Search Results for pacl

PACL रिफंड कब मिलेगा, SEBI ने ज़ारी किया नोटिफिकेशन (SEBI PACL Refund News)

SEBI PACL Refund

कब होगा पैसा रिफंड  SEBI PACL Refund ? PACL इंडिया लिमिटेड कम्पनी में पैसा लगाने वाले लोग बेसब्री से रिफंड का इंतज़ार कर रहे हैं l उनक लिए एक खुशखबरी आई है l SEBI ने एक नोटिफिकेशन ज़ारी करकर कहा है की रिफंड की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है l सेबी ने बताया है की अभी 5000 रुपये तक के निवेश करने वाले निवेशकों के दस्तावेजों की स्क्रूटिनी चल रही है और जांच पूरी होने के बाद निवेशकों को पैसा रिफंड कर दिया जायगा l सेबी द्वारा ज़ारी स्टेटमेंट की पूरी जानकारी उनकी वेबसाइट पर देखी जा सकती है l यहाँ आपको जानकारी मिल जायगी कि PACL में ग्राहकों का पैसा मिलने की क्या प्रक्रिया चल रही है. क्या है मामला SEBI और PACL का मामला ? आपको बता दें की इसी साल फरवरी 2019 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सेबी ने PACL में पैसा लगाने वाले निवेशकों को उनका पैसा वापस करवाने के लिए एक कमिटी का गठन किया था l जिसके अध्यक्ष रिटायर्ड जस्टिस आर एम लोढा थे l इस कमिटी द्वारा निवेशकों से पैसा रिफंड के लिए ऑनलाइन आवेदन करवाए थे l जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई थी l इतना समय बीत जाने के बाद भी किसी निवेशक का पैसा नहीं लौटाया गया l लेकिन अभी सेबी द्वारा जारी स्टेटमेंट से लोगों को थोड़ी रहत महसूस हो सकती है l कौनसे निवेशकों को मिलेगा पैसा (PACL Ka Paisa Kab Milega) सेबी द्वारा ज़ारी किये गए नोटिस में कहा गया है की पैसा रिफंड…

और पढ़ें PACL रिफंड कब मिलेगा, SEBI ने ज़ारी किया नोटिफिकेशन (SEBI PACL Refund News)

क्या पर्ल्स ग्रुप निवेशकों को मूलधन के साथ ब्याज भी मिलेगा? PACL Refund News

चिटफंड पीएसीएल या पर्ल्स ग्रुप  के करीब छह करोड़ निवेशकों को उनका पैसा वापस करने की प्रक्रिया सेबी (SEBI) द्वारा शुरू किए जाने के साथ ही निवेशकों के मन में कई तरह के सवाल है. जैसे क्या उनका पैसा ब्याज सहित वापस किया जाएगा और मूलधन की गणना किस तरह होगी. सेबी ने बताया है कि फिलहाल निवेशकों को सिर्फ उनका मूल धन ही वापस किया जाएगा. पीएसीएल ने जिस भारी भरकम रिटर्न का वादा किया था, उसे देना संभव नहीं है. मूल धन से आशय है कि जो रकम अभी तक आपने पीएसीएल को जमा की है. मूलधन क्या है? सेबी के मुताबिक पीएसीएल की स्कीम के दौरान पीएसीएल को किए गए सभी भुगतान को मूलधन में जोड़ा जाएगा. चाहें आपने भुगतान किश्तों में किया हो या एकमुश्त. जैसे अगर किसी व्यक्ति ने 2 साल तक प्रतिमाह 2000 रुपये जमा किया है तो उसका मूलधन 48000 रुपये हुआ. कितना मिलेगा ब्याज? सेबी के मुताबिक रिफंड की इस प्रक्रिया में कोई ब्याज नहीं दिया जाएगा. सेबी इस समय पीएसीएल की प्रॉपर्टी की नीमाली कर रहा है. इस नीलामी से मिली धनराशि से निवेशकों को उनका पैसा लौटाया जाएगा. फिलहाल सेबी की प्राथमिकता है कि सभी को कम से कम उनका मूलधन वापस कर दिया जाए. PACL Refund News PACL रिफंड कब मिलेगा? SEBI ने ज़ारी किया नोटिफिकेशन – SEBI PACL Refund PACL की संपत्ति बेच रही है SEBI PACL Refund Latest News – PACL रिफंड की ताज़ा खबरे

और पढ़ें क्या पर्ल्स ग्रुप निवेशकों को मूलधन के साथ ब्याज भी मिलेगा? PACL Refund News