अगर आपका खाता किसी बैंक में है तो आप बैंक से लेनदेन जरुर करते होंगे | बैंक से लेनदेन का सबसे पुराना और विश्वसनीय तरीका चेक द्वारा होता है | आप में से बहुत सारे लोगों के पास बैंक की चेक बुक भी होगी | लेकिन कई बार हमसे चेक बुक या चेक बुक में से कोई एक चेक कहीं खो जाता है | ऐसे में उस चेक का गलत उपयोग होने की सम्भावना रहती है | कई लोगों को नहीं पता कि चेक खो जाने पर क्या करें. इसीलिए आपको जानकारी होनी चाहिए कि चेक गुम होने पर क्या करे. सबसे पहले आपको बता दें कि उस चेक बुक को या उस चेक को कैंसिल करवाना होता है | और उसके लिए बैंक में एक पत्र लिखना होता है | आज हम आपको बताने जा रहे हैं की आप चेक खो जाने पर पत्र कैसे लिखें (Application for Lost Cheque Book) या चेक बुक खो जाने पर पत्र कैसे लिखें |
चेक बुक खो जाने पर पत्र कैसे लिखें (Checkbook Application Letter in Hindi)
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टैट बैंक ऑफ़ इण्डिया,
बाजपुर, उत्तराखंड
दिनांक : 09-12-2021
विषय – ब्लेंक चेक खो जाने के सम्बन्ध में । (Checkbook kho jane par application in Hindi)
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं राम कुमार, पुत्र श्री शिव कुमार, निवासी प्रकाश सिटी, बाजपुर रोड, काशीपुर, जिला-उधम सिंह नगर, उत्तराखंड, आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ| जिसमें मेरे बैंक की खाता संख्या 9715777xxx है। मेरे बैंक खाते का एक ब्लेंक चेक (हस्ताक्षर किया हुआ) गिर गया है | इस ब्लेंक चेक का नंबर 715xxx था |
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मेरे इस नंबर के चेक को निष्क्रिय करने कि कृपा करें । जिससे इस चेक का कोई दुरपयोग ना कर सके | जिसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
भवदीय
नाम : राम कुमार, पुत्र श्री शिव कुमार
खाता संख्या : 9715777xxx
मोबाईल : 9837715xx
हस्ताक्षर : ____________
Check Book Ke Liye Application in Hindi Word File (Checkbook Application in Hindi)
अगर आप अपने लिए चेक खो जाने या बैंक चेक बुक खो जाने के सम्बन्ध में बैंक को लैटर लिखना (checkbook kho jane par application) चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए वर्ड या पीडीऍफ़ फोर्मेट को डाउनलोड कर लीजये और इसमें अपना नाम, बैंक का नाम आदि जानकारी बदल लीजिये | इससे आपका लैटर आसानी से बिना समय ख़राब किये तैयार हो जायगा |
यह भी पढ़ें –