SSPY-UP.gov.in Pension : SSPY उत्तर प्रदेश पेंशन योजना

नागरिकों की सुविधा के लिए सरकारें अपने -अपने सूझबूझ से अलग-अलग योजनाएं लागू करती रहती है। जिनमें से एक है उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश की जनता के लिए बनाई गई यूपी पेंशन योजना (UP Pension Scheme) | पेंशन की योजना भारत में काफी सहायता पूर्ण सिद्ध हो रही है। खासकर बुजुर्गों के लिए तो वृद्धा पेंशन की योजना एक सहारा का ही काम कर रही है मानो। यह असहाय हुए लोगों को जीवन निर्वाह हेतु एक सहीयोग राशि प्रदान करने की योजना होती है। UP Pension Yojana कई प्रकार के लोगों के लिए बनाई जाती है जैसे वृद्धा पेंशन– वृद्ध लोगों के लिए पेंशन की व्यवस्था तथा विधवा पेंशन-विधवा महिलाओं के लिए पेंशन की सुविधा आदि ऐसे कई पेंशन योजनाएं भारत के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग ढंग से लागू है। इसी सत्र में हम यूपी पेंशन योजना की बात करें तो यूपी पेंशन योजना उत्तर प्रदेश के राज्य सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा वर्ष 2019 में तीन प्रकार के पेंशनों की योजना को संयुक्त रूप से लागू किया एवं इसे यूपी पेंशन योजना का नाम दीया गया।और अब जानेंगे कि यह योजना क्या है,इसके उद्देश्य, लाभ प्रभाव ,विशेषताएं तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन का ढंग, लॉग इन करने का तरीका इत्यादि सभी महत्वपूर्ण बातें।

उत्तर प्रदेश पेंशन योजना क्या है (SSPY Full Form in Hindi)

सबसे पहले आपको बता दें कि SSPY की फुल फॉर्म होती है “Samajik Surkasha Pension Yojana“.

उत्तर प्रदेश पेंशन योजना तीन प्रकार से असहाय हुए लोगों को पेंशन प्रदान किए जाने की योजना है। 3 पेंशनों को संयुक्त रुप से चलाए जाने का ही नाम यूपी पेंशन योजना रखा गया है। वे तीनों पेंशन हैं-

  1. वृद्धावस्था पेंशन योजना उत्तर प्रदेश |  old age pension up
  2. यूपी विधवा पेंशन योजना | Vidhwa Pension UP तथा
  3. यूपी दिव्यांग पेंशन योजना।

इन तीनों प्रकार के व्यक्ति वर्ग को इस योजना के अंतर्गत पेंशन के रूप में कुछ सहयोग राशि प्रदान की जाती है। ‌‌
इस योजना का लाभ यूपी के ग्राम निवासी एवं शहर निवासी सभी वृद्धों ,दिव्यांगों तथा विधवा माताओं को प्राप्त होगा। इसके अंतर्गत राज्य के 86.95% जनता को तीन मास की एकत्र धन राशि प्रदान की की जा चुकी है। आइए इस योजना के विषय में अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करें।

1. यूपी वृद्धा पेंशन योजना (Bradha Pension Yojana UP)

यूपी के वृद्ध नागरिकों के लिए यह वहां के राज्य सरकार द्वारा लागू कि गयी योजना है। इसके अंतर्गत व्यक्ति जब 60वर्ष की आयु पूर्ण कर लेते हैं तब उन्हें सरकार की ओर से कुछ सहायता राशि लगभग ₹800 प्रति मास प्रदान किया जाता है। जो कि उन्हें उनकी उस असहाय अवस्था में भी आत्मनिर्भर बनाती है। तथा छोटी-छोटी आवश्यकताओं को पूरी कर सकते हैं।

2. यूपी विधवा पेंशन योजना (Bradha Pension Yojana UP)

जीन माताओं के पति का निधन हो गया है। एवं वे असहाय हो गई हैं ऐसी माताओं के छोटी- मोटी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए । उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए उन्हें विधवा पेंशन के तौर पर ₹500 प्रत्येक मास प्रदान किए जाते हैं।

3. यूपी दिव्यांग पेंशन योजना

जो अपने शारीरिक परेशानियों से कार्य करने में असमर्थ हैं। दिव्यांग हैं ऐसी शारीरिक रूप से असमर्थ लोगों के लिए यूपी सरकार यूपी पेंशन योजना चला रही है। इसके अंतर्गत दिव्यांग लोगों को भी ₹500 की सहयोग राशि प्रति मास प्रदान कि जाती है।

SSPY क्या है (SSPY.UP)

आपने इस योजना के बारे में पढ़ते समय SSPY शब्द जरुर सुना होगा | तो आपको बता दें कि SSPY का मतलब या Full form होता है “Samajik Suraksha Pension Yojana”  | SSPY को हिंदी में “सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना” कहा जाता है.

SSPY योजना का उद्देश्य बताएं (Aim of SSY Pension UP)

  • इस योजना का उद्देश्य है उत्तर प्रदेश के बुजुर्ग व्यक्तियों, दिव्यांग जनों, कुष्ठ जैसे भयंकर रोग से पीड़ित लोगों एवं विधवा हो चुकी स्त्रियों को जीवन निर्वाह में आर्थिक परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसलिए उन्हें पेंशन की व्यवस्था प्रदान करना।
  • एवं यह योजना भ्रष्टाचार से प्रभावित ना हो इसलिए सहायता राशि सीधे लाभार्थी व्यक्तियों के बैंक खाते में प्रदान कर दी जाती है।

यूपी पेंशन योजना का क्या लाभ है (UP Pension Yojana Ke Labh)

  • इस योजना के अंतर्गत कुष्ठ रोग से प्रभावित लोगों को 2500 रूपए प्रत्येक मास प्रदान किए जाते हैं।
  • एवं वृद्धजनों को 800रूपये प्रत्येक मास उनके बैंक खाते में पैंसन के रूप में प्रदान किये जाते हैं। पहले यह राशि ₹750 की थी बाद में इसे बढ़ाकर ₹800 प्रत्येक मास कर दिया गया।
  • विधवा माताओं और दिव्यांग लोगों को₹500 प्रत्येक मास पेंशन के रूप में प्रदान किए जाते हैं।

इस योजना से यही लाभ है कि इस प्रकार से असहाय हुए लोगों को दूसरों पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा। उन्हें इतनी राशि इस योजना से प्राप्त हो सकेगी जितने में वह अपनी कुछ आवश्यकताओं को तो पूर्ण कर सकें।

यूपी पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए पात्रता बताएं (SSPY UP Eligibility)

  • इसके लिए आवेदन करने हेतु सर्वप्रथम व्यक्ति का यूपी निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदनकर्ता गरीबी रेखा के अंतर्गत आने चाहिए। एवं गरीबी रेखा प्रमाण पत्र (BPL card) होना चाहिए।
  • इसके अतिरिक्त यदि आवेदन करता समाज के पिछड़े वर्ग के हो तब भी वे आवेदन कर सकते हैं।
  • लेकिन इस योजना का लाभ उन्हीं विकलांग लोगों को प्राप्त हो सकेगा जो किसी अस्पताल द्वारा 40% विकलांग सत्यापित किए जा चुके होंगे।

योजना के लिए आवेदन करने हेतु मुख्य दस्तावेज क्या-क्या हैं (Pension Scheme UP Documents)

यूपी पेंशन योजना के अंतर्गत वृद्धा पेंशन (vridha pension yojana) के आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित हैं-

  1. इसके लिए आपका आधार कार्ड अनिवार्य है।
  2. आवास प्रमाण पत्र चाहिए होगा।
  3. आयु प्रमाण पत्र की,
  4. जाति प्रमाण पत्र की,
  5. आपके पहचान पत्र की,
  6. आपके बैंक खाते के जेरोक्स की
  7. तथा आपके मोबाइल नंबर की आवश्यकता भी पड़ेगी।

विधवा पेंशन के लिए आवेदन करने हेतु विधवा माताओं को उपरोक्त बताए गए दस्तावेजों के अतिरिक्त एक और अन्य दस्तावेज की आवश्यकता होगी-

  • उनके पति के मृत्यु का प्रमाण पत्र।

दिव्यांग जनों को आवेदन करने हेतु वृद्धा पेंशन के लिए बताए गए दस्तावेजों के अतिरिक्त-

  • उन्हें अस्पताल द्वारा 40% का विकलांग होने का सत्यापन पत्र(verification certificate) की आवश्यकता पड़ेगी।

यूपी पेंशन योजना के लिए आवेदन करने का तरीका (UP Pension Yojana Online Form)

  • योजना से जुड़ने के लिए आवेदन करने हेतु सर्वप्रथम यूपी पेंशन योजना की वैध वेबसाइट(sspy-up. gov.in)पे जाइए।
  • इसके पश्चात आपके समक्ष होम पेज खुलकर आएगा जिसमें विभिन्न विकल्प दिखाई देंगे। इन विकल्पों में से आप उस विकल्प का चयन करें जिसके लिए आपको आवेदन करना हो। यदि आप वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो वृद्धा पेंशन के विकल्प का चयन करें।

तथा विधवा पेंशन योजना के आवेदन हेतु निराश्रित महिला के विकल्प का चयन करें।

एवं विकलांग पेंशन योजना के लिए विकलांग पेंशन के विकल्प को चुनें।

  • इसके पश्चात एक और नया पेज खुलेगा जिसमें अब आपको ‘ऑनलाइन आवेदन करें’के विकल्प को प्रेस कर लें। इसके पश्चात अब आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा।
  • अब इस फॉर्म में अच्छी तरह से पढ़कर सारी जानकारियों को भर ले एवं उपरोक्त बताए गए दस्तावेजों को अपलोड कर उसके साथ अटैच कर दें।
  • अब इसके पश्चात डिक्लेरेशन के विकल्प पर सही का चिन्ह लगाएं एवं सबमिट बटन को प्रेस कर दें। इस प्रकार से आप के आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण होगी एवं आप इस योजना से जुड़ जाएंगे।

यूपी पेंशन योजना के लिए लॉगिन कैसे करें

  • यूपी पेंशन योजना लॉगइन करने के लिए योजना की ‘इंटरमीडिएट ‘वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होम पेज खुलेगा जिसमें से आप विधवा पेंशन के लिए लॉग इन करने हेतु निराश्रित महिला के लिंक को प्रेस कर लें।

तथा वृद्धा पेंशन के लिए लॉग इन करने हेतु वृद्धा पेंशन के लिंक को प्रेस करें।

एवं दिव्यांग पेंशन के लिए लॉग इन करने हेतु दिव्यांग पेंशन के लिंक को प्रेस करें।

  • एवं अब विधवा पेंशन के लिए लॉग इन करने हेतु ‘जिला पर्यवेक्षक अधिकारी’ के लिंक प्रेस करें।

वृद्धा पेंशन के लिए लॉग इन करने हेतु’जिला समाज कल्याण अधिकारी’के लिंक को प्रेस कर लें।

एवं दिव्यांग पेंशन के लिए लॉग इन करने हेतु’जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी’ के लिंक को प्रेस करें।

  • इसके पश्चात एक नया पेज खुलेगा इसमें अपने प्रकार एवं जनपद दर्ज करें।
  • इसके पश्चात अपना पासवर्ड एवं वेरिफिकेशन कोड दर्ज करें।
  • लॉगइन बटन को प्रेस कर दें इस प्रकार आप इस योजना के लिए लॉगिन कर सकते हैं।

योजना से जुड़े और भी अधिक जानकारियां प्राप्त करने के लिए यूपी पेंशन योजना टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री पेंशन योजना उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण लिंक (SSPY Quick Link)

उत्तर प्रदेश पेंशन योजना वेबसाइट – sspy-up.gov.in –यहाँ देखें,
वृद्धावस्था पेंशन योजना आवेदन – bradha pensionयहाँ देखें
निराश्रित महिला पेंशन योजना आवेदन-यहाँ देखें
दिव्यांग पेंशन योजना आवेदन-यहाँ देखें
यूपी पेंशन योजना टोल फ्री नंबर-18004190001

SSPY Gov इन पेंशन लिस्ट (SSPY Gov in Pension List)

अगर आपने इस योजना के लिए आवेदन कर दिया है और अपने आवेदन की स्थिति जांचना चाहते हैं तो नीचे दिए गये लिंक पर चेक करें :

वृद्धावस्था पेंशन योजना स्थिति – old age pension upयहाँ देखें,
निराश्रित महिला पेंशन स्थितियहाँ देखें,
दिव्यांग पेंशन योजना स्थितियहाँ देखें,

यह भी पढ़ें :

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *