आधार कार्ड हो या अन्य सामान्य डाक से जाने वाले पत्र, या पंजीकृत न्यूज़ पेपर, अपने स्थान पर न पहुँचने पर पोस्ट ऑफिस वालों की जवाबदेही तय होनी चाहिए, आजकल आधार कार्ड का कार्य चल रहा है और सरकार द्वारा आधार कार्ड घर तक पहुचाने की जिम्मेदारी तय की गई है, लेकिन लोग इधर उधर भटक रहे हैं, उनका आधार कार्ड आज तक नहीं आया, पोस्ट ऑफिस वाले अपनी जिम्मेदारी से भागते नजर आ रहे हैं, इसी प्रकार हमारे शहर में पंजीकृत न्यूज़ पेपर कई स्थानों पर भेजा जाता है लेकिन 1 हफ्ता बीत जाने पर भी वह अपने गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंचा है , अब इसकी जिम्मेदारी किसकी है, अगर ऐसा ही डाकघरों को चलाया जा रहा है तो इसका कोई फायदा नहीं, फ्री की तनख्वाह दी जा रही है और जनता के पैसो की बन्दर बाट हो रही है , इसे जल्द से जल्द रोकना होगा .
इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in