सरकारी खजानें को भरेंगे शराबी?
कोरोना काल में पूरी दुनियां पर संकट के बदल छाये हुए हैं, बड़े बड़े देश भारी आर्थिक मंदी की तरफ बढ़ रहे हैं . भारत भी इससे अछूता नहीं हैं, यहाँ के बाज़ार, फेक्ट्रियां, दफ्तर सब बंद है, देश की केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार सभी घाटे के महाजाल में फंस गई है , कर्मचारियों को पैसे देने के लिए खजाना खाली हो गया है , जिसके कारण सरकारों ने लोकडाउन 3 में ग्रीन जोन स्थानों पर बहुत सारी छूट दी है , जहाँ पर कोरोना के मामले बहुत कम है , जिससे सरकार को कुछ आमदनी हो ,
इसी के चलते सरकार ने शराब की दुकानों को भी खोलने की छूट दे दी है क्योंकि शराब से सरकार को करोड़ों रुपये की आमदनी होती है, जबसे इन दुकानों को छूट मिली है लम्बी लाइने लगनी शुरू हो गई है , जिससे सरकार कुछ राहत महसूस कर रही है ,
शराब की बिक्री से कर्मचारियों को मिलेगी तनख्वाह – Sharabi Ban Gaye Anndata
सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह की बातें बना रहे हैं, कुछ लोग तो शराबियों को सरकार और उनके कर्मचारियों का अन्नदाता बता रहे हैं , क्योंकि शराब की बिक्री होने पर ही सरकार को टैक्स मिलेगा और तभी सरकार अपने कर्मचारियों को उनकी तनख्वाह देगी ,
इससे तो साफ़ लगता है की कोरोना काल हो या कोई साधारण काल शराबी ही सरकार को पाल रहे हैं उनके कर्मचारियों को पाल रहे हैं , यही इनके अन्नदाता हैं , इसीलिए शराबियों की लम्बी उम्र की सभी देशवासियों को दुआ मांगनी चाहिए जिससे यह ज्यादा से ज्यादा शराब पीते रहे और सरकार को कमाई होती रहे | क्योंकि शारबी हीअन्नदाता हैं (Sharabi Ban Gaye Anndata).
इन लोकप्रिय ख़बरों को भी पढ़ें :
- 4 मई से खुलेगा बाज़ार या होगा कोरोना का प्रसार
- लॉकडाउन में ई पास यहाँ से बनवाएं
- कोरोना वायरस को फैलने से कैसे रोकें? Corona Virus in Hindi
- जरुरतमंदों तक पहुंचें सहायता – कोरोना नेक सलाह
- मोहल्ला क्लिनिक सफल क्यों? दिल्ली
- ऑनलाइन बिजनिस कैसे बढाए ? पैसे कैसे कमायें?
- मोदी जी से कैसे संपर्क करें ? वीडियो
- मज़बूत सिस्टम से होगा देश का विकास
- अब रोज़गार बढाने में ध्यान | Happy New Year 2020
- IIM काशीपुर में उत्तराखंड का सबसे बड़ा स्टार्टअप मेला। मुख्यमंत्री रावत ने सिखाये प्रबंधन के गुण
- ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट की पूरी जानकारी