रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया डॉक्टर

काशीपुर, राजकीय अस्पताल में कार्यरत चिकित्सा  अधीक्षक डॉ बीसी जोशी को
रिश्वत लेते विजिलेंस की टीम ने रंगों हाथों पकड़ लिया।  ठाकुरद्वारा निवासी
एक पूर्व प्रधान की शिकायत पर  विजिलेंस की टीम ने यह कार्यवाही की ,
प्रधान ने शिकायत  थी की  डॉ अपने निवास पर ही मरीजो को चिकित्सीय सेवाएँ
दे रहे हैं और भारी  रकम वसूल रहे हैं।  विजिलेंस टीम के प्रभारी उत्तम
सिंह जिमिवाल ने आज सुबह शिकायतकर्ता के साथ अस्पताल पहुंचकर डॉ बीसी जोशी
को रिश्वत लेते रंगे  हाथो पकड़ लिया।   डॉ जोशी के घर  जांच होने पर नगद
धनराशी, जेवरात और पासबुकें भी जब्त की गई।  इस अभियान में कुमाऊं पुलिस
अधीक्षक पंकज भट्ट, निरीक्षक डी आर आर्या, कोंस्तेबल इसरार नबी, अब्दुल
माजिद आदि शामिल हुए,

इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Prompt Copied! Select Tool:

🌐 Web 🤖 ChatGPT 📱 App
🌐 Web 🧠 GROK AI 📱 App
🌐 Web ✨ Gemini 📱 App
🌐 Web 🎨 Midjourney 📱 App
🌐 Web 🎥 Pixverse 📱 App
🌐 Web ❓ Perplexity 📱 App
🌐 Web 🟢 Copilot 📱 App
🌐 Web 🔵 Meta AI 📱 App