निर्माणाधीन फ्लाईओवर बिमारियों का कारण
जहाँ पूरी दुनियां में आज कोरोना महामारी ने कहर ढा रखा है वहीँ दूसरी बिमारियों को दावत देने के लिए एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है , काशीपुर शहर के बीचों बीच एक फ्लाईओवर बनाया जा रहा है, जिसमे हमेशा गन्दा पानी भरा रहता है, जो की कई बिमारियों को फैलने का कारण बन सकता है,
व्यापारियों का धंधा चौपट
यह फ्लाईओवर (Kashipur Flyover News) पिछले वर्ष बनकर तैयार हो जाना चाहिए था लेकिन जवाबदेही न होने के कारण ठेकेदार आराम से इसे बना रहे हैं, शहर के बीचों बीच बन रहे इस फ्लाईओवर से पहले ही व्यापारियों का धंधा चौपट हो चूका है यकीन कोई सुनवाई नहीं है,
लोगों के लिए ख़तरा
और जब कोरोना के कारण राज्य के सभी कार्य बंद पढ़े हैं, तब भी यह फ्लाईओवर लोगों के लिए ख़तरा बना हुआ है, रामनगर रोड पर इसके निर्माण के लिए सड़क पर गड्डा खोदा गया है, लेकिन इस गड्ढे में हमेशा गन्दा पानी भरा रहता है, आप विडियो में देख सकते हैं कि पानी कितना गन्दा दिखाई दे रहा है,
Kashipur Flyver Video – वीडियो देखें –
https://www.facebook.com/newsonenation/videos/603626860532366/
प्रशासन की आँखे खोलनी जरुरी
यह एक नेशनल हाईवे है और यहाँ से आये दिन बड़े बड़े नेता और प्रशासनिक अधिकारी निकलते हैं, लेकिन किसी की नज़र इस ओर नहीं गई, इसीलिए हम इस मुद्दे ओ उठा रहे हैं, जिससे प्रशासन की आँखे खुल सके और वह या तो जल्द से जल्द इस फ्लाईओवर का कामा शुरू करवाए या फिर यहाँ भरे गंदे पानी की निकासी जल्द से जल्द करवाए,
आदमी की जान खतरे में
अगर जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो कोरोना महामारी के साथ-साथ दूसरी बिमारीयां भी अगर फ़ैल गई तो संभालना बहुत मुश्किल हो जायगा , और आम आदमी की जान खतरे में पढ़ जायगी ,
अगर आपको यह ख़बर (Kashipur Flyover News) पसंद आई हो और आप भी बीमारियों से बचना चाहते हो तो इस ख़बर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, और प्रशासन की आँखे खोलने में न्यूज़ वन नेशन की मदद करें – जय हिन्द
इन लोकप्रिय ख़बरों को भी पढ़ें :
- एक वेबसाइट पर पूरे देश के लिए ई-पास ! E Pass Kahan Banega
- युवाओं के लिए खुशखबरी ! मिलेगा रोज़गार
- उत्तराखंड में प्रवासियों से बढ़ रहा कोरोना
- गज़ब ! शराबी बन गए अन्नदाता?
- कोरोना वायरस को फैलने से कैसे रोकें? Corona Virus in Hindi
- जरुरतमंदों तक पहुंचें सहायता – कोरोना नेक सलाह
- ऑनलाइन बिजनिस कैसे बढाए ? पैसे कैसे कमायें?
- मोदी जी से कैसे संपर्क करें ? वीडियो
- मज़बूत सिस्टम से होगा देश का विकास
- अब रोज़गार बढाने में ध्यान | Happy New Year 2020