मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना ‘‘मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ योजना‘‘ जिसके अन्तर्गत 65 वर्ष या उससे अधिक के वरिष्ठ नागरिकों को गंगोत्री या बद्रीनाथ धाम में से किसी एक धाम की यात्रा करायी जा रही है। योजना का शुभारम्भ आगामी माह 11 मई को किया जा रहा है । यह जानकारी जिला पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति चन्द्र आर्य दी है। उन्होंने जनपद के 65 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों से योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु सम्बन्धित उप जिलाधिकारी के कार्यालय में आवेदन करने को कहा है। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र के साथ स्वास्थ्य परीक्षण प्रमाण पत्र तथा आयु सम्बन्धी प्रमाण पत्र भी लगाना होगा। अधिक जानकारी के लिए पर्यटन विभाग के दूरभाष न0- 05944-250838 पर सम्पर्क किया जा सकता है ।
न्यूज़ वन नेशन – www.newsonenation.com,