मोदी जी का डिजिटल उपवास ? या स्वदेशी सोशल मीडिया की जरुरत ? PM Modi Giving Up Social Media 2020

पीएम मोदी ने दिए सोशल मीडिया छोड़ने के संकेत | PM Modi Giving Up Social Media? सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया को छोड़ने के संकेत दिए | जिससे पूरी दुनियाँ हैरान रह गई | बीजेपी नेताओं से लेकर, विपक्ष और उनके करोड़ों फॉलोअर्स भी बहुत हैरान हैं । लाखों लोगों ने उनसे सोशल मीडिया नहीं छोड़ने की अपील भी की है। लेकिन बहुत सारे नेताओं और लोगों का कहना है की पीएम मोदी जी हमेशा सकारात्मक सोचते हैं और करते हैं और इसके पीछे भी देश की भलाई के लिए कुछ नया कदम होगा | मोदी जी का डिजिटल उपवास ? PM Modi Giving Up Social Media | जिस प्रकार हमारे देश में सोशल मीडिया का चलन बड़ता जा रहा है | उतना ही लोग इसका गलत फायदा भी उठा रहे हैं | दिल्ली हिंसा के पीछे भी सोशल मीडिया में फैलाया गया झूट जिम्मेदार है | सोशल मीडिया में अफ्फ्वाहों को बहुत प्रचार किया जाता है | जिससे देश में गलत सन्देश फैलता है | लोग हिंसक हो जाते हैं | नफरत फैलती है | इसीलिए कई लोग कह रहे हैं कि पीएम मोदी कुछ दिन के डिजिटल उपवास पर जाने की सोच रहे होंगे । जैसे महात्मा गांधी जी भी कई बार मौन व्रत पर जाते थे वैसे ही आजके जमाने में सोशल मीडिया को छोड़ना एक प्रकार का मौन व्रत भी हो सकता है | पीएम मोदी ने पहले भी कई बार एक दिन के लिए या फिर कुछ समय के लिए डिजिटल उपवास रखने…