महंगाई पर काबू पाने का मंत्र ! किसानों की आत्महत्या रोकने का मंत्र !

आज देश की दो सबसे बड़ी समस्याएँ हैं महंगाई और दूसरी किसानो द्वारा आत्महत्या .  इन दोनों विकराल समस्या का हल अभी तक कोई पार्टी या संगठन नहीं निकाल सका .  लेकिन इसका एक हल तो हो ही सकता है और धरातल पर भी उतारा जा सकता हैं  और वो है जनसँख्या  कंट्रोल, क्योंकि  दुनिया के कई देशो में हम इसका उदाहरण देख सकते हैं,  हामारे पडोसी देश चीन ने जनसँख्या नियंत्रण करके अपनी अर्थव्यवस्था को कहाँ से कहाँ पहुंचा दिया, दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में केवल 35 करोड़ जनसँख्या है, ऐसे ही अनेक देश है जहाँ लोग जागरूक है और जनसँख्या नियंत्रण कर अपने परिवार के साथ साथ देश के विकास में भी योगदान दे रहे हैं,
हमारे देश में जनसँख्या  नियंत्रण का ऐसा कोई कानून ना  बनाया जाए जो किसी  इंसान या धर्म को अघात करता हो लेकिन हम एक  ऐसा कानून बना सकते हैं की 2 से ज्यादा बच्चे करने वाले लोगो पर टैक्स लगाया जाए और सरकारी सहायता न दी जाए, जो भी व्यक्ति जितने ज्यादा बच्चों की परवरिश अच्छी तरह कर सकता है वह उतने बच्चे पैदा कर सकता है, ऐसा करने से हमारे देश की बहुत सी समस्याएँ अपने आप हल हो जायंगी और हम विश्वशक्ति बन सकते हैं।

इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *