उत्तिष्ठा : उत्तराखंड का सबसे बड़ा स्टार्टअप मेला – IIM काशीपुर में ! IIM Kashipur Uttishtha Startup Mela

IIM काशीपुर उत्तराखंड के सबसे बड़े स्टार्टअप मेले का आयोजन करने जा रहा है l जिसे “उत्तिष्ठा” (IIM Kashipur Uttishtha Startup Mela) कहा जा रहा है l यह एक मेला है जो लोगों को सपने देखने के लिए प्रेरित करता रहा है l

भारत दुनिया का स्टार्टअप हब

आपको जानकारी होनी चाहिए की पारिस्थितिकी तंत्र के अनुसार भारत दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा ‘स्टार्टअप’ तंत्र है l और जल्दी ही स्टार्टअप की संख्या के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा स्टार्टअप हब बनने के की और अग्रसर है l इस सपने को साकार करने के लिए भारत सरकार उद्यमिता की सभी शक्तियों को एक साथ लाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है l इसी उद्देश को पूरा करने के लिए देश के प्रमुख प्रबंधन संस्थानों में से एक भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) काशीपुर के प्रयास भी ज़ारी है l आईआईएम काशीपुर 20 अक्टूबर, 2019 को अपने परिसर में उत्तराखंड राज्य में सबसे बड़ा ‘स्टार्टअप मेले का आयोजन करने जा रहा है l यह एक ऐसा समारोह होने जा रहा है, जिसमे उन सभी लोगों को एक मंच मिलेगा जो जीवन में एक बार उद्यमी बनने के अपने सपने को वास्तविकता में बदलना चाहते हैं l इस आयोजन में स्टार्टअप प्रदर्शनी, छात्रों के लिए कैरियर काउन्सलिंग, खाने के विभिन्न व्यंजन, कार्यशालाएं, और अन्य गतिविधियों के बीच सांस्क्रतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं l स्टार्टअप प्रदर्शनी के अलावा, उत्तिष्ठा में 10 से अधिक कार्यक्रम शामिल हैं l

  • सफल उद्यमियों के टॉक शो,
  • पैनल चर्चा,
  • सांस्कृतिक गतिविधियां,
  • कृषि की प्रदर्शनी
  • आयुर्वेद की प्रदर्शनी
  • टूरिज्म की प्रदर्शनी
  • टेक्नोलॉजी की प्रदर्शनी
  • कैरियर के विकल्पों पर चर्चा करने के लिए वास्तविक उद्योग उद्यमियों से मिलने का मौका यानी करियर काउंसलिंग l

सबसे बड़ी बात यह सभी निशुल्क हैं l और आप सभी छात्र-छात्राएं, व्यापारी, महिलाएं इसमें आमंत्रित हैं और आप अन्य लोगों को भी आमंत्रित कर सकते हैं l

IIM काशीपुर विनम्रतापूर्वक सभी को 2019 के लिए आमंत्रित करता है l

कार्यक्रम के आयोजक

इस कार्यक्रम का आयोजन कृषि मंत्रालय, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारतीय स्टेट बैंक, PHD चैम्बर ऑफ कॉमर्स और कैरियर के सहयोग से स्टार्टअप उत्तराखंड, और उद्योग के अन्य प्रमुख खिलाड़ी, IIM काशीपुर और फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट (FIED), अपने प्रयासों में स्टार्टअप की मदद करने के लिए IIM काशीपुर में होस्ट किया गया इनक्यूबेशन सेंटर, कर रहा है, जहां 100 से अधिक स्टार्टअप मालिक एकत्र हो रहे हैं l इस आयोजन में स्टार्टअप्स 10,000 से अधिक लोगों की आम जनता को अपने अभिनव उत्पादों को दिखाने के लिए एकत्रित होने वाले है l

सपने देखने और उन्हें पूरा करने वालों के लिए सुन्हैरा अवसर

यह कार्यक्रम उन लोगों के लिए प्रेरणादायक और मास्टर स्ट्रोक सिद्ध हो सकता है जो एक सफल उद्यमी बनने के सपने देखते हैं और सफल होना चाहते हैं l क्योंकि इस आयोजन में स्टार्टअप निवेशकों के साथ साथ , 10 से भी ज़्यादा वर्षों के स्टार्टअप अनुभव रखने वाले उद्यमियों, सरकारी अधिकारियों और स्टार्टअप इकोसिस्टम की सभी ताकते एक ही छत के नीचे एकत्र हो रही हैं l जो की एक दुर्लभ संयोग ही है l क्योंकि इस आयोजन में देश के आम आदमी को भी आमंत्रित किया जा रहा है, इसीलिए सभी के लिए एक बहुत बड़ा मौका है l इस आयोजन में शामिल होकर आप सभी इस संयोग का भरपूर फायदा उठा सकते हैं और अपने बच्चों, मित्रों, और आसपास रहने वालों को भी इस कार्यक्रम की जानकारी देकर आमंत्रित कर सकते हैं l

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताये प्रबंधन के गुण – वीडियो

यह भी पढ़ें :

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *