प्रधानमंत्री व्यवसाय योजना दिनांक 2 अक्टूबर वर्ष 1993 में ही प्रारंभ की गई थी। जिसको सफलता प्राप्त करता देख हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस “प्रधानमंत्री रोजगार योजना | PMRY Yojana” संशोधित कर देश में अगस्त मास में वर्ष 2016 में पुनःलागू कर दिया । यह एक कर्ज प्रदान करने की योजना है। जिससे शिक्षित व्यक्ति वर्तमान समय में शिक्षित होने के उपरांत भी युवाओं में बढ़ती कर्महीनता का ख्याल करके शिक्षित एवं शिक्षा में उच्च डिग्रियां प्राप्त युवाओं को भी इस Pradhan Mantri Rojgar Yojana से जोड़ने का प्रयत्न किया है।
प्रधानमंत्री रोजगार योजना क्या है (PM Rojgar Yojana)
देश में व्यवसाय अथवा रोजगार की कमी को देखकर। लोगों के आवश्यकता अनुसार और भी अन्य अन्य व्यवसाय को उत्पन्न करने के उद्देश्य से यह प्रधानमंत्री रोजगार योजना चलाई गई है। जिसके अंतर्गत लोगों को अपनी रूचि के अनुरूप व्यवसाय शुरू करने हेतु ऋण दिया जाता है।
PMRY full form in Hindi (PMRY Scheme)
यहाँ आपको बता दें कि Pradhan Mantri Rojgar Yojana को शोर्ट फॉर्म में PMRY बोला जाता है. इस प्रकार full form of p m r y होती है “Pradhan Mantri Rojgar Yojana”
Full Form of PMRY – Pradhan Mantri Rojgar Yojana
PMRY Loan Yojana का उद्देश्य (PM Loan Yojna Aim)
१.जैसा कि ऊपर हमने पढ़ा की नए-नए व्यवसायों को उत्पन्न करने के लक्ष्य को निर्धारित कर चलाई जा रही है यह योजना।
२. इससे नवयुवक शिक्षित नागरिकों में कर्म के प्रति उत्साह बढ़ेगी। एवं अपनी अपनी रुचि के अनुसार ही लोग अपना कर्म चुनेंगे। जिससे लोगों में कार्य हीनता बेरोजगारी की कमी आएगी।
३. इसका एक अन्य उद्देश्य यह भी है की बेरोजगारी कम होने से एवं स्वरोजगार के बढ़ने से देश सशक्त बनेगा। एवं इस देश के नागरिकों की आर्थिक दशा में भी काफी सुधार आएगी।
इस योजना की विशेषताएं क्या क्या है
१. इस योजना में स्थानांतरण की प्रक्रिया के पूर्ण होने के पश्चात ऋण चुकाने की समय सीमा को 3 से 7 वर्ष के अंतर्गत का निर्धारित किया गया है।
२. इस योजना के अंतर्गत किसी प्रकार के बड़े व्यवसाय, सेवा कर्म, आदि कर्मों के लिए 200000 से लेकर 500000 रुपए तक का ऋण प्रदान किया जाता है।
३. इस योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली ऋण राशि हर प्रकार के व्यवसाय हेतु प्रदान की जाती है। किंतु कृषि एवं कृषि संबंधित कार्य इसमें सम्मिलित होने के उपरांत भी कृषि संचालन के कार्य को इसके अंतर्गत नहीं रखा गया है।
४. यह योजना किसी भी व्यावसायिक कार्य हेतु 15 प्रतिशत की छूट प्रदान करती है। जोकि देखी जाए तो प्रत्येक व्यक्ति के लिए 12500 रुपए की रकम होती है। यह रकम देश के उत्तर पूर्वी भागों में अधिक है प्रायः₹15000 सुनिश्चित की गई है।
प्रधानमंत्री रोजगार लोन योजना आवेदन के लाभ (PMRY Loan Yojana Labh)
१. प्रथम लाभ तो इसका यह है कि इसमें 15% की छूट प्रदान की जाती है। एवं इसमें आपको अपनी ओर से केवल 5% ही अपनी ओर से लगाने पड़ते हैं।
२. इसका द्वितीय लाभ पैसों के अभाव में लोगों के पास तरीकों के होने के बावजूद वे अपना कारोबार प्रारंभ नहीं कर पाते। तो अब इस योजना से लोग ऋण लेकर अपना व्यवसाय आसानी से प्रारंभ कर सकते हैं।
३. एवं छोटे-मोटे व्यवसाय आदि कार्य हेतु प्राप्त किए गए 1 लाख रुपए तक के लिए आपको सुरक्षा के रूप में कोई वस्तु जमा देनी नहीं होती है।
४. इस योजना में नियम है कि प्राप्त की गई राशि के आधार पर 6-8 मास तक की छूट प्रदान की जाती है। एवं बिल्कुल निम्न ब्याज दर सहित लोन की राशि 3 से 7 वर्ष की अवधि में चुकाया जाना संभव है।
५. तथा इस योजना में स्त्रियों तथा पिछड़े अनुसूचित जनजातियों के लिए लगभग 22% एवं और भी बाकी के पिछड़े वर्गों के लोगों हेतु 27% का छूट सुनिश्चित किया गया है।
PMRY योजना के लिए पात्रता
१. सर्वप्रथम इसके आवेदनकर्ता भारत के स्थाई निवासी होने चाहिए।
२. इसके साथ ही उनकी आयु 18 से 35 वर्ष के अंतर्गत की होनी चाहिए।
३. तथा वे कम से कम कक्षा आठवीं तक शिक्षा प्राप्त होने चाहिए।
४. आवेदनकर्ता के द्वारा दिया गया निवास प्रमाण पत्र 3 वर्ष अथवा उससे अधिक स्थाई निवास होना चाहिए उनका।
५. एवं आवेदन कर्ता के परिवार की वार्षिक आई 40000 रुपए से लेकर 100000 रुपएके अंतर्गत की होनी चाहिए।
६. इसके अतिरिक्त आवेदन करने वाले व्यक्ति किसी भी वित्तीय संस्था द्वारा रुपयों की भुगतान के विषय में किसी प्रकार के चुक किए हुए व्यक्ति के रूप मेें परिचय प्राप्त ना हों। अर्थात इसी प्रकार के बैंक के घोटाले आदि से जुड़े ना हो
७. इस योजना के अंतर्गत ऋण प्राप्त करने वाले व्यक्ति को संबंधित व्यवसाय के लिए 10 दिनों तक का प्रशिक्षण (training) बिना किसी प्रकार के पैसे वसूली के प्रदान किया जाता है।
PMRY योजना के आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज
१. इस व्यवसाय योजना के लिए आवेदन करने हेतु आपके आधार कार्ड की आवश्यकता होती है।
२. आपके आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।
३. आप का पहचान पत्र चाहिए होगा।
४. जिस व्यवसाय को प्रारंभ करने के उद्देश्य से ऋण के लिए आवेदन कर रहे हैं। उस व्यवसाय का विवरण पत्र जमा करना होगा।
५. तथा आपका मोबाइल नंबर भी आवश्यक है।
६. एवं आपकी पासपोर्ट साइज फोटो की भी आवश्यकता पड़ेगी।
PMRY Loan Scheme आवेदन कैसे किया जाता है (PM Rojgar Yojana Online Registration)
इसके आवेदन के भी दो तरीके हैं ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आइए हम इन दोनों तरीकों को जानते हैं।
रोजगार योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (PMRY Loan Yojana Apply Online)
१. इस योजना के आवेदन हेतु सर्वप्रथम आपको पीएम रोजगार योजना की वैध वेबसाइट पर जाना होगा।
२. इसके पश्चात आपको होम पेज पर आपके समक्ष प्रधानमंत्री रोजगार आवेदन फॉर्म का लिंक आ जाएगा।
३. अब इस फॉर्म की लिंक को प्रेस करने पर युवा रोजगार फॉर्म खूलेगा।
४. अब अपने फॉर्म को भली-भांति पढ़कर भर लीजिए। तथा उपरोक्त बताए गए दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच कर दीजिए।
५. अब वहां आपको सबमिट बटन को प्रेस कर देना है। इस प्रकार आप प्रधानमंत्री रोजगार योजना का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
PM रोजगार योजना ऑफलाइन आवेदन का तरीका (PMRY Loan Yojana Apply Form)
१. इसके आवेदन हेतु किसी भी बैंक में उपरोक्त बताए गए दस्तावेजों सहित जाना होगा।
२. तथा वहां से पीएम रोजगार फॉर्म लेना होगा।
३. एवं उसे भरकर सभी दस्तावेजों के साथ अटैच कर जमा दे देना होता है।
४. फिर इसके सत्यापन के पश्चात आपके ऋण को पास कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें :
उपयोगी लिंक
सरकारी योजनायें | होम जॉब्स | पैसे कमाने वाले एप |
मोटिवेशनल | फुल फॉर्म | बैंक लोन |
ऑनलाइन जॉब्स | स्वास्थ्य टिप्स | बिजनेस आईडिया |
[…] प्रधानमंत्री रोजगार योजना […]
[…] प्रधानमंत्री रोजगार योजना की जानकारी… […]