लॉकडाउन में कर्फ्यू के दौरान शराब की तस्करी करने वाले अभियुकतों को 2 पेटी और 8 बोतल अंग्रेजी शराब व होंडा अमेज गाड़ी नंबर UK07-AW-6210 के साथ गिरफ्तार किया गया ।
देहरादून : श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय* के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में जीवन रक्षक दवाइयों मेडिकल उपकरण वह मादक पदार्थों की तस्करी कालाबाजारी रोके जाने संबंधी अभियान के तहत आज कोतवाली नगर पुलिस द्वारा लॉकडाउन में कर्फ्यू के दौरान अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले वरुण राणा पुत्र विक्रम सिंह राणा निवासी अंबेडकर नगर तहसील रुड़की जनपद हरिद्वार उम्र 26 वर्ष दीपांशु कश्यप पुत्र विनोद कुमार कश्यप निवासी मतलबपुर सुनहरा रुड़की हरिद्वार उम्र 21 वर्ष को दौराने चैकिंग होंडा अमेज वाहन नंबर UK07-AW-6210, में अवैध 2 पेटी 8 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ केशव रोड कांवली रोड से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम, लॉक डाउन का उल्लंघन, आपदा प्रबंधन अधिनियम व महामारी एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
आज प्रातः उप निरीक्षक दीपक रावत थाना कोतवाली नगर चौकी लक्ष्मण चौक से ड्यूटी सब्जी मंडी बैरियर पॉइंट हेतु आ रहे थे कि तभी केशव रोड पर एक अमेज गाड़ी में खड़ी दिखाई दी। शक होने पर गाड़ी को चेक किया तो उसमें उपरोक्त दोनों व्यक्ति तथा शराब बरामद हुई। जिसके पश्चात उप निरीक्षक द्वारा चीता कर्मचारी गणों को मौके पर बुलाकर अभी दोनों को नियमानुसार कायदा गिरफ्तार किया गया
बरामद माल का विवरण
1- कुल 2 पेटी 8 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब
2- शराब परिवहन में प्रयुक्त कार संख्याUK07-AW-6210 होंडा अमेज
पुलिस टीम का विवरण
*1- उप निरीक्षक दीपक रावत थाना कोतवाली नगर देहरादून
2- कांस्टेबल 42 धनवीर थाना कोतवाली नगर देहरादून
2- कांस्टेबल 1559 आशीष नैनवाल थाना कोतवाली नगर देहरादून *