Search Results for kashipur

विश्व पर्यावरण दिवस पर नेहा विकास समिति ने किया गोष्ठी का आयोजन

रुद्रपुर- आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर नेहा विकास समिति द्वारा गोष्ठी का आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण और सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता लाने का प्रयास किया गया।  इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प भी लिया।   ट्रांजिट केम्प क्षेत्र में नेहा विकास समिति समाजसेवा संस्था द्वारा आयोजित गोष्ठी में बोलते हुए समिति अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि ईश्वर की बनाई यह दुनिया बेहद खूबसूरत है। प्रकृति में ईश्वर ने अपने आपको अभिव्यक्त किया है। जो दुनिया इंसान ने रची, वह अब रहने लायक भी नहीं रही। ईश्वर की बनाई प्रकृति और पर्यावरण विकास की हमारी अंधी दौड़ की कीमत चुका रहे हैं। कल इसकी कीमत हमारी आने वाली पीढ़ियां चुकाएंगी। हम कंक्रीट के जितने भी खूबसूरत जंगल उगा लें,  पेड़ से सुन्दर कोई कविता नहीं लिख सकते। उन्होंने सबसे पर्यावरण के क्षरण से पहले चेत जाने का आह्वान करते हुए अधिकाधिक संख्या में पौधे रोप जाने की बात कही। अन्य वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में न सिर्फ पौधारोपण की आवश्यकता बताये बल्कि पॉलिथीन के दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए पॉलिथीन का प्रयोग न करने का संकल्प दिलाया। गोष्ठी में पहुंचे फार्मेसिष्ट मुकेश कुमार मंडल ने पॉलिथित से होने वाली समस्याओ के बारे में बताया और इसका हमारे पर्यावरण पर क्या असर पड़ता है इसकी भी विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर नेहा विकास समिति के अध्यक्ष विकास कुमार, अनिल कुमार, सुशीला देवी, अंकुश वर्मा, अमन कुमार, माया देवी,दीपक कुकरेजा, मुकेश कुमार मंडल, अजय अधिकारी, गोपी वर्मन, आकाश बाबू, अखिलेश यादव, सोनम झा, निधि गुप्ता, आनंद कुमार, अक्षय शर्मा, सुरेश राजपूत, जुवेद अली, पूजा शर्मा, दीक्षा यादव, कोमल शर्मा, कल्लू आदि लोग उपस्थित थे। इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in

और पढ़ें विश्व पर्यावरण दिवस पर नेहा विकास समिति ने किया गोष्ठी का आयोजन

पर्यावरण दिवस – स्वार्थी इंसान जिस डाल पर बैठा है उसी को काटने में लगा है!

आज 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है , लेकिन काशीपुर जैसे बहुत से शहरों में किसी को पता भी नहीं है की पर्यावरण दिवस है, पर्यावरण को बचाना हर इन्सान का कर्तव्य है, पर्यावरण से इंसान बना है।  आज हर इंसान कही न कही पर्यावरण को नुक्सान पहुंचा रहा है, कोई हवा को प्रदूषित कर रहा है तो कोई पानी को, कोई पेड़ों को काट रहा है तो कोई प्रथ्वी को ही नष्ट करने में लगा है , लेकिन जब प्रकर्ति अपना रौद्र रूप दिखाती है तो केदार नाथ में बाड़ आ जाती है, नेपाल में भूकंप आ जाता है, सूर्य देवता आजकल अपना रौद्र रूप धारण कर लेते हैं।  यह सब देखते हुए भी किसी को पर्यावरण को बचाने का ख्याल तक नहीं आता , इंसान जिस डाल पर बैठा है उसी को काटने में लगा है तो उसका अंजाम भी उसे भुगतना होगा। www.kashipurcity.com इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in

और पढ़ें पर्यावरण दिवस – स्वार्थी इंसान जिस डाल पर बैठा है उसी को काटने में लगा है!

कौन बनेगा काशीपुर – उत्तराखंड का अन्ना और केजरीवाल ?

कोंग्रेस – बीजेपी जैसी बड़ी पार्टियों से परेशान जनता ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बना दी और सभी पुरानी -बड़ी बड़ी पार्टियों को सबक सिखा दिया, आज का युवा समझता है कौनसी पार्टी उनके लिए काम कर रही है और कौन धोखा दे रही है, इसीलिए दिल्ली के बाद दूसरे राज्यों में भी जनता कोंग्रेस-बीजेपी का विकल्प की तलाश में है। काशीपुर हो या उत्तराखंड यहाँ की जनता भी कोंग्रेस -बीजेपी जैसी पार्टियों के वादों से तंग आ गई है, और उन्हें किसी ऐसे नेता की तलाश है जो उनके लिए आमरण अनशन पर बैठ सके, जनता के मुद्दो के लिए प्रदर्शन कर सके या  सभी पार्टियों के भ्रष्टाचार और धोखेबाजी को जनता के सामने ला सके। काशीपुर को जिला बनाने की बात दोनों पार्टियों ने की लेकिन जनता को धोखे के इलावा कुछ नहीं मिला।  ऐसे ही उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों के विकास करने की बात कहने वाली पार्टियों ने मुख्मंत्री बदलने की सिवाय कुछ नहीं किया, पहाड़ों से युवाओं का पलायन जारी है, विभागों में भ्रष्टाचार का बोल -बाला है , जनता एक ऐसे नायक का इंतज़ार कर रही है जो उत्तराखंड के विकास के लिए ही बना हो, जो सिर्फ जनता की  सेवा करना चाहता हो ना की अपना  व्यापार करना। इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in

और पढ़ें कौन बनेगा काशीपुर – उत्तराखंड का अन्ना और केजरीवाल ?

समर स्टडी हाॅल स्कूल का परीक्षाफल शत-प्रतिशत

आज सी0बी0एस0ई0 दिल्ली द्वारा हाईस्कूल का परीक्षाफल घिषित किया गया जिसमे समर स्टडी हाॅल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कुण्डेश्वरी , काशीपुर का परीक्षाफल शत-प्रतिशत  रहा । समर स्टडी हाॅल विद्यालय के कुल 96 परीक्षार्थी  परीक्षा मे बैठे । जिसमे रितिक अग्रवाल, सुप्रिया थोरट एंव हरलिन कौर ने 10 सी0 जी0 पी0 ए0 प्राप्त किये। इनके अलावा जसमीत कौर, अदित्य रावत, अवनि अरोरा, नवल चन्द्रा, मुकुल चैहान, शैली निम, तुसार वर्मा, वैशाली चैधरी, वैभव वर्मा, ने 9ण्6 सी0 जी0 पी0 ए0 प्राप्त कर स्कूल का गोैरव बढाया । सभी  छात्र- छात्राओ ने समस्त विषयो मेे अच्छा प्रर्दशन करते हुए अच्छे अंको से परीक्षा उत्र्तीण की एवं विद्यालय का गोैरव बढाया । विद्यालय की  अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह द्वारा सभी छात्र – छात्राओ को स्कूल मैनेजमेन्ट एवं अध्यापको की ओर से बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । प्रधानाचार्य श्री अनुज भाटिया ने भी सभी छात्र-छात्राओं को बधाई संदेश दिया। इस अवसर पर स्कूल प्रबन्धक श्री रवि सिंह,  उपप्रधानाचार्य  श्री मनु अग्रवाल , स्कूल सचिव श्री अनुराग कुमार सिंह , श्रीमती शालिनीशर्मा एकता भाटिया आदि मौजूद थे। इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in

और पढ़ें समर स्टडी हाॅल स्कूल का परीक्षाफल शत-प्रतिशत

पोस्ट ऑफिस वालों की जवाबदेही तय हो

आधार कार्ड हो या अन्य सामान्य डाक से जाने वाले पत्र, या पंजीकृत न्यूज़ पेपर, अपने स्थान पर न पहुँचने पर पोस्ट ऑफिस वालों की जवाबदेही तय होनी चाहिए, आजकल आधार कार्ड का कार्य चल रहा है और सरकार द्वारा आधार कार्ड घर तक पहुचाने की जिम्मेदारी तय की गई है, लेकिन लोग इधर उधर भटक रहे हैं, उनका आधार कार्ड आज तक नहीं आया, पोस्ट ऑफिस वाले अपनी जिम्मेदारी से भागते नजर आ रहे हैं, इसी प्रकार हमारे शहर में पंजीकृत न्यूज़ पेपर कई स्थानों पर भेजा जाता है लेकिन 1 हफ्ता बीत जाने पर भी वह अपने गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंचा है , अब इसकी जिम्मेदारी किसकी है, अगर ऐसा ही डाकघरों को चलाया जा रहा है तो इसका कोई फायदा नहीं, फ्री की तनख्वाह दी जा रही है और जनता के पैसो की बन्दर बाट हो रही है , इसे जल्द से जल्द रोकना होगा . इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in

और पढ़ें पोस्ट ऑफिस वालों की जवाबदेही तय हो

श्री तीर्थ द्रोणसागर में नव निर्मित भवन का लोकार्पण

रुद्रपुर  – प्रदेश के राजस्व एव सिंचाई  मंत्री यशपाल आर्य 28 अप्रेल को काशीपुर आ रहे है । श्री आर्य इस दिन 10 बजे हल्द्वानी से प्रस्थान कर 11.30 बजे काशीपुर में श्री तीर्थ द्रोणसागर में नव निर्मित बहुउदे्षीय भवन एवं योग भवन का लोकार्पण करने के उपरान्त जनता से मिलेंगे, तदुपरान्त वह अपरान्ह 2.30 बजे काशीपुर से कार द्वारा हल्द्वानी को वापस लौट जायेंगे।   इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in

और पढ़ें श्री तीर्थ द्रोणसागर में नव निर्मित भवन का लोकार्पण

प्रकर्ति ने किया फिर इशारा ! प्रकर्ति के एहसान से जीता है इंसान !

प्रकर्ति को बर्बाद मत कर ! एहसान को चुकाने का प्रयत्न कर !आज भारत के साथ साथ पडोसी देश नेपाल में भूकंप ने तबाही  मचा दी, और प्रकर्ति ने फिर एहसास करा दिया कि इंसान की औकात क्या है, एक पल में ही पत्तो की तरह बिखर सकती है स्वार्थी  इंसान की दुनिया।              लेकिन इंसान प्रकर्ति से छेड़छाड़ करता ही रहता हैं, बर्बाद करने पर तुला है, जल हो, जंगल हो, धरती हो, आकाश हो सभी को उजाड़ने में लगा है, अगर ऐसे ही चलता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब प्रकर्ति अपनी पूरा रौद्र रूप दिखा देगी और इंसान का नमो निशान नहीं रहेगा।          अब भी वक्त है अगर धरती को बचाना है तो कुछ करना ही होगा, प्रकर्ति से छेड़ छड करने वालो को रोकना ही होगा, इंसानों को प्रकर्ति के किये हुए एहसान को समझना होगा और उस एहसान को थोडा भी उतारने के लिए सोचना होगा , भविष्य में जीवों की सुरक्षा करना बहुत जरुरी है। इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in

और पढ़ें प्रकर्ति ने किया फिर इशारा ! प्रकर्ति के एहसान से जीता है इंसान !

सीएम् हरीश रावत ने गुरूद्वारे में मत्था टेक कर की अरदास

 नानकमत्ता – मुख्य मंत्री हरीश रावत ने आज नानकमत्ता साहिब गुरूद्वारा परिसर में 1.50-1.50 करोड की लागत से बनी स्वर्ण निर्मित पालकी का श्रद्धापूर्वक अनावरण किया । इससे पूर्व श्री रावत ने गुरूद्वारे में मत्था टेक कर अरदास की। इस अवसर पर गुरू द्वारा प्रबन्ध कमेटी द्वारा श्री रावत को गुरूद्वारे का माॅडल एवं सरोपा भेंट किया गया।   मुख्यमंत्री श्री रावत आज नानकमत्ता में कार सेवा प्रबन्ध कमेटी के तत्वाधान में आयोजित संगत को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नानकमत्ता गुरूनानक देव की कृपा से पवित्र भूमि है यहा निवास करने वाला कोई व्यक्ति भूखा नही रह सकता है। उन्होंने कहा कि तराई कौमी एकता का गुलदस्ता है जहां सभी धर्म जाति के लोग आपसी भारे चारे से निवास करते है । उन्हें यहां के लोगों पर पूरा भरोसा है। श्री रावत ंने क्षेत्र के लोगों से कहा कि वह शुरू हो रही चार धाम यात्रा व बदरीनाथ ,केदारनाथ तथा हेमकुण्ड साहिब की यात्रा पर अवश्य आये। सरकार द्वारा चारधाम यात्रा मार्गो को पूरी तरह सुगम बना कर सभी मार्ग खोल दिये गये है। लिहाजा वह हेमकुण्ड साहिब की यात्रा पर आकर दुनिया को इस बात का सन्देश दे कि  उत्तराखण्ड के धामों की यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित है।  श्री रावत ने कहा कि अभी बे मौसम बरसात से किसानों का जो नुकसान हुआ है उसके उचित मुआवजे के लिये सरकार पूरी तरह से किसानों के साथ है । उन्होंने कहा कि किसानों का किसी प्रकार से उत्पीणन न हो इसके लिये किसानों हेतु सहकारिता के क्षेत्र…

और पढ़ें सीएम् हरीश रावत ने गुरूद्वारे में मत्था टेक कर की अरदास