5000 mAh वाले इस मोबाइल पर मिल रहा है तगड़ा ऑफर, 45% की छूट के साथ ले सकते हैं

Redmi A2 Flipkart Offer: अगर आपके पुराने मोबाइल में कोई खराबी आ गई है, तो अब आपको उसे बदलना चाहिए, परंतु आप घबराते हैं कि, आपके पास ज्यादा पैसा नहीं है, तो भी चिंता ना करें। रेडमी के एक मोबाइल पर फिलहाल 45% की छूट मिल रही है। इस प्रकार से अगर आपके पास बजट कम है और बजट के अनुसार आप मोबाइल लेना चाहते हैं, तो रेडमी A2 स्मार्टफोन के बारे में आप विचार कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Redmi A2 Flipkart Offer के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देंगे।

Redmi A2 Flipkart Offer

इस मोबाइल पर फ्लिपकार्ट पर अच्छा खासा ऑफर चल रहा है, जिसमें 45% की छूट दी जा रही है। मोबाइल की कीमत 9999 है, परंतु अगर मोबाइल को छूट के साथ खरीदा जाता है, तो इसकी कीमत 5499 हो जाती है। अगर आपके पास एक्सिस बैंक का अकाउंट है, तो आप एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से मोबाइल को खरीदते हैं, तो आपको 275 रुपए का डिस्काउंट भी तुरंत मिल जाता है, जिसके बाद मोबाइल की कीमत सिर्फ 5, 224 हो जाती है।

Redmi A2 Specification

मोबाइल के कुछ शानदार स्पेसिफिकेशन निम्न अनुसार है।

  • Processor: MediaTek Helio G36
  • CPU: Octa core (2.2 GHz, Quad Core + 1.7 GHz, Quad core)
  • RAM: 2 GB
  • Internal Storage: 32 GB
  • Display: 6.52 inches (16.56 cm); IPS LCD
  • Resolution:720×1600 Px (269 PPI)
  • Display Features: Bezel-less with Waterdrop Notch
  • Rear Camera: 8 MP Wide Angle
  • Primary Camera: 0.08 MP Depth Camera
  • Dual LED Flash
  • Video Recording (Rear): Full HD @30fps
  • Front Camera: 5 MP
    Video Recording (Front) :Full HD @30 fps
  • Battery & Charger :10W Charging Support With Micro USB Port
  • General SIM1: Nano, SIM2: Nano
  • 5G: Not Supported in India
  • Expandable Upto: 1 TB
  • Key Specs Android: v13

Redmi A2 Battery & Charger

मोबाइल में काफी अच्छी बैटरी देखने को मिल रही है। बैटरी जल्दी चार्ज हो सके, इसके लिए कंपनी ने इसमें 10 वोट का नार्मल चार्जिंग सपोर्ट भी दिया हुआ है। इस मोबाइल को 100% चार्ज होने में 1 घंटा 45 मिनट का समय लग सकता है और फुल चार्ज करके आप 7 से 8 घंटे मोबाइल को चला सकते हैं।

Redmi A2 Price in India

रेडमी ने स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 5,499 रखी गई है और 2GB प्लस 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपए रखी गई है तथा 4 जीबी रैम प्लस 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 6,799 रुपए रखी गई है।

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *