार से ज्यादा कपडे के बेग बांटे गए, पर्यावरण को बढावा देने के लिए पौधे बांटे गए, फिट इंडिया के लिए दौड़ का आयोजन किया गया, योगा स्पेशलिस्ट द्वारा योगा टिप्स दिए गए, महिलाओं को सुरक्षा के गुर सिखाये गए, महिला स्वरोजगार को बढावा देने के लिए उन्हें प्रोहोत्साहित किया गया, बच्चों द्वारा बेटी पढाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम से लोगों को जागरूक, और अनेक संस्कृतिक नृत्य पेश किये गए l
इस कार्यक्रम ने मोदी जी के जन्मदिन के साथ – साथ पुरे समाज को एक करने और उन्हें जागरूक करने के लिए अपनी एक अलग पहचान बनाई है l छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक ने इस कार्यक्रम में अपना योगदान दिया है l
इस कार्यक्रम का प्रबंधन सामजिक कार्यकर्ता राजीव ठाकुर और आदेश गुरु जी द्वारा किया गया l सुबह 6 बजे इस कार्यक्रम का शुभारम्भ “वाक फॉर हेल्थ” थीम पर दौड़ लगाकर किया गया, जिसमे स्कूली बच्चों के साथ साथ अनेक सामाजिक संघटनों, युवाओं, महिलाओ और बुजुर्गो ने भाग लिया l
इसके बाद बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों द्वारा केक काटकर मोदी जी का जन्मदिन मनाया गया और उन्हें दीर्घायु होने की शुभ कामनाये दी गई l
काशीपुर के ऐतिहासिक द्रोंसागर के तरण ताल में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्टाल लगाये गए थे l जिसमे महिला एवं बाल सहायता मंच की श्रीमती सरोज ठाकुर जी ने अपनी संस्था द्वारा बनाये गए नमकीन और अन्य वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई और उनकी संस्था के बच्चों ने नुक्कड़ नाटिका बेटी पढाओ -बेटी बचाओ का रंगारं कार्यक्रम पेश किया l
दूसरी और लायंस क्लब काशीपुर के अध्यक्ष अपूर्व जिंदल जी द्वारा फ्री शुगर चेकअप का प्रबंध किया गया था, जिसमे 300 से अधिक लोगों ने फ्री चेकअप करवाया l
इसके बाद फ्यूचर ग्रीन काशीपुर के विकास उपाध्याय जी का स्टाल लगाया गया था l इन्होने पर्यावरण को बचाने के लिए नीम, पीपल, बरगद आदि के पौधे भेंट किये l
अगली स्टाल में कपिल फिटनेस सेण्टर के कपिल नंदा जी ने लोगों को फिटनेस से जुडी जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया और योग एक्सपर्ट द्वारा सही योगा करने के टिप्स बताये l साथ में महिलाओं को सेल्फ डिफेंस करने के गुर भी सिखाये गए l
अगली स्टाल रोटरी क्लब काशीपुर द्वारा लगाई गई थी जो कि दी संस्कार स्कुल के चेयरमेन द्वारा लगाई गई थी जिसमे स्कुल के प्रिंसिपल सुरेन्द्र कुमार शर्मा जी ने हजारों इको फ्रेंडली बेग बांटे और लोगों को पोलीथिन का प्रयोग ना करने के लिए जागरूक किया l
इसके बाद नमो टी स्टाल लगाया गया था जहाँ पर केके नमकीन के मालिक धीरज वर्मा जी ने कई तरह के नमकीन और बिस्किट वितरिक किये l इसके बाद अनेक महिला समूहों ने अपने बने सामानों के स्टाल लगाये हुए थे l
ख्वाइश संस्था की अध्यक्ष आयुषी नागर ने भी इस कार्यक्रम की विशेष शोभा बढ़ाई l उनके स्कुल के बच्चों ने जय हो गाने पर विशेष नृत्य पेश किया l और लोगो का मन मोह लिया l
इस कार्यक्रम की स्पेशल रिकॉर्डिंग The Pepz Shot के एमडी रवि पपने जी द्वारा की गई थी जो जल्दी ही आपको हमारे युटियूब चेनल न्यूज़ वन नेशन और बाल की खाल में दिखाई जायगी l
कार्यक्रम के अंत में राजीव ठाकुर और आदेश गुरु जी ने बच्चों को पुरूस्कार भेंट किये और भाग लेनी वाली सभी संस्थाओ को सम्मानित किया l इस कार्यकम में गौरव सक्सेना और जितेन्द्र अरोरा के साथ साथ मोर्निंग वाक क्लब के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की दीर्घायु की कामना की और पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया l
यह भी पढ़े – Kashipur News Uttarakhand