हीरो की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर | Sabse Sasta Electric Scooter in India

दोस्तों जैसे की आपको पता ही है आजकल हर चीज़ के दाम तेजी से बढ़ रहे है ऐसे में बढ़ती पेट्रोल की कीमत को देखते हुए लोगों के पसीने छूट रहे है। पेट्रोल की कीमत बढ़ने पर लोग गाड़ी को घर से निकालने पर कतरा रहे है। अब जो लोग बाहर काम करने वाले है उनकों तो पेट्रोल की कीमत बढ़ने पर जैसे घर में रखी गाड़ी भी चुबने लगी है। और आज इसी बढ़ती कीमत के चलते आपके लिये एक अच्छी खबर लेकर आये है।

देश की सबसे बड़ी 2 व्हीलर इलेक्ट्रिक कम्पनी हीरो के पूरे लाईनअप की कीमतों (Hero Electric Scooter Price) के बारे में बतायेंगे । जैसे की आपको पता ही है की हीरो इलेक्ट्रिक भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली 2 व्हीलर इलेक्ट्रिक कम्पनी है। और भारतीय बाज़ार में हीरो इलेक्ट्रिक कुल 9 स्कूटर की बिक्री करती है।

आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में हीरो के सभी इलेक्ट्रिक 2 व्हीलेर्स के बारे में बतायेंगे और साथ में उनके रेंज, टॉप स्पीड, चार्जिंग टाईम और कीमत के बारें भी बतायेंगे ।

Sabse Sasta Electric Scooter Hero | हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस लिस्ट | भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर

हमारे देश की हीरो कम्पनी बहुत सारी रेंज के इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है. क्योंकि यहाँ हर प्रकार के ग्राहक हैं. कोई बहुत अमीर है तो कोई गरीब. जिसके मुताबिक हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज भी अलग अलग बनाई गई है. तो चलिए जानते हैं कौन कौनसे ई स्कूटर हीरो उपलब्ध करवाती है,

सबसे पहले आती है नंबर एक पर-

Hero Electric Flash LX (VRLA) | हीरो की सबसे सस्ती स्कूटी

इसकी रेंज 50 किलोमीटर है और टॉप स्पीड 25Kmph है जो आपको 8 से 10 घंटे का चार्जिंग टाईम देता है और इसकी कीमत ₹56940/- रुपय है।

दुसरे नंबर पर है –

Hero Electric optima LX (VRLA) | Sabse Sasta Battery Wala Scooter

जिसकी रेंज 50 किलोमीटर और 25 Kmph है ।
इसका चार्जिंग टाईम 8 से 10 घंटे है और कीमत 51,440 रुपय है।

तीसरे नंबर पर हैं-

Hero Electric Optima HX-Single Battery | Cheap Electric Scooter Hero

जो आपकों 82 किलोमीटर रेंज देता है और 42 kmph टॉप स्पीड और 4 से 5 घंटे का चार्जिंग टाईम ।
और इसकी कीमत 55,580 रुपय है।

चौथे नंबर पर आता है-

Hero electric flash LX | Cheapest Electric Scooty Hero | sabse sasta electric scooter

जिसकी रेंज 85 किलोमीटर और टॉप स्पीड 25 kmph है।
और इसकी चार्जिंग टाईम 4 से 5 घंटे है और इसकी कीमत 56,940 रुपय है।

पाँचवे नंबर पर आता है-

Hero electric optima HX-dual battery | Best Electric Scooter in India

इसकी रेंज 122 किलोमीटर है और टॉप स्पीड 42 kmph है ये आपको 4 से 5 घंटे चार्जिंग टाईम देता है और इसकी कीमत 65,640 रुपय है।

छठे नंबर पर आता है-

Hero electric atria LX

जिसकी रेंज 85 किलोमीटर और टॉप स्पीड 25 kmph है।
और इसकी चार्जिंग टाईम 4 से 5 घंटे है और कीमत 77,690 रुपय है।

सातवें नंबर पर आता है –

Hero electric optima LX | Hero Electric Scooter Optima Price

जिसकी रेंज 85 किलोमीटर है और टॉप स्पीड 25 kmph है और इसकी चार्जिंग टाईम 4 से 5 घंटे और कीमत 67,440 रुपय है।

आठवें नंबर पर आता है-

Hero electric NYX HX (DUAL BATTERY) | What is the rate of electric Scooty

जो आपको 165 किलोमीटर रेंज और 42 KMPH टॉप स्पीड देती हैं ।
और इसकी चार्जिंग टाईम 4 से 5 घंटे और कीमत 86,490 रुपय है।

नौवें नंबर पर आता है-

HERO ELECTRIC photon HX

जिसकी रेंज 108 किलोमीटर और 45 kmph टॉप स्पीड है और इसकी चार्जिंग टाईम 5 घंटे और कीमत 86,459 रुपय है।

ये है हीरो के 2 इलेक्ट्रिक व्हीलर स्कूटर जो अपने hero electric optima की सीरीज के तहत सबसे ज्यादा 3 इलेक्ट्रिक स्कूटरो की बिक्री करता है।

आपको बता दे की hero electric NYX HX dual battery में ग्राहको को सबसे ज्यादा रेंज मिलती है।

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *