बीजेपी के नेता जनता का विश्वास जीतने में नाकामयाब
झारखण्ड के चुनाव में बीजेपी को एक बार फिर से हार का सामना करना पढ़ा | राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्यों में पहले ही बीजेपी को सत्ता से बहार होना पड़ा था | राज्यों में इस तरह बीजेपी की लगातार हार से पार्टी को बहुत बड़ा नुक्सान हो रहा है | जहाँ केंद्र में पीएम मोदी जी देश की बड़ी बड़ी समस्याओं को दूर करते जा रहे हैं , वहीँ बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उनके नेता जनता का विश्वास जीतने में नाकामयाब हो रहे हैं |
पीएम मोदी पर निर्भर टीम बीजेपी -PM Modi Class for BJP Leaders
इन लगातार हार से बीजेपी के नेताओं को सबक लेना चाहिए | उन्हें पीएम मोदी से सीखना चाहिए की देश की सेवा कैसे की जाती है | लोगों की भलाई के लिए दिन रात एक कर देने वाले हमारे प्रधानमंत्री की ज़िन्दगी से यह नेता बहुत कुछ सीख सकते हैं | लेकिन जिस प्रकार किसी जमाने में सचिन तेंदुलकर पर हमारी क्रिकेट टीम निर्भर थी उसी तरह बीजेपी के नेता भी मोदी जी के सहारे अपनी नैया पार लगाना चाहते हैं | मोदी जी की छवि को भुनाकर राज करना चाहते हैं | इसीलिए मोदी जी को जनता ने दूसरी बार पहले से ज्यादा सीट देकर जीत का हार पहनाया और वहीँ बीजेपी के मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को लगातार हार का मज़ा चखाया |
बीजेपी शासित राज्यों में जनता कितनी खुश? करवालो सर्वे
अगर ऐसे ही बीजेपी के नेता पीएम मोदी पर निर्भर रहे तो पार्टी के साथ साथ मोदी जी की मेहनत और उनके त्याग पर पानी फिर जायगा | आज जहाँ भी बीजेपी की सरकार है वहां के मुख्यमंत्रियों और नेताओं को सोचना होगा की क्या उनके राज्य की जनता खुश है | कहाँ उनको समस्याएं आ रही हैं | कौनसे बदलाव जनता देखना चाहती है | राज्य के गरीब आदमी को आपने अच्छी शिक्षा, अच्छा स्वास्थ्य, पीने का पानी, भोजन दिया या नहीं | अभी भी वक्त है सर्वे करके देख लो | कितने पानी में हो आप | नहीं तो देश के प्रधान सेवक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसा नेता बार बार आपकी पार्टी को जिताने नहीं आयगा | और देश के सपने कभी पूरे नहीं होंगे |
जय हिन्द जय भारत |
इन लोकप्रिय ख़बरों को भी पढ़ें :