डोकलाम में चीन के साथ जारी तनाव के मामले में जापान ने भारत को समर्थन दिया है। जापान ने कहा है कि विवादित क्षेत्र में पूर्व की स्थिति (status quo) को बदलने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए। बता दें कि सिक्किम-तिब्बत-भूटान ट्राइजंक्शन इलाके में स्थित डोकलाम में चीन ने सड़क निर्माण की कोशिश की थी। यह क्षेत्र भूटान का है, जिसके बाद भारतीय सेना ने सामरिक नजरिए से बेहद अहम इस इलाके में पीएलए को सड़क बनाने से रोक दिया था। इसके बाद करीब दो महीने से भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने डटी हुई हैं।