Kashipur Computer Service Centers- काशीपुर कंप्यूटर सर्विस सेंटर

आजकल सभी कार्य कंप्यूटर और मोबाइल पर आधारित हो गए हैं,  हर एक घर में कंप्यूटर और मोबाइल का उपयोग बढता ही जा रहा है l अब जब किसी चीज़ का उपयोग बढेगा तो इनमे  खराबी आना भी लाज़मी है l इसके लिए लोग  शहर में अच्छे कंप्यूटर सर्विस सेंटर की तलाश में रहते हैं l  और किसी अच्छे भरोसे मंद दूकान से अपने कंप्यूटर की सर्विस करवाना चाहते हैं l

हम लोगों की इस समस्या के समाधान के लिए  Kashipur Computer Service Centers  की जानकारी लेकर  हैं l जो की एक विश्वसनीय Computer Service Center है l इसका नाम है  शार्प कंप्यूटर सर्विसेज l Sharp Computer Service Center को राज कुमार चौहान जी चलाते हैं l इन्होने अपने शोरूम में HP और LENOVO लैपटॉप की एजेंसी भी लि हुई है l  यहाँ आपको बहुत ही उचित रेट पर लैपटॉप और कंप्यूटर मिल सकते हैं l Kashipur Computer Service मार्किट में इनकी अलग पहचान हैं l राजकुमार जी समाज से जुड़े हेकरी भी करते रहते है l और इन्होने लोगों की भलाई के लिए समय समय पर  लैपटॉप और कंप्यूटर से जुड़ी उपयोगी जानकारी देने का वादा किया l जो आप  न्यूज़ वन नेशन की वेबसाइट, मोबाइल एप या यूटियूब चेनल पर देख पायंगे l

Sharp Computer Service Center –

Patel Nagar, Opp- Roadways Bus Stand,

Kashipur, Distt- Udham Singh Nagar, Uttarakhand-244713

Mob- 080 4804 5136

न्यूज़ वन नेशन को फोलो करें –

Facebook –  https://www.facebook.com/newsonenation/

Twitter – https://twitter.com/newsonenation

Youtube – News One Nation

Website Portal – www.newsonenation.com

Mobile App – News One Nation

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *