विद्यालय में विधिक कैम्प लगाकर बच्चों को दी गई कानूनी जानकारी

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश से काशीपुर मे बी एस बी कॉन्वेंट स्कूल काशीपुर में एक विधिक कैंप लगाया गया जिस में स्थाई लोक अदालत के लाभ और भूमिका के बारे में बताया गया ,जिस के मुख्य अतिथि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य व स्थाई लोक अदालत उधम सिंह नगर के वरिष्ठ सदस्य उमेश जोशी जी थे।संचालन पैनल अधिवक्ता संजय रूहेला जी एडवोकेट ने किया, शिविर में बच्चों को स्थाई लोक अदालत के लाभ और भूमिका,एसिड अटैक व गुड टच बैड टच व दोपहिया वाहन के बारे में लोक अदालत के बारे में कानूनी जानकारी दी गई और बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूकता किया गया और बताया गया कि नाबालिग बच्चे किसी भी होटल आदि में काम नहीं कर सकते और छात्राओं को एसिड अटैक से सावधान रहने की सलाह देते हुए कानूनी जानकारी दी गई। सभा में उपस्थित विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अनीता पीएलबी गीता चंद्रा, कुसुमलता जी, हेमा गौतम, रणधीर सैनी,गायत्री गुप्ता व स्कूल का स्टाफ मौजूद था।

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *