कोरोना टेस्ट में कितना ख़र्चा आयगा? पॉजिटिव आने पर क्या होगा? कहाँ ले जायंगे? काशीपुर

काशीपुर, कोरोना का संक्रमण जैसे जैसे बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे शहर में लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं| जैसे कोरोना का रैपिड एंटीजन टेस्ट कैसे होगा? टेस्ट का ख़र्चा कौन देगा? पॉजिटिव आये तो क्या होगा? कहाँ ले जायंगे | तो आज हम आपके सभी सवालों के जवाब देने जा रहे हैं | रैपिड एंटीजन टेस्ट क्या होता है ? हमें आपको इससे पहली पोस्ट में बताया था और वीडियो में दिखाया था की कोरोना का टेस्ट कैसा होता है जिसे रैपिड एंटीजन टेस्ट कहा जाता है| इसकी रिपोर्ट कुछ ही मिनटों में आ जाती है | इस टेस्ट में आपके नाक से फ्लूइड का सैंपल लिया जाता है | फिर उसका टेस्ट एक टेस्टिंग स्ट्रिप में रखकर किया जाता है | अगर टेस्टिंग स्ट्रिप में एक लाइन आती है तो टेस्ट नेगेटिव माना जाता है | और अगर दो लाइने आती हैं तो टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव माना जाता है | लेकिन इसे भी कन्फर्म करने के लिए एक और टेस्ट RT-PCR होता है उसके बाद ही आपके टेस्ट को पुख्ता तौर पर पॉजिटिव मान लिया जाता है | कोरोना टेस्ट का ख़र्चा कितना होगा और कौन करेगा? काशीपुर में रैपिड एंटीजन टेस्ट बिलकुल फ्री करवाया जा रहा है | और सरकार की तरफ से इसका ख़र्चा दिया जा रहा है | इसीलिए आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं हैं | यह भी पढ़े – कैसे होता है कोरोना रैपिड टेस्ट । वीडियो टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद क्या होगा और कहाँ ले जायंगे…