Bharat Atta Where to Buy : केंद्र सरकार ने भारत आता योजना के तहत आम नागरिकों को कम रुपए में आता देने के लिए केंद्रीय भंडार
NAFED, और NCCF के सभी भौतिक और मोबाइल आउटलेट्स पर Bharat Aata उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके बाद इस आटे को दूसरे सरकारी आउटलेट पर वितरण किया जाएगा। पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए आई जानते हैं-
भारत आटा कहां से खरीदें (Bharat Atta Online)
केंद्र सरकार ने ओपन सेल्स मार्केट स्कीम के अंतर्गत (OMSS-D) के तहत गेहूं के 2.5 लाख मीट्रिक टन (LMT) को ₹21.50 प्रति किलोग्राम की दर खरीदा गया है उसके बाद इसे केंद्रीय भंडार NCCF, और NAFED सहित अर्ध-सरकारी और सहकारी संगठनों आवंटित कर दिया जाएगा।
उसके बाद इसे एक भारत आटा ब्रांड के रूप में कंपनी का निर्माण किया जाएगा और उसे प्रोडक्ट को सभी प्रकार के सरकारी संस्थानों में बेचा जाएगा। जिसकी अधिकतम मूल्य ₹27 50 पैसे प्रति किलो निर्धारित की गई हैं।
भारत आटा खरीदने की पात्रता (Bharat Brand Atta Elegibility)
सरकार के इस योजना का लाभ सभी नागरिक को उठा पाएंगे प्रत्येक परिवार से केवल एक ही व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा पाएगा इसके लिए आपको सबसे पहले नजदीकी NAFED स्टोर्स या NCCF स्टोर्स जाना होगा और वहां पर जाकर आपको AATa खरीदना होगा।