सरकार ने जारी किए दिशा निर्देश
देश में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार ने 21 दिनों के लिए लॉकडाउन करने के निर्देश दिए हैं। लॉक डाउन के दौरान जरूरी सेवाओं, प्रभावी उपायों और अपवादों के बारे में केंद्रीय गृहमंत्रालय ने दिशा निर्देश जारी कीये है।इन 21 दिनों के दौरान राशन की दुकानें और मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। और सब्जियां और दूध भी मिलेंगे।
यहां देखें लॉकडाउन के दौरान कौन- कौन सी सेवाएं चालू रहेंगी और क्या बंद हो जायँगी।
कौन सी दुकानें खुलेंगी?
राशन
दवाएं
दुध
पुलिस सेवाएं
बिजली
पेट्रोल पंप
गैस सेवाएं
प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया
पेट्रोल
सीएनजी
बैंक
डॉक्टर के यहां आने जाने की होगी इजाजत
पीएनजी
इंटरनेट सेवाएं।
क्या बंद रहेंगे
बस
ट्रेन
व्यवसायिक वाहन
मॉल
हॉल
स्पोर्ट्स क्लब
जिम
स्पा
सभी फैक्ट्रियां
गोदाम
वर्कशॉप
हफ्ते में लगने वाली बाजार
सरकारी और निजी दफ्तर
प्राइवेट गाडियों पर निर्देश-
लोगों को सिर्फ मेडिकल जरूरत के लिए या राशन, दूध और सब्जी खरीदने जाने के लिए इजाजत प्राइवेट गाड़ी जाने की इजाजत होगी।
आज पीएम मोदी के संबोधन के बाद यह दिशा निर्देश जारी किए गए है। जिनका पालन कड़ाई से किया जाएगा। प्रधामंत्री ने भी कहा है कि सिर्फ एक ही रास्ता है देश को बचाने के लिए। जान है तो जहान हैं।
इसीलिए आप सभी 21 दिन के लॉक डाउन का साथ दें। जय हिंद।