रोज़ बढ़ रहे हजारों कोरोना पोजिटिव !
लोकडाउन 4 में सरकार ने देशवासियों को बहुत रहत दी है , लकिन कोरोना के पोजिव केसों की संख्या लगातार बढती जा रही है , हर रोज 5 हजार के अस पास केस बढ़ रहे हैं, अगर ऐसे ही संख्या बढती रही तो इलाज के लिए खोले गए सेंटरों और डॉक्टरों की भारी कमी हो जायगी , और लोग बिना इलाज और जांच के मारे जायंगे ,
दूसरी ओर मजदूरों पर राजनीति ज़ारी है, हर पार्टी अपने को मजदूरों का हितेषी बता रही है लेकिन मज्दुओं की घर वापसी का कोई सटीक रोड माप दिखाई नहीं दे रहा है , और जो मजदुर अपने घर पहुँच भी रहे हैं वहां कोरोना संक्रमण के मेल बढ़ते ही जा रहे हैं , और यह छोटे शहरों और गांवों तक पहुँच रहे हैं जो की बहुत ही भयावह हो सकता है,
विडियो –
कैसे रोका जाये संक्रमण? How to Stop Coronavirus
अब सवाल यह उठता है की कोरोना की बढती संख्या को कैसे रोका जाये, मजदूरों को उनके घर तक कैसे पहुँचाया जाए,
इसके लिए सबसे पहले सभी राज्य सरकारों को घर लौटने वाले मजदूरों की कन्फर्म संख्या पता करनी होगी, और जिस राज्य में वह जाना चाहते हैं वहां की सरकार से बात करनी होगी , सभी मजदूरों की जांच कराने का इंतजाम सुनिषित करना होगा , और फिर उन्हें उनके घर तक बिना किसी परेशानी के पहुचना होगा ,
अगर ऐसा प्लान नहीं किया गया तो आने वाले दिन सरकार के साथ साथ देश की जनता पर भी भारी पड़ सकते हैं , क्योंकि इतने अधिकी कोरोना मरीजों को संभालना नामुमकिन हो जायगा, लोग सड़कों पर मरने के लिए विवश हो जायंगे – जय हिन्द
इन लोकप्रिय ख़बरों को भी पढ़ें :
- एक वेबसाइट पर पूरे देश के लिए ई-पास ! E Pass Kahan Banega
- युवाओं के लिए खुशखबरी ! मिलेगा रोज़गार
- उत्तराखंड में प्रवासियों से बढ़ रहा कोरोना
- गज़ब ! शराबी बन गए अन्नदाता?
- कोरोना वायरस को फैलने से कैसे रोकें? Corona Virus in Hindi
- जरुरतमंदों तक पहुंचें सहायता – कोरोना नेक सलाह
- ऑनलाइन बिजनिस कैसे बढाए ? पैसे कैसे कमायें?
- मोदी जी से कैसे संपर्क करें ? वीडियो
- मज़बूत सिस्टम से होगा देश का विकास
- अब रोज़गार बढाने में ध्यान | Happy New Year 2020