कृति सेनन एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री है जो मुख्यतः हिंदी भाषी फिल्म और बॉलीवुड फिल्मों में कार्यरत है, हिंदी फिल्मों के अलावा इन्होने कुछ साउथ की फिल्मों (तेलगु) में भी काम किया है, फिल्मों में आने से पहले इन्होने मॉडलिंग भी की है | कृति सेनन भारत में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की काफी सफल हिंदी फिल्म अभिनेत्रियों और सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में गिनी जाती है, अपने अभिनय की शुरुआत फिल्म “नेनोक्कडीने” जो की एक तेलगु फिल्म थी के साथ किया फिर उसके बाद हिंदी फिल्मो में अपना डेब्यू “हीरोपंती” से किया | “हीरोपंती” जैसी सफल फिल्म से अपने हिंदी फिल्म करियर की शुरआत करने वाली कृति आज काफी सारी सफल फिल्मे देने के बाद काफी लोगो के दिलो में राज कर रही है और अपनी शानदार अभिनय कला के कारण अपने नाम बहुत से सम्मान भी हासिल किये है जिसमे दो फिल्मफेयर अवार्ड्स, दो इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवार्ड्स, और एक दादा साहेब फाल्के पुरस्कार और IIFA अवार्ड शामिल है | साल 2019 में कृति सेनन को “फोर्बेस इंडिया सेलिब्रिटी 100 लिस्ट” में भी शामिल किया गया उनके अभिनय क्षेत्र में मिली सफलता के कारण |
कृति सेनन जीवन परिचय (Height of Kriti Sanon in Feet)
नाम (Name) – कृति सेनन
आयु (Kriti Sanon Age) – 32
जन्म की तारीख (Date of Birth) – 27 जुलाई 1990
जन्म स्थान (Birthplace) – नयी दिल्ली (भाऱत)
शिक्षा (Education) – दिल्ली पब्लिक स्कूल आर के पुरम (स्कूलिंग)
जे पी इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, नॉएडा (Btech) (कॉलेज)
प्रोफेशन (profession) – अभिनेत्री
वजन (weight) – 55kg (121lbs)
लम्बाई (length) – 175 cm (1.75 m)
आंखों का रंग (eye colour) – गहरा भूरा
बालो का रंग (Hair colour) – काला
राष्ट्रीयता (Nationality) – भारतीय
रिलेशनशिप स्टेटस – अविवाहित
नेट वर्थ (net worth) – 38 करोड़, (5 million dollar)
महीने की कमाई (monthly income) – 30 लाख+
कृति सैनॉन व्यक्तिगत जीवन (Kriti Sanon Education)
कृति सेनन का जन्म 27 जुलाई 1990 को नयी दिल्ली में हुआ, जहाँ उनका पालन पोषण और शिक्षा भी पूरी हुई, इनके पिता का नाम राहुल सेनन है जो की एक चार्टर्ड अकाउंटेंट है और इनकी माँ का नाम गीता सेनन है जो दिल्ली यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर रह चुकी है, इनके परिवार में ये दो बहनें है जिनमे ये बड़ी बहन है और इनकी एक छोटी बहन है जिनका नाम नूपुर सेनन है, नूपुर सेनन खुद भी अब अपनी बहन की राह में चलकर बॉलीवुड में अभिनत्री बनना चाहती है, और अभी तक वे भी कुछ टीवी ऐड और कुछ म्यूजिक वीडियोस में नज़र आ चुकी है | कृति सेनन ने अपना स्कूलिंग दिल्ली पब्लिक स्कूल आर के पुरम से किया है तथा अपना ग्रेजुएशन जो की बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी (Btech) है, जे पी इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, नॉएडा से किया है |
अपनी पढ़ाई के दौरान उन्होंने वेबसाइट पर एक प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी बहन के द्वारा क्लिक की गई तस्वीर को प्रतियोगिता में भेज दिया। और सौभाग्य से वे प्रतियोगिता की विजेता भी रहीं जिसके बाद डब्बू रतनानी के द्वारा उनको एक स्वतंत्र पोर्टफोलियो मिला और एक प्रतिष्ठित मॉडलिंग एजेंसी के साथ 1वर्ष का अग्रीमेंट साइन किया और इस तरह से अपने मॉडलिंग करियर की सफल शुरुआत की |
करियर (About Kriti Sanon Career)
कृति सेनोन ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखके की, वैसे यूँ तो वो इंजीनियरिंग की पढाई कर रही थी उस समय (btech) लेकिन साथ साथ उन्होंने मॉडलिंग करने की इच्छा भी बनाई अपनी कुछ पॉकेट मनी निकलने के लिए, और मॉडलिंग करते हुए ही उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग करने के लिए भी सोचा जिसके बाद उन्होंने फिर मॉडलिंग और अपनी पढाई के साथ साथ फिल्मों के ऑडिशन देने भी शुरू कर दिए थे, और ऐसे ही ऑडिशन देते हुए उन्हें उनकी पहली फिल्म मिली जो एक तेलुगु फिल्म थी, जिसका नाम “नेनोक्कडीने” था, और हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत उन्होंने साल 2014 में किया फिल्म “हीरोपंती” के साथ, जोकि एक सफल फिल्म बनी और उनके करियर के लिए ये एक काफी अच्छी शुरुआत रही, उसके बाद उन्होंने काफी सारी बड़ी फिल्मे की और काफी सफल फिल्मों में काम भी किया और अपने अभिनय का लोहा मनवाया |
कृति सेनन की फिल्में (Kriti Sanon Movies List)
वर्ष शीर्षक भूमिका भाषा
2014 नेनोक्कडीने समीरा तेलुगु
2014 हीरोपंती डिम्पी हिन्दी
2015 दोहचय मीरा तेलुगु
2015 दिलवाले इशिता देव मलिक हिन्दी
2017 राब्ता सायरा सिंह / सायबा हिंदी
2017 बरेली की बर्फी बिट्टी मिश्रा हिंदी हिंदी
2019 लुका छुपी रश्मि हिंदी
2019 अर्जुन पटियाला रितु रंधावा हिंदी
2019 हाउसफुल 4 राजकुमारी मधु हिंदी
2021 मिमी मिमी हिंदी
वैसे तो कृति ने काफी सफल. बड़ी फिल्मे बड़े बड़े अभिनेताओं के साथ की, लेकिन उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साल 2021 में आयी फिल्म “मिमी” बनी, जो साल 2011 में नेशनल अवार्ड से सम्मानित फिल्म “माला आई व्हहेची” की हिंदी रीमेक थी, जिसके बाद लोग उन्हें एक काफी प्रतिभाशाली अभिनेत्री के रूप में देखने लगे, और जिसकी बदौलत IIFA अवार्ड्स और बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड अपने नाम किया |
कृति सेनन आने वाली फ़िल्में (Kriti Sanon New Movies)
कृति की आने वाली फिल्मों के नाम “भेड़िया” जो 2022 में रिलीज़ को तैयार है और उसके अलावा “आदिपुरुष” “गणपथ” और शेह्ज़ादा” जैसी फिल्मे भी उनके खाते में है जो वर्ष 2023 में रिलीज़ होंगी |
साल 2022 में कृति सेनन ने अपना खुद का क्लोथिंग लाइन और फिटनेस कंपनी भी खोली है जिसका नाम “Ms. taken” है |
अपनी सफलता और लोकप्रियता के चलते भारत के सबसे बड़े ब्रांडों के लिए कृति ने मॉडलिंग की और काफी बड़े ब्रांड्स एंडोरसमेंट्स का हिस्सा भी रही, जैसे कि अमूल आइसक्रीम, कैडबरी, क्लोज अप टूथपेस्ट, होंडा ब्रियो, हिमालय आयल बैलेंसिंग फेस वाश जेल, विवेल, इंडिया लाइफ इंश्योरेंस, सैमसंग हीरो, काया स्किन क्लिनिक, रिलायंस ट्रेंड्स इत्यादि।
कृति सेनन अवार्ड्स लिस्ट (Kriti Sanon Awards)
फिल्मफेयर अवार्ड्स – हीरोपंती (बेस्ट फीमेल डेब्यू), मिमी (बेस्ट एक्ट्रेस)
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवार्ड्स – हीरोपंती (स्टार डेब्यू ऑफ़ द ईयर), मिमी (बेस्ट एक्ट्रेस), स्टाइल आइकॉन
लोकमत स्टाइलिश अवार्ड – मोस्ट स्टाइलिश एंटरटेनर
साल 2019 में कृति सेनन फोबेस इंडिया सेलिब्रिटी 100 लिस्ट में अपनी फ़िल्मी पारी में सफलता के कारण जगह मिलने में कामयाबी हासिल हुई |
अफेयर (Kriti Sanon Affairs)
कृति सेनन का नाम सबसे पहले अभिनेता और मॉडल रहे गौरव अरोरा के साथ जुड़ा अपने शुरूआती करियर के दौरान हालांकि इसे कृति ने एक अफवाह करार दिया था, और फिर इनका नाम सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी जुड़ा जहाँ मीडिया में इनकी नजदीकियों की खबर इनके “राब्ता” फिल्म की शूटिंग के दौरान छाये रहते थे, फिर बादमे दोनों का ब्रेकअप हो गया था, कृति सेनन का नाम कार्तिक आर्यन के साथ भी जोड़ा जाता है, लेकिन कृति ने इन सब बातो को अफवाह ही करार दिया ये कहते हुए की कार्तिक आर्यन उनके बस एक अच्छे दोस्त है और कुछ नहीं, खुद कार्तिक आर्यन का भी यही कहना था की कृति बस उनकी एक काफी अच्छी दोस्त है |
आज कृति बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक काफी बड़ा का सफल नाम है जिसने एक आउटसाइडर के नाते जिसका फ़िल्मी बैकग्राउंड से कोई लेना देना भी नहीं था .इसके बावजूद बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया और काफी सारे लोगो खासकर की जो फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहते है उनके लिए एक प्रेरणास्त्रोत से रूप में उभर के आयी |
FAQ –
Q- कृति सेनन की पहली फिल्म का नाम क्या है ?
Ans- |कृति सेनन की पहली फिल्म का नाम “नेनोक्कडीने” है जोकि एक तेलगु भाषित फिल्म थी |
Q- कृति की पहली हिंदी फिल्म का नाम क्या है ?
Ans- “हीरोपंती” कृति की पहली हिंदी फिल्म (डेब्यू) है |
Q- कृति सेनन की कुल संपत्ति (नेट वर्थ) कितनी है ?
Ans– कृति सेनन की कुल संपत्ति 38 करोड़, (5 million dollar) है |
Q- कृति सेनन के क्लोथिंग लाइन का नाम क्या है ?
Ans– कृति सेनन के क्लोथिंग लाइन का नाम “Ms.taken” है |
Q- कृति सेनन का जन्म स्थान कहाँ है ?
Ans– कृति सेनन का जन्म स्थान नयी दिल्ली है |