IRCTC Train booking new Method : जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि रेलवे में अगर आपको टिकट बुकिंग करनी है तो इसके लिए IRCTC के ऑफिशल पोर्टल पर आपको जाना होगा तभी जाकर आप टिकट बुक करवा सकते हैं। ऐसे में IRCTC के द्वारा ट्रेन बुकिंग करने की एक नई सर्विस ऑनलाइन शुरू की गई है जिसके माध्यम से कम समय में आप रेलवे की टिकट को बुक करवा सकते हैं पूरी जानकारी के लिए हमारा आर्टिकल ध्यान से पढ़िए
IRCTC बुकिंग करने के लिए कौन सी नई सेवा शुरू की गई है?
IRCTC के द्वारा ट्रेन बुकिंग करने के लिए AI Chat box लॉन्च किया गया है। जिसके माध्यम से आप बोलकर ट्रेन की बुकिंग या कैंसिल की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। जिसका नाम Ask Disha 2.0 रखा गया है।
AskDISHA 2.0? Kya hai
AskDISHA 2.0 24*7 ऑफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग प्रक्रिया पर आधारित एक वर्चुअल असिस्टेंट चाटबॉट हैं। जिसके द्वारा आप रेलवे की टिकट को बुक करवा सकते हैं और अगर आपको टिकट कैंसिल करवाना है बोर्डिंग स्टेशन बदलना है रिफंड की जांच करना है पीएनआर स्थिति को पता लगाना है ऑफर प्राप्त करने और IRCTC के द्वारा दी जाने वाले विभिन्न सेवा ऑन के बारे में भी जानकारी आप यहां से प्राप्त कर सकते हैं हम आपको बता दें कि यहां पर ट्रेन बुकिंग करने के लिए आपको आईडी पासवर्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि आप आसानी से केवल अपना मोबाइल नंबर डालेंगे और ओटीपी के माध्यम से अपना टिकट यहां पर बुक करवा सकते हैं।
IRCTC AskDISH के द्वारा कौन–कौन सी सेवा का लाभ उठा सकते हैं
- ट्रेन टिकट बुक
- पीएनआर स्थिति
- टिकट कैंसिल
- रिफंड
- बोर्डिंग स्टेशन बदलना
- बुकिंग हिस्ट्री चेक करना
- ई-टिकट प्राप्त करना या देखना
- ईआरएस डाउनलोड करें
IRCTC AskDISH इस्तेमाल कैसे करेंगे
इसका इस्तेमाल आप IRCTC की ऐप और वेबसाइट पर जाकर कर देंगे दोनों प्लेटफार्म पर इसे उपलब्ध कराया गया है जैसे ही आप IRCTC की वेबसाइट को ओपन करेंगे वहां पर आपको बिल्कुल राइट साइड में इसका आइकॉन दिखाई पड़ेगा उसे पर क्लिक कर आप आसानी से AskDISHA का इस्तेमाल कर पाएंगे