नोरा फतेही एक कैनेडियन अभिनेत्री, मॉडल, डांसर, सिंगर, और प्रोडूसर है जो मुख्यतः भारतीय फिल्म और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कार्यरत है | इन्होने हिंदी के अलावा तेलगु तमिल और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है | इन्होने हिंदी फिल्म “रोर टाइगर्स ऑफ़ द सुंदरबन्स” से अपने फ़िल्मी करियर का आगाज किया था, और “बाहुबली द बिगिनिंग”, “किक 2” जैसी फिल्मों में आइटम सांग्स में अपने डांस खासकर कि बेली डांस के कारण काफी नाम कमाया | हिंदी फिल्म “सत्यमेव जयते” में इनके डांस नंबर “दिलबर” से इन्हे हिंदी बेल्ट में काफी सारी पॉपुलैरिटी हासिल हुई और पहली अफ्रीकन-अरब महिला आर्टिस्ट बनी जिसके म्यूजिक वीडियो ने यूट्यूब में 1 बिलियन से ज्यादा व्यूज पाए | नोरा फतेही के मुताबिक एक समय ऐसा भी था जब उनके डांस पर सब उनपर हँसते थे पर आज उसी डांस के बदौलत उन्होंने काफी सारी शौहरत बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने नाम की |
नोरा फतेही जीवन परिचय (Nora Fatehi History in Hindi)
नाम – नोरा फतेही
वातविक नाम (Nora Fatehi Real Name) – नौरा फ़ातिहो
जन्म की तारीख (Nora Fatehi Ki Age Kitni Hai) – 6 फरबरी, 1992 (30 वर्ष)
जन्मस्थान (birthplace) – टोरंटो, ओंटारियो, कनाडा
राष्ट्रीयता (nationality) – कैनेडियन
व्यवसाय (profession) – अभिनेत्री, सिंगर, डांसर, मॉडल
निवास स्थान (address) – मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
स्कूल (school) – वेस्टव्यू सेंटेनियल सेकेंडोरी स्कूल टोरंटो
विवाह (marital status) – अविवाहित
लम्बाई (Nora Fatehi Height) – 168 cm (5′ 6″)
आंखों का रंग (eye colour) – भूरा
बालों करंग (hair colour) – काला
नेट वर्थ (Nora Fatehi Net Worth) – 38 करोड़, (5 मिलियन डॉलर)
नोरा फतेही व्यक्तिगत जीवन (Nora Fatehi Details in Hindi)
नोरा फतेही (नौरा फ़ातिहो) मूल रूप से एक मोरोक्को फॅमिली से नाता रखती है, लेकिन इनका जन्म कनाडा में 6 फरबरी, 1992 में हुआ, और इनका पालन पोषण और शिक्षा वहीँ से पूरी हुई, स्कूल के बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और अपनी कॉलेज कि पढाई बीच में ही छोड़ दी, और ऐसा करते हुए वे एक बार एक एजेंसी के द्वारा भारत भेजी गयी, जहाँ उन्होंने कुछ मॉडलिंग असाइनमेंट किये और यहाँ आकर उन्होंने एक्टिंग में हाथ आजमाने की सोची और फिर काफी सारे बॉलीवुड फिल्मों के लिए ऑडिशन देने शुरू कर दिए और काफी सारे स्ट्रगल के बाद उन्हें आज बॉलीवुड में सफलता हासिल हुई |
Nora Fatehi Dancer Career (Nora Fatehi Hindi Movies)
नोरा फतेही ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत हिंदी फिल्म “रोर टाइगर्स ऑफ़ द सुंदरबन्स” से की, उसके बाद वो कुछ और बड़ी फिल्मों जैसे “टेम्पर” और “स्ट्रीट डांसर” जैसी फिल्मों से भी नज़र आयी लेकिन इन सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी उन्हें अपने आइटम सांग्स और डांस नंबर के बदौलत मिली |
वर्ष फिल्म किरदार
2014 रोर: टिगर्स ऑफ़ द सुंदरबन्स CJ
2015 क्रेजी कक्कड़ फॅमिली एमी
टेम्पर (डांस नंबर)
Mr.X (डांस नंबर)
डबल बैरल (डांस नंबर)
बाहुबली: द बेगिनिंग (डांस नंबर)
किक 2 (डांस नंबर)
शेर (डांस नंबर)
लोफर (डांस नंबर)
2016 रॉकी हैंडसम (डांस नंबर)
2018 माय बर्थडे सांग सैंडी
सत्यमेव जयते (डांस नंबर)
स्त्री (डांस नंबर)
कायमकुलम कोचुनि (डांस नंबर)
2019 भारत सुसैन
बाटला हाउस हुमा / विक्टोरिया
मरजावाँ (डांस नंबर)
2020 स्ट्रीट डांसर 3D मिया
2021 भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया हीना रेहमान
सत्यमेव जयते 2 (डांस नंबर)
2022 थैंक गॉड रीमा | Nora Fatehi Latest Movies
बाकी आने वाली फिल्मों में उनकी फिल्म 100 % है जो वर्ष 2023 तक रिलीज़ होगी |
टेलीविज़न जगत में भी इन्होने काफी काम किया है –
वर्ष टाइटल रोल
2015–2016 बिग बॉस 9 कंटेस्टेंट (9वा स्थान)
2016 झलक दिखला जा 9 कंटेस्टेंट (10वा स्थान)
कॉमेडी नाइट्स बचाओ गेस्ट
2018 MTV ट्रोल पुलिस टॉप मॉडल इंडिया
MTV डेटिंग इन द डार्क होस्ट
2019 डांस प्लस 4 गेस्ट
2020 इंडिया बेस्ट डांसर गेस्ट
2021 इंडिया बेस्ट डांसर (सीजन 2) गेस्ट
2021 डांस दीवाने 3 गेस्ट
2022 हुनरबाज़: देश की शान गेस्ट
डांस दीवाने जूनियर (सीजन 1) जज
साल 2019 में इन्होने एक तन्जानियन संगीतकार और संगीत लेखक रेवांनी के साथ कोलैबोरेशन किया और साथ मिलकर अपना पहला इंटरनेशनल सिंगिंग डेब्यू “पपेटा (papeta)” गाने के साथ किया | और वर्ष 2022 में उन्हें “फीफा वर्ल्ड कप” जो क़तर में हुआ उसके लिए एक वीडियो सांग “light the sky” में उन्हें फीचर किया गया, जहाँ उन्होंने काफी सारे कलाकार जैसे रेड वन, मनल, बिल्क़ीस और रह्मा रिअड के साथ कोलैबोरेशन किया | और फिर उन्होंने मोरोक्को हिपहॉप ग्रुप “Fnaire” के साथ कोलैबोरेशन करके “दिलबर अरेबिक वर्जन” रिलीज़ किया |
नोरा फतेही एक youtuber भी है जहाँ उनके नाम से एक YouTube चैनल है जिसमे पहले वे काफी कॉमेडी स्किट्स और वीडियोस अपलोड कर चुकी है और अब कुछ व्लॉगस वो उसमे अपने फैंस से शेयर करती रहती है, और उन्होंने काफी सारे youtubers के साथ कोलैबोरेशन भी किया है |
विवाद (Hot Nora Fatehi Controversy)
14 अक्टूबर 2021 को उन्हें प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कॉन आर्टिस्ट सुकेश चंद्रशेखर और उनकी अभिनेत्री पत्नी लीना पॉल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुलाया गया था उनका चंद्रशेखर से मिले कुछ गिफ्ट्स और उनसे फ़ोन से बातचीत के सबूत के आधार पर, चंद्रशेखर और पॉल पहले से ही दिल्ली पुलिस की हिरासत में थे इतनी बड़ी मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में |
सितंबर 2022 में फिर से उन्हें इसी मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया गया जहाँ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कथित संबंध के बारे में उनसे पूछताछ की थी; जहाँ ये दूसरी बार था जब उन्हें इस तरह से पूछताछ के लिए बुलाया गया |
अफेयर (Nora Fatehi Affair)
नोरा फतेही का नाम वरिंदर घुमन जो की एक बॉडी बिल्डर है उनसे सबसे पहले जुड़ा, उसके बाद उनका नाम प्रिंस नरूला जो की टीवी कलाकार और अभिनेता है उनसे जुड़ा, और उनका नाम एक और बॉलीवुड कलाकार अंगद बेदी से भी जुड़ा |
आज नोरा फतेही काफी बार लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती है कभी अपने डांस के जरिये तो कभी अपने पहनावे के वजह से, लेकिन इतना तो तय है कि उन्होंने इस मुकाम में पहुँचने के लिए काफी संघर्ष किया और एक आउटसाइडर होने के बावजूद जिसका इंडस्ट्री से कोई लिंक नहीं रहा कभी और जिन्हे हिंदी बोलना भी नहीं आता था इन सबके बावजूद उन्होंने हिंदी बोलना सीखकर और डांस सीखकर आज इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है अपनी मेहनत में बलबूते | उनके मुताबिक़ एक समय ऐसा भी था जब उन्हें डांस करना तक नहीं आता था और लोग उनपर हँसते थे लेकिन इस चीज को नोरा ने स्वीकार कर पूरी मेहनत के साथ डांस सीखा और आज एक कुछ बेहतरीन नर्तकों के बीच अपना एक नाम बनाया और काफी सारी प्रशंसा और लोकप्रियता हासिल की |
FAQ – नोरा फतेही बायोग्राफी
Q- नोरा फतेही का वास्तविक नाम क्या है ?
Ans- नौरा फ़ातिहो नोरा का वास्तविक नाम है |
Q- नोरा की पहली फिल्म का नाम क्या है ?
Ans- “रोर टाइगर्स ऑफ़ द सुंदरबन्स” नोरा कि पहली फिल्म(डेब्यू) है |
Q- नोरा की कुल संपत्ति (नेट वर्थ) कितनी है ?
Ans- नोरा की कुल संपत्ति 38 करोड़, (5 मिलियन डॉलर) है |
Q- नोरा किस देश की नागरिक है?
Ans- नोरा एक कैनेडियन नागरिक है |