उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में काशीपुर का चैती मेला (Chaiti Ka Mela Kashipur ) एक ऐतिहासिक मेला है l जोकि कई वर्षों से चैत्र मास में नवरात्रों में लगाया जाता है l काशीपुर का यह एक धार्मिक एवं पौराणिक ऐतिहासिक स्थान है। काशीपुर में कुँडेश्वरी रोड पर स्थित यह स्थान महाभारत से भी सम्बन्धित रहा है l यहाँ बालासुन्दरी देवी जी का मन्दिर भी हैl जो इक्यावन शक्तिपीठों में से एक है। मेले के अवसर पर बहुत दूर-दूर से श्रद्धालु यहाँ देवी के दर्शन के लिए आते हैंl माँ बालासुन्दरी के इस मन्दिर में भी नवरात्रि में अष्टमी, नवमी व दशमी के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का समुह ही उमड़ता है।
चैती मेला कब है | Chaiti Mela 2024 | Chaiti Mela Kab Hai 2024
चैती मेला इस वर्ष 09 अ[रील 2024 से आरंभ हो रहा है. इसी दिन से हिन्दू नव वर्ष विक्रम संवत 2081 और नवरात्रों कि भी शुरुवात हो चुकी है. चैती का मेला मोटेश्वर महादेव मंदिर के पास लगाया जाता है. जिसे हम चैती मैदान के नाम से भी जानते हैं.
इस बार चैती मेले का ठेका करोडो रुपये का गया है. जो पिछले वर्ष से बहुत महंगा बताया जा रहा है.
व्यापरिक द्रष्टि से मेले का महत्व (Imporatance of Chaiti Mela)
नवरात्रि के अवसर पर यहाँ तरह-तरह की दुकानें भी मेले में लगती हैंl इस मेले में घोड़ों का व्यापार बड़ी मात्रा में किया जाता रहा है, इसके साथ यहाँ सिलबट्टे का भी करोबार होताहैन, तरह तरह की खान पान की दुकाने भी लगे जाती है जिंसमे हलुआ परांठा, दिल्ली चाट आदि बहुत मशहूर हैं. काशीपुर चैती मेले में झूलों का आकर्षण भी बहुत अधिक होता है,
मेले की व्यवस्था
पहले मेले की व्यवस्था पांडा परिवार द्वारा की जाती थी लेकिन 2019 से इसकी व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जा रही है, जो की पहले से बहुत बेहतर बताई जा रही है, इस बार दुकानों को व्यवस्थित तरिओं से लगाया गया है, खाने पीने की दुकाने अलग, झूलों की अलग, तथा अन्य दुकानों को अलग जगह दी गई है, सड़कों के दोनों और टाइल्स भी लगे गई है, गड्डों को भी भरा गया है , इस व्यवस्था को लोगों द्वारा आहूत सराहा जा रहा है, न्यूज़ वन नेशन भी उपजिला अधिकारी हिमाशु खुराना जी का बहुत बहुत अभिवादन करता हैं l जिन्होंने काशीपुर चैती मेले में बहुत अच्छी व्यवस्था करवाई l
चैती मेले की कुछ झलकियाँ न्यूज़ वन नेशन के कैमरे से देखें – वीडियो – Chaiti Mela Kashipur Video