कार्तिक आर्यन (कार्तिक तिवारी) एक भारतीय अभिनेता है जो मुख्यतः बॉलीवुड (हिंदी इल्म इंडस्ट्री) में कार्यरत है, इनके फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2011 में आयी फिल्म “प्यार का पंचनामा” से हुई, जिसमे इन्होने 5 मिनट से ज्यादा का संवाद बिना रोके बोला था, जो बॉलीवुड फिल्मो में आज तक का सबसे लम्बा बिना रोके बोले जाने वाला संवाद है, और इसी वजह से ये क्रिटिक्स और खासकर जनता के नजर में आये, और काफी लोकप्रियता इन्हे अपनी पहली ही फिल्म से मिल गयी थी, उसके बाद इन्होने काफी हिट फिल्मे दी और बॉलीवुड में एक आउटसाइडर के नाते एक ख़ास मुकाम बनाया, और अपनी अभिनय कला के कारण काफी सारे पुरस्कार भी अपने नाम किये जिनमे “स्टारडस्ट पुरस्कार”, “प्रोडूसर गिल्ड पुरस्कार“, “पेटा इंडिया पुरस्कार” और एक “ज़ी सिने पुरस्कार” शामिल है, जिस कारण से इन्हे फोर्बेस लिस्ट में “भारत के सबसे मशहूर 100 सेलेब्रिटी” लिस्ट में भी साल 2019 में जगह मिली थी |
कार्तिक आर्यन परिचय (Kartik Aryan Biography in Hindi)
नाम – कार्तिक आर्यन
पूरा नाम – कार्तिक तिवारी
उपनाम (nickname) – कोकी और गुड्डू
जन्म की तारीख (birth date ) – 22 नवंबर, 1990 (31 वर्ष)
जन्मस्थान (birthplace) – ग्वालियर, मध्यप्रदेश, भारत
व्यवसाय (profession) – अभिनेता
निवास स्थान (address) – मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
शिक्षा (education) – जैव प्रौध्योगिकी में इंजीनियरिंग डिग्री
कॉलेज (college ) – डी वाई पाटिल कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग
विवाह (marital status) – अविवाहित
लम्बाई (length) – 183 cm (6 इंच)
आंखों का रंग (eye colour) – भूरा
बालों करंग (hair colour) – काला
नेट वर्थ (net worth) – 46 करोड़, (6 मिलियन डॉलर)
कार्तिक आर्यन का व्यक्तिगत जीवन (Kartik Aaryan Personal Life)
कार्तिक आर्यन का जन्म मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुआ, 22 नवंबर 1990 को, इनके बचपन का नाम कार्तिक तिवारी था जिसे इन्होने फिल्मों में आने के बाद बदलकर कार्तिक आर्यन किया, उनके मुताबिक़ आर्यन उनका मध्य नाम था जिस वजह से उन्हें ये नाम ठीक लगा और फिर बदलकर यही नाम आगे रख लिया | कार्तिक के माता पिता दोनों ही डॉक्टर रहे है, उनके माता का नाम माला तिवारी और पिता का नाम मनीष तिवारी है, उनकी एक बहन भी है जिसका नाम किट्टू तिवारी है, वो भी पेशे से एक डॉक्टर है |
कार्तिक के अभिनेता बनाने का सपना (Dream of Kartik Aryan)
कार्तिक के मुताबिक़ वे हमेशा से अभिनेता बनना चाहते थे, लेकिन उन्होंने कभी भी इस बात को अपने परिवार को नहीं बतायी, लेकिन अपने सपने को पूरा करने के लिए वे ग्वालियर से मुंबई आ गए, जहाँ उन्होंने काफी पढाई करके अपने लिए मुंबई के कॉलेज में इंजीनियरिंग सीट बनाई, और फिर वो कॉलेज जाने के साथ साथ फिल्मों के ऑडिशन भी दने जाते थे रोज, जिससे उनके परिवार वाले हमेशा से अनिभिज्ञ थे, और लगभग 3 साल के स्ट्रगल के बाद आखिरकार कार्तिक को अपनी पहली फिल्म मिली थी जो थी, “प्यार का पंचनामा” हालाँकि उनके माता पिता ने उन्हें इसकी इज़ाज़त ये कहकर दी कि पहले वो अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री ले ले, और जिस कारण कार्तिक ने अपनी फिल्म की शूटिंग के साथ साथ इंजीनियरिंग की पढाई भी की, और उसकी डिग्री भी प्राप्त की |
करियर : कार्तिक आर्यन की पहली फिल्म (Kartik Aryan Movies)
कार्तिक कि डेब्यू फिल्म “प्यार का पंचनामा” रही जिसके निर्देशक लव रंजन थे, जो बॉक्स ऑफिस में सफल फिल्म साबित हुई, लेकिन उसके बाद भी उनकी काफी फिल्मे रिलीज़ हुई जिसे ज्यादा सफलता नहीं मिली, लेकिन फिर “प्यार का पंचनामा 2” जो “प्यार का पंचनामा” का सीक्वेल थी, वर्ष 2015 में रिलीज़ हुई और इस फिल्म से उनके करियर ने एक नयी उड़ान भरी, जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में वे एक काफी बड़े स्टार के तौर पे उभर के आये | और फिर उन्होंने काफी हिट फिल्मे की जिसमे “सोनू के टीटू की स्वीटी” (2018) फिल्म से इन्हे काफी सारी लोकप्रियता मिली, और एक आउटसाइडर होने के बावजूद भी बॉलीवुड इंडस्टी में काफी बड़ा नाम बना लिया, अभी हाल ही में वर्ष 2022 में इनकी फिल्म “भूलभुलैया 2” रिलीज़ हुई, इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस में काफी बड़ी सफलता हासिल की|
फिल्मोग्राफी : कार्तिक आर्यन की फिल्में (Kartik Aryan Films)
वर्ष फिल्म किरदार
2011 प्यार का पंचनामा रजत (रज्जो)
2013 आकाशवाणी आकाश
2014 कांची द अनब्रेकेबल बिन्दा
2015 प्यार का पंचनामा 2 अंशुल (गोगो)
2016 सिलवट (लघु फिल्म) अनवर
2017 गेस्ट इन लंदन आर्यन शेरगिल
2018 सोनू के टीटू की स्वीटी सोनू शर्मा
2019 लुका छुपी विनोद कुमार शुक्ल (गुड्डू)
2019 पति पत्नी और वो अभिनव त्यागी (चिंटू)
2020 लव आजकल 2 वीर तनेजा \ रघुवेन्द्र सिंह
2021 धमाका अर्जुन पाठक
2022 भूलभुलैया 2 रुहान रंधावा (रूह बाबा)
कार्तिक की आने वाली फिल्मों के नाम “फ्रेडी”, “शहजादा” और “सत्यप्रेम की कथा” है जो साल 2023 तक सिनेमाघरों में दस्तक देगी | इसके साथ कार्तिक ने दो म्यूजिक वीडियोस में भी काम किया है “मुस्कुराएगा इंडिया” और “नाचूंगा ऐसे” जो साल 2020 में रिलीज़ हुए थे |
पुरस्कार (Awards Winning by Kartik Aryaan Movie)
वर्ष फिल्म पुरस्कार
2016 प्यार का पंचनामा 2 स्टारडस्ट अवार्ड्स (सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता)
बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड्स (मोस्ट एंटरटेनिंग कास्ट)
2019 सोनू के टीटू की स्वीटी निकलोडियन किड्स चॉइस अवार्ड्स (सर्वश्रेष्ठ कलाकार)
2019 पति पत्नी और वो ज़ी सिने अवार्ड्स (सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता)
वर्ष 2018 में कार्तिक आर्यन को पेटा द्वारा “हॉटेस्ट वेजीटेरियन सेलिब्रिटी” के तौर में सम्मानित किया गया क्यूंकि वो शाकाहरी है | और साल 2019 में इन्हे “हॉटस्टेपर ऑफ़ थे ईयर – मेल” के तौर पे फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड्स से सम्मानित किया गया |
कार्तिक फिल्मों के अलावा भी काफी सारे ब्रांड और प्रोडक्ट्स को एंडोर्स करते है, जिस वजह से भी इनकी लोकप्रियता में काफी उछाल आया है, और जिस कारण वर्ष 2019 में इन्हे फोर्बेस द्वारा जारी “भारत के सबसे मशहूर 100 सेलेब्रिटी” लिस्ट में जगह मिलने में कामयाबी हासिल हुई |
कार्तिक आर्यन अफेयर (Affairs of Kartik Aryan)
कार्तिक आर्यन का नाम सबसे पहले उनकी “प्यार का पंचनामा 2” और “सोनू के टीटू की स्वीटी” की सह कलाकार नुशरत भरुचा से जुड़ा, उसके बाद उनका नाम उनकी “लव आजकल 2” की सह कलाकार अभिनेत्री सारा अली खान से जुड़ा जिनका अफेयर उस फिल्म की शूटिंग के दौरान चला, लेकिन बादमे दोनों का ब्रेकअप हो गया था, साथ ही इनका नाम दूसरी कुछ बॉलीवुड अभिनेत्रियां जैसे जाह्नवी कपूर और अनन्या पाण्डे से भी जुड़ा, हालाँकि खुद कार्तिक ने कभी भी इनमे सी किसी भी सम्बन्ध को स्वीकारा नहीं है |
आज कार्तिक आर्यन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का काफी बड़ा नाम है जिसने एक आउटसाइडर होते हुए भी अपनी मेहनत के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपने लिए एक ख़ास पहचान बनाई और सफलता के झंडे गाढ़े, और काफी सारे लोगो के लिए खासकर जो फिल्म इंडस्ट्री में जुड़ने के सपने देखते है उनके लिए एक अपनी अपार सफलता के कारण एक प्रेरणास्रोत बने |