नोटरी अध्यक्ष संजय रुहेला के नेतृत्व में काशीपुर कोर्ट में नोटरी पुल की स्थापना

आज काशीपुर कोर्ट परिसर में नोटरी अधिवक्ताओं की एक मीटिंग नोटरी अध्यक्ष, संजय रुहेला के नेतृत्व में हुई, जिसका संचालन नोटरी सचिव अमित रस्तोगी ने किया। जिसमें सर्वसम्मति से काशीपुर कोर्ट परिसर में एक नोटरी पुल का गठन किया गया, जिसका उद्देश्य काशीपुर कोर्ट परिसर के सभी शपथ पत्र, इकरारनामे आदि एक ही पुल में किए जा सके तथा सभी नोटरी अधिवक्ताओं का आपस में सामंजय बना रह सके। नोटरी पुल के लिए जमीन अहमद को क्लर्क नियुक्त किया गया तथा इस संबंध में कई नियम बनाए गए, जिसको सर्वसम्मति से पास किया गया। मीटिंग में संजय रुहेला, अमित रस्तोगी, सदीप सहगल, प्रदीप चौहान, मुजीब अहमद,दीपक मेहरा, भुवन चंद्र नौटियाल, शाहाबाज,इंदर सिंह आदि नोटरी अधिवक्ता शामिल रहे।

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *