महिलाओं के खिलाफ हर मिनट अप्रध्ग होते हैं. कहीं दहेज़ के लिए उत्पीडन, कहीं छेड़छाड़ और तो कहीं पति द्वारा मार पीट का उत्पीडन. इसीलिए अक्सर महिलाओं को थाणे में रिपोर्ट लिखवानी होती है. इसीलिए आज हम उनके लिए एक दमदार पुलिस FIR का फोर्मेट लेकर आये हैं. जिससे कोई भी माहिला अपने साथ पति द्वारा मार पीट की शिकायत पुलिस में कर सकती है.
महिला थाने में एप्लीकेशन कैसे लिखें (Mahila Thana Mein Application Kaise Likhen)
यह एप्लीकेशन एक घटना को ध्यान में रखकर लिखी गई है. जिसमें महिला अपने पति और भाभी द्वारा मारने कि धमकी और नाजायज संबंधों के संबंध में FIR दर्ज करना चाहती है.
सेवा में, दिनांक-09-12-2024
चौकी प्रभारी,
गाँव या मोहल्ले का नाम,
शहर का नाम-……………….
जिला-…………..
राज्य का नाम
विषय: पति और भाभी द्वारा धमकी और नाजायज संबंधों के संबंध में FIR दर्ज करने हेतु आवेदन
आदरणीय महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं रानी, पुत्री श्री कल्कि सिंह, निवासी –(अपना पूरा पता). मैं आपको सूचित करना चाहती हूं कि मेरे पति अंजाम सिंह और उनकी भाभी तड़का के बीच नाजायज संबंध हैं, जिसके कारण मेरे वैवाहिक जीवन में गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। जब मैंने इस बात का विरोध किया, तो मेरे पति और उनकी भाभी दोनों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी है। और मुझे जान से मरने के लिए मेरे पीछे लोग लगाये हुए है.
दिनांक 08-12-2024 को भी मेरे पती ने मेरे साथ हाथापाई की है. और चाकू से मरने कि कोशिश कि थी . पति के घरवाले भी मुझे जान से मरने कि धमकी देते रहते हैं.
मैं इस परिस्थिति से बहुत भयभीत और मानसिक रूप से परेशान हूं, और मुझे अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है। मैं आपसे निवेदन करती हूं कि इस गंभीर मामले की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई करें और मेरी सुरक्षा सुनिश्चित करें।
कृपया मेरी शिकायत को दर्ज कर तत्काल आवश्यक कार्रवाई करें।
धन्यवाद।
सादर,
रानी, पुत्री
पुत्री श्री कल्कि सिंह,
निवासी –पूरा पता ……………
संपर्क नंबर: …………………
पति के खिलाफ शिकायत पत्र
अगर आप भी अपने पति या उनके परिवार वालों के खिलाफ पुलिस में आवेदन करना चाहते हैं तो आप इस एप्लीकेशन में अपने अनुसार बदलाव करके अपने लिए नया FIR तैयार कर सकते हैं.