प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY in Hindi)

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधानमंत्री द्वारा बनाई गई एक ऐसी योजना है। जिसके अंतर्गत लोगों की असमय मृत्यु हो जाने पर भी उनके परिवार वालों को आर्थिक दिक्कतों का सामना ना करना पड़े इसके लिए इस योजना से जुड़कर इसमें पैसे जमा करने वाले व्यक्ति के परिवारी जनों को सरकार की ओर से 200000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। एवं वर्तमान समय में कोरोना से त्रस्त परिवेश में किसी के भी जीवन का कोई पता नहीं ऐसे में इस प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PM Jeevan Jyoti Bima Yojana) से जुड़ने में लोग रुचि ले रहे हैं। एवं आप भी इसका लाभ ले सकते हैं।इस योजना का प्रारंभ माननीय प्रधानमंत्री जी ने 9 मई वर्ष 2015 में की थी। आइए इसकी अन्य जानकारियां भी विस्तार से जानते हैं।

क्या है जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana)

यह एक ऐसी बीमा योजना है जिस का नवीनीकरण प्रत्येक वर्ष कराना आवश्यक है। तथा इसका लाभ आवेदक के देहांत के पश्चात उनके परिवार के उसी व्यक्ति को प्रदान किया जाता है। जिसका चयन आवेदक ने स्वयं कीया हो जिसे उन्होंने नामांकित किया हो।

यह भी देखें :

PMJJBY फुल फॉर्म (PMJJBY Full Form in Hindi)

दोस्तों कई बार हमें बड़े बड़े वाक्यों को बार बार बोलना पड़ता है | इसीलिए हम बड़े वाक्यों के प्रथम अक्षरों को लेकर एक शोर्ट फॉर्म या छोटा रूप बना लेते हैं | ऐसे ही इस प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का छोटा रूप बनाया गया है | जिसे PMJJBY कहते हैं | PMJJBY का मतलब या फुल फॉर्म होता है “Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana”

ऐसे ही इसे कभी कभी PMJBY भी बोला या लिखा जाता है | PMJBY का मतलब या फुल फॉर्म होता है “Pradhan Mantri Jeevan Bima Yojana” यानी कि “प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना” |

पीएमजेबीवाई लाभ लेने हेतु पात्रता (Pradhan Mantri Jeevan Bima Yojana Eligibility)

१. चूंकि इस योजना को भारत सरकार ने भारत के नागरिकों के लिए बनाया है। इसलिए इसका लाभ लेने वाला व्यक्ति भारत का ही निवासी होना चाहिए। उसे यहीं कि नागरिकता प्राप्त होनी चाहिए।

२. एवं इसके लिए आवेदन करने हेतु व्यक्ति की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तक की रखी गई है। एवं अधिकतम आयु 50 वर्ष तक के होने का निश्चय सरकार द्वारा किया गया है।

३. आवेदन कर्ता के पास अपना बैंक खाता होना अनिवार्य है।

४. इसके अतिरिक्त आवेदन करने के दौरान उन्हें ऑटो डिबेट (auto debate) के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने होंगे। जिससे कि उनका वार्षिक प्रीमियम (पैसा) उनके बैंक खाते में से काटी जा सके या निकाली जा सके।

५. तथा पहले से अपने अथवा अपने परिवार का जीवन बीमा करा चुके व्यक्ति पुनः इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते।

६. यदि आप प्रत्येक वर्ष प्रीमियम नहीं भरते हैं तो आपकी बीमा का पूनः नवीनीकरण नहीं किया जाएगा।

Pradhan Mantri Bima Yojana में लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया

इस बीमा योजना से जुड़ने के पश्चात इसमें आवेदन करता व्यक्ति को प्रत्येक वर्ष कुल 330 रुपए जमा करने होते हैं। जिसके लिए उन्हें किसी प्रकार की परेशानी से नहीं गुजरना पड़ता है। क्योंकि इस बीमा योजना के साथ उनके बैंक खाते को लिंक कर लिया जाता है। एवं प्रत्येक वर्ष उनके बैंक खाते में से यह राशि स्वतः ही काट ली जाती है। एवं उनके देहांत के पश्चात उनके द्वारा नामांकित किए गए। उनके परिवार के व्यक्ति को₹200000 रुपए प्रदान किये जाते हैं। एवं यदि यह बीमा 2020 एवं2021 में ली जाए। तो कोरोना से भी मृत्यु होने पर उनके परिवार के लोग इस बीमा राशि को प्राप्त करने के लिए दावा कर सकते हैं।

PMSBY आवेदन हेतु अनिवार्य दस्तावेज

१. सर्वप्रथम इसके आवेदन हेतु आवेदन कर्ता का आधार कार्ड होना आवश्यक है।

२. इसके अतिरिक्त उनकी पहचान पत्र भी होनी चाहिए।

३. इसके साथ ही उनका बैंक खाता भी होना आवश्यक है।

४. एवं उनकी पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता पड़ेगी।

५. साथ ही अपना मोबाइल नंबर भी देना होगा।

PMJJBY Scheme के आवेदन करने का तरीका

Jeevan Jyoti Bima Yojana आवेदन के दो तरीके हैं। ऑनलाइन तथा ऑफलाइन निम्न बिंदु पर इन दोनों को जानते हैं।

PMJJY ऑफलाइन आवेदन का तरीका (How to Apply Jeevan Jyoti Bima Yojana Offline)

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना [pradhan mantri jeevan jyoti bima yojana] के लिए किसी भी बैंक अथवा ऐसे कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते हैं। जहां ऐसी योजना के लिए कार्य किया जा रहा हो।

१. इसके लिए सभी दस्तावेजों को लेकर बैंक अथवा अन्य कार्यालय में जाना होता है।

२. फिर वहां से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा का फॉर्म लेना होता है।

३. इसके पश्चात फॉर्म को भर कर उसके साथ सभी दस्तावेजों को अटैच करने के बाद।

४. ऑटो डिबेट सहमति पत्र अर्थात( वह पत्र जिस पर आपके हस्ताक्षर होने से आपके बैंक खाते में से प्रीमियम की राशि स्वतः ही बीमा के लिए निकाली जा सके।) प्रदान किया जाएगा इस पर आपको हस्ताक्षर करने होंगे।

५. तत्पश्चात इन सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के बाद आपको अपना फॉर्म इन सभी दस्तावेजों के सहित जमा करना होगा। इस प्रकार आप इस योजना से जुड़ जाएंगे।

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का ऑनलाइन तरीका (Jyoti Bima Yojna Online Kaise Kare)

१. जीवन ज्योति बीमा योजना के ऑनलाइन आवेदन हेतु सर्वप्रथम आपको जन सुरक्षा की वैध वेबसाइट पर जाना होगा।

२. इसके पश्चात आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना पीडीएफ फॉर्म (PDF form) डाउनलोड कर लेना है।

३. फिर फॉर्म को सही व सटीक ढंग से भर लें।

४. एवं इसे सेव करने के बाद प्रिंट निकाल लें तथा इसे उसी बैंक में जमा कर दें। जहां आपका बैंक खाता खुलवा रखा है आपने।

५. इसके अतिरिक्त इस बात का भी ख्याल रखें की आपके बैंक खाते में उतनी राशि उपलब्ध हो जिससे बीमा के लिए पैसे कट सकें।

आवेदन कर्ता की मृत्यु के पश्चात बीमा की सहायता राशि प्राप्त करने हेतु दावा (claim) कैसे किया जाता है:-

१. बीमा के आवेदन कर्ता व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर उनके परिवारी जन अथवा नामांकित व्यक्ति को बैंक में जाकर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना दावा पत्र(claim form) तथा इस योजना से मुक्ति प्राप्ति पत्र या रसीद लेना होता है।

२. इसके पश्चात उन्हें इस पत्र तथा भरे हुए फॉर्म के साथ आवेदन करता व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र तथा चेक रद्द करने की तस्वीर भी जमा देनी होगी।

इस प्रकार आप आसानी से बीमा योजना की सहायता राशि पर दावा (claim) कर सकते हैं ।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना को बंद कैसे करें? (PMJJBY Close Application in Hindi)

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) को बंद करने के लिए आपको बेंक की सहायता लेनी होगी और निम्नलिखित कदम उठाने होंगे :

  1. बैंक शाखा में जाएं: सबसे पहले, आपको उस बैंक शाखा में जाना होगा जहां से आपने PMJJBY का बीमा कराया है।
  2. आवेदन पत्र भरें: बैंक में पहुंचकर, आपको PMJJBY योजना को बंद करने के लिए एक आवेदन पत्र भरना होगा। यह आवेदन पत्र बैंक द्वारा प्रदान किया जाएगा।
  3. सम्बंधित दस्तावेज़ जमा करें: आवेदन पत्र के साथ, आपको पहचान प्रमाण (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड) और बीमा पॉलिसी से संबंधित दस्तावेज़ भी जमा करने होंगे।
  4. बैंक के कर्मचारी से मार्गदर्शन लें: बैंक के कर्मचारी आपको आवश्यक सभी जानकारी और आगे की प्रक्रिया के बारे में मार्गदर्शन करेंगे। वे आपको बताएंगे कि क्या अतिरिक्त दस्तावेज़ या जानकारी की आवश्यकता है।
  5. फॉर्म की जांच और सबमिशन: आवेदन पत्र और दस्तावेज़ों की जांच करने के बाद, बैंक कर्मचारी आपके फॉर्म को स्वीकार करेंगे और आगे की प्रक्रिया शुरू करेंगे।
  6. प्रक्रिया पूर्ण होने का प्रतीक्षा करें: बैंक द्वारा आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद, आपके खाते से PMJJBY योजना को बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद आपको एक पुष्टि पत्र या मोबाइल पर संदेश मिलेगा।

ध्यान दें कि योजना को बंद करने की प्रक्रिया में कुछ समय लग सकता है, इसलिए बैंक द्वारा दी गई जानकारी का पालन करें और उनकी ओर से दी गई किसी भी अतिरिक्त जानकारी की प्रतीक्षा करें।

इस प्रक्रिया के दौरान, किसी भी संदेह या प्रश्न के लिए, आप बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।

उपयोगी लिंक

सरकारी योजनायेंहोम जॉब्सपैसे कमाने वाले एप
मोटिवेशनलफुल फॉर्मबैंक लोन
ऑनलाइन जॉब्सस्वास्थ्य टिप्सबिजनेस आईडिया
Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *