देशप्रेमी लोगों ने शुरू किया दान देना –
पूरी दुनियाँ में कोरोना वायरस की महामारी ने विकराल रूप ले लिया है | भारत में भी इसके मरीजों की संख्या बढती जा रही है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से सहयोग की अपील की है | जिससे देशप्रेमी लोगों ने दान देना शुरू कर दिया है|
लेकिन दिया जाने वाला सहयोग जरुरत मंदों तक पहुंचना बहुत जरुरी है | क्योंकि अगर दिया जाने वाला राशन ऐसी जगह पहुँच जाएँ जहाँ इसकी जरुरत ना हो और वहां तक ना पहुंचे जहाँ इसकी सख्त जरुरत हो तो यह भी नाइंसाफी होगी | इसीलिए दान का सही उपयोग होना बहुत जरुरी है |
जरुरतमंदों की लिस्ट जरुरी
न्यूज़ वन नेशन इसके लिए सरकार, प्रशासन और सहयोगियों को एक नेक सलाह देना चाहता है | अगर प्रशासन यह पता लगा ले की कौन कौसे लोगों को इसकी जरुरत है और उनकी एक लिस्ट बनाई जाए तो इसका हल निकल सकता है | जब यह लिस्ट बन जायगी तो दान देने वालों को भी यह लिस्ट दी जाए | और जिन लोगों तक राशन पहुँच चूका है उसकी भी एक लिस्ट बनाई जाए और इसकी जानकारी भी सभी को दी जाए |
ऐसा करने से सबको पता चल जायगा की किसको रसघन मिल गया है और किसको अभी इसकी जरुरत है | इन सभी जरुरत मंदों के मोबाइल नंबर भी अगर मिल जाए तो और भी अच्छा हो सकता है | दान देने वाले उनको फोन करके भी पता कर पायंगे की उनका राशन और चाहिए या नहीं |
कोरोना महामारी से लड़ना हम सभी का कर्तव्य है | हमें सरकार और प्रशासन का पूरा सहयोग करना चाहिए | जिससे वह संक्रमित लोगों पर अच्छी ध्यान लगाकर इलाज़ कर सकें |
ऑनलाइन सहायता कैसे करें ? How to donate money online ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से अपील की है कि छोटा दान भी बहुत महत्व रखता है | इसीलिए लोगों को दान करने के कई तरह के विकल्प उपलब्ध करवाएं हैं | आप नेत्बंकिंग द्वारा, मोबाइल वॉलेट द्वारा, भीम एप, Paytm आदि द्वारा पीएम केयर फण्ड में ऑनलाइन दान कर सकते हैं |
Citizens and organisations can go to the website pmindia.gov.in and donate to PM CARES Fund using following details:
- Name of the Account : PM CARES
- Account Number : 2121PM20202
- IFSC Code : SBIN0000691
- SWIFT Code : SBININBB104
- Name of Bank & Branch : State Bank of India, New Delhi Main Branch
- UPI ID : pmcares@sbi
Following modes of payments are available on the website pmindia.gov.in –
Debit Cards and Credit Cards
Internet Banking
UPI (BHIM, PhonePe, Amazon Pay, Google Pay, PayTM, Mobikwik, etc.)
RTGS/NEFT
Donations to this fund will be exempted from income tax under section 80(G).
यदि आपके मन में इस ख़बर को लेकर कोई भी संदेह हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार की जरुरत है तो हमसे संपर्क कर सकते हैं |
यदि आपको हमारी सलाह पसंद आई हो तो कृपया इस पोस्ट को सोशल मीडिया जैसे कि Facebook, व्हाट्सएप, Twitter आदि पर शेयर जरुर कीजिये |
जय हिन्द – वन्दे मातरम
इन लोकप्रिय ख़बरों को भी पढ़ें :
- लॉकडाउन में ई पास यहाँ से बनवाएं | Lockdown E pass Kahan Banwayen
- कोरोना वायरस को फैलने से कैसे रोकें? Crona Virus in Hindi
- मोहल्ला क्लिनिक सफल क्यों? दिल्ली
- ऑनलाइन बिजनिस कैसे बढाए ? पैसे कैसे कमायें?
- मोदी जी से कैसे संपर्क करें ? वीडियो
- मज़बूत सिस्टम से होगा देश का विकास
- अब रोज़गार बढाने में ध्यान | Happy New Year 2020
- IIM काशीपुर में उत्तराखंड का सबसे बड़ा स्टार्टअप मेला। मुख्यमंत्री रावत ने सिखाये प्रबंधन के गुण
- ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट की पूरी जानकारी