जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ FIR: जानें कैसे लिया गया सख्त एक्शन

सेवा में,                                                                                                                                                       दिनांक: 19-11-2024 

एसएसपी महोदय

काशीपुर,

जिला-उधम सिंह नगर

उत्तराखंड

विषय: जमीन पर अवैध कब्जे के संबंध में FIR दर्ज करने हेतु आवेदन

मान्यवर

सविनय निवेदन है कि मैं अंगद – श्री प्रकाश राज ,  निवासी दुर्गा हवेली, तहसील-काँगड़ा, जिला- करम सिंह नगर, राजस्थान,  के  स्थायी निवासी हैं। 

मेरी जमीन, जिसका खसरा नंबर 432 , खाता संख्या-209 और  रकबा .69 हेक्टेयर , दुर्गा हवेली, तहसील-काँगड़ा, जिला- करम सिंह नगर, राजस्थान में स्थित है, पर शाहरुख़, पुत्र स्व० सलीम, निवासी- रामपुर, जिला- करम सिंह नगर, राजस्थान और उनके सहयोगियों द्वारा दिनांक 17-11-2024  दिन सोमवार से अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। 

यह जमीन हमारे नाम पर है और इसके सभी कानूनी दस्तावेज़ मेरे पास उपलब्ध हैं। इसके बावजूद, शाहरुख़, बलपूर्वक मेरी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे है और जब मैंने विरोध किया तो मुझे और मेरे परिवार को धमकियाँ भी दी गईं। यह कार्य न केवल गैर कानूनी है, बल्कि मेरे और मेरे परिवार के जीवन के लिए भी खतरा उत्पन्न कर रहा है।  और हमें मानसिक तनाव का भी सामना करना पढ़ रहा है.

मैं लिखित रूप में यह FIR दर्ज कराने का अनुरोध करता हूं कि मेरे खिलाफ हो रहे इस अवैध कार्य के लिए उचित कानूनी कार्यवाही की जाए और मेरी जमीन पर से अवैध कब्जा होने से रोकने  के लिए जल्द  कदम उठाए जाएं। 

अतः आपसे निवेदन है कि अविलंब कार्रवाई करते हुए शाहरुख़ और उनके सहयोगियों के खिलाफ कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज करें और उचित कदम उठाने की कृपा करें। 

आपकी सहायता की अपेक्षा में। 

धन्यवाद

आपका विश्वासपात्र, 

अंगद – श्री प्रकाश राज ,  निवासी दुर्गा हवेली,
तहसील-काँगड़ा, जिला- करम सिंह नगर, राजस्थान

Mob No -76c6x5333

**संलग्न:** 

1. जमीन के दस्तावेज़ की प्रतिलिपि 

2. पहचान पत्र की प्रतिलिपि 

तुरंत कार्यवाही हेतु निम्न को प्रेषित कि गई-  SDM काँगड़ा, SSP काँगड़ा, थाना काँगड़ा  

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *