काशीपुर में कोरोना 100 के पार ! चिकित्सा अधिकारी ने की लॉकडाउन की मांग

काशीपुर में कोरोना की रफ़्तार बढ़ने पर चारों  ओर लॉकडाउन की मांग , सोशल मीडिया पर भी छाया मुद्दा ,

मुख्य  चिकित्सा अधिकारी ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को लिखा पत्र

काशीपुर में सरकारी हॉस्पिटल एलडी भट्ट के मुख्य  चिकित्सा अधिकारी ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को पत्र लिखकर नगर क कई इलाकों में लॉकडाउन की मांग  की हैं, इनमें छतरी चौराहे से लेकर डॉक्टर लाइन, नागनाथ मंदिर, डिजाइन सेंटर तक लॉक डाउन करने की बात कही गई है,  पत्र में लिखा है की पिछले कुछ दिनों में ही इन इलाकों में 50 मरीज कोरोना संक्रमण के मिले हैं जो की बहुत चिंता का विषय है,

वीडयो  देखे :

https://www.facebook.com/newsonenation/videos/907970749670813/

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *