कानून की जानकारी -1 – लोक अदालतें क्या हैं ?

काशीपुर, आज के समय में किसी को न्याय लेने के लिए भी बहुत भटकना पढ़ता है। कई बार लोगो को कानून की जानकारी नहीं होती।  इस समस्या को दूर करने के लिए Newsonenation.com ने फ्री कानूनी जानकारी देने की एक पहल शुरू की है . जिसमे  गणमान्य अधिवक्ताओं की सहायता से  सभी प्रकार की कानूनी जानकारी दी जायगी . जिससे समाज में कानून के प्रति जागरूकता हो , अपना हक़ मांग सके. आपको भी किसी प्रकार की कानूनी जानकारी चाहिए तो हमसे सम्पर्क करें .


संजय रूहेला (अधिवक्ता) L L. M 
(काशीपुर बार एसोसिएशन) -संपर्क – 9927136750

लोक अदालतें क्या हैं | Lok Adalats in Kya Hai | What is Lok Adalat

* लोक अदालत विवादों को समझोते के माध्यम से सुलझाने के लिए एक वैकल्पिक मंच है।
* ऐसे अपराधिक मामलो को छोड़कर जिनसे समझोता गैर कानूनी है, सभी मामले लोक अदालत द्वारा  निपटाये जा सकते है।
लोक अदालत को कानूनी अधिकार प्राप्त है।अतःइनके फैसले को अदालत का फैसला माना जाता है और बह सभी पक्षो पर अनिवार्य रूप से लागु होता है।
* लोक अदालते के फ़ैसले के विरुद्ध किसी भी न्यायालय में अपील नहीं की जा सकती है।
* लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित मामले में जमा की गयी कोर्ट फ़ीस लोटाये जाने की भी व्यवस्था है।
* सभी जिलो में स्थाई लोक अदालतों की स्थापना की जा रही है और वियक्तिओ को अपने विवादों को लोक अदालतों के माध्यम से सुलझाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *