मोहल्ला क्लिनिक सफल क्यों? दिल्ली चुनाव 2020 | Delhi Clinic Near Me [Mohalla Clinic]

दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक सफल क्यों ?  Delhi Clinic Near Me

दिल्ली विधान सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की रिकॉर्ड जीत आप सभी ने देखी | इस जीत में आम आदमी पार्टी द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का भी योगदान रहा है | दिल्ली के लोगों ने सरकारी स्कूलों का नया रूप देखा, अपने मोहल्ले में सरकारी क्लिनिक का लाभ लिया, मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी का भी बहुत लोगों ने फायदा उठाया | महिलाओं की फ्री यात्रा ने भी पार्टी की रिकॉर्ड जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया |

बहुत सारी सेवाओं को फ्री करने पर विपक्षी दल आम आदमी पार्टी पर आरोप लगा रहे हैं | और दिल्ली के लोगों को लालची बता रहे हैं | लेकिन “आप” का कहना है की दिल्ली की जनता से लिया गया पैसा उन्हें लौटाया जा रहा है, इसमें कोई बुराई नहीं है |

हमारा संविधान भी सभी को समानता का अधिकार देता है | अच्छी और फ्री शिक्षा हिन्दुस्तान के हर बच्चे का अधिकार है | अच्छी और सुलभ स्वास्थ्य सेवा भी देश में रहने वाले हर इंसान का अधिकार है |

मूलभूत चीजें जैसे बिजली, पानी, स्वास्थ्य वर्धक भोजन, कपडे, घर भी हर इंसान को मिलना ही  चाहिए | इसके बाद रोज़गार का अधिकार भी मिलना चाहिए |

मोहल्ला क्लिनिक सफल क्यों?  दिल्ली चुनाव 2020 | Delhi Clinic Near Me [Mohalla Clinic]

दिल्ली में मोहल्ला क्लिनिक वहां की जनता को बहुत पसंद आ रहा है | क्योंकि अब उनको अपनी छोटी बड़ी बिमारी के लिए प्राइवेट अस्पतालों में नहीं जाना पड़ता | जहाँ सिर्फ देखने के 200 से 500 रुपये पहले ही ले लिए जाते हैं | चाहे मरीज़ ठीक हो या नहीं | और दवाई भी अलग से खरीदनी पड़ती है |

लेकिन मोहल्ला क्लिनिक में इन छोटे-बड़े इलाज़ के लिए ना दिखाने (चेकअप) के पैसे देने होते हैं और ना ही दवाई के | और आम आदमी के हमेशा इस सेवा का लाभ मिलता है | जब दिल्ली के लोग इन्टरनेट पर सर्च करते हैं “Delhi Clinic Near Me” तो उन्हें मोहल्ला क्लिनिक की जानकारी आसानी सेमिल जाती है |

देश के अन्य राज्यों में भी मौसम बदलने पर सर्दी, खांसी, जुकाम या वायरल फीवर के कारण प्राइवेट अस्पतालों में लाईने लग जाती हैं | सरकारी अस्पातलों में डॉक्टर ना होने के कारण और मरीजों की देखभाल ना होने के कारण उन्हें निजी अस्पताल में ही जाना पड़ता है |  और महंगा इलाज करवाने के लिए मजबूर होना पड़ता है |

इसीलिए आम आदमी पार्टी की इस बड़ी जीत के लिए मोहल्ला क्लिनिक का अहम् रोल है | अगर यह मोडल देश के दूसरे राज्यों में भी आ जाये तो सभी गरीब और आम आदमी को अच्छा इलाज मिल सकेगा | दवाई पर भी खर्च नहीं करना पड़ेगा | और जब आम आदमी का स्वास्थ्य अच्छा होगा तो वह सभी काम मेहनत से मन लगाकर कर सकेगा | देश के विकास में अपना योगदान दे सकेगा |

राजनैतिक पार्टियों को अच्छा स्वास्थ्य देना होगा

देश के सभी राजनैतिक पार्टियों को आगे बढ़ना है तो मोहल्ला क्लिनिक से भी अच्छी सेवा के बारे में सोचना होगा और देश के हर इंसान को सुलभ स्वास्थ्य सेवा देने के अधिकार को ज़मीन पर उतारना होगा |

Delhi Clinic Near Me

हमें उम्मीद है की आपको हमारी जानकारी ‘मोहल्ला क्लिनिक सफल क्यों’ जरुर पसंद आई होगी | हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की सभी को अच्छी और काम की जानकारी प्रदान करते रहें | जिससे सबका फायदा हो |

यदि आपके मन में इस ख़बर को लेकर कोई भी संदेह हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार की जरुरत है तो हमसे संपर्क कर सकते हैं |

यदि आपको हमारी ख़बर ‘मोहल्ला क्लिनिक सफल क्यों Delhi Clinic Near Me’ पसंद आया तो कृपया इस पोस्ट को सोशल मीडिया जैसे कि Facebook, व्हाट्सएप,  Twitter आदि पर शेयर जरुर  कीजिये |

जय हिन्द – वन्दे मातरम

इन लोकप्रिय ख़बरों को भी पढ़ें :

उपयोगी लिंक

सरकारी योजनायेंहोम जॉब्सपैसे कमाने वाले एप
मोटिवेशनलफुल फॉर्मबैंक लोन
ऑनलाइन जॉब्सस्वास्थ्य टिप्सबिजनेस आईडिया
Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *