Search Results for kashipur

हुड्डा ने किया होटल शैरिना और जाट सभा पुस्तकालय का उद्घाटन

 काशीपुर, पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कोंग्रेस सांसद दिपेंदर हुड्डा ने चैती चौराहा स्थित जाट महासभा में नव निर्मित पुस्तकालय और छात्रावास का शुभारम्भ किया , इसके बाद बाजपुर रोड सहित होटल शैरिना का भी उद्घाटन श्री हुड्डा ने किया। इस अवसर पर इन्द्र सिंह हुड्डा, सोनेंद्र सिंह हुड्डा, चौधरी सुभाष, अनिल सहरावत (एडवोकेट), वेट लिफ्टिंग कोच राजीव चौधरी, मदन चिकारा, गांधी जी, मुक्ता सिंह, इंदु मान सहित सेकड़ों सम्मानित लोग  उपस्थित थे।    और फोटो के लिए यहाँ क्लिक करें इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in

और पढ़ें हुड्डा ने किया होटल शैरिना और जाट सभा पुस्तकालय का उद्घाटन

SIMT का वार्षिक समारोह संपन्न

 आज श्रीराम इन्स्टीटयूट ऑफ़ मैनेजमैण्ट एण्ड टैक्नोलोजी,काशीपुर में वार्षिक समारोह बड़े हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उच्चशिक्षा उत्तराखण्ड के निदेशक, प्रो0 जगदीश प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तदुपरान्त बी0एड0 की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत से कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ।   और फोटो के लिए यहाँ क्लिक करें  संस्थान के छात्र-छात्राओं ने एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें भांगड़ा, गिददा, गुजराती, कुमाऊॅंनी, राजस्थानी, साल्सा, एवम फनी डान्स विशेष रूप से आकर्षण का केन्द्र रहे। सभी दर्शकों एवम अतिथियों ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।  माननीय मुख्य अतिथि जगदीश प्रसाद जी ने एक्सपो – 15 का फीता काटकर प्रदर्शनी का उदघाटन किया। विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये माडलों की अति प्रशंसा की। उन्होनें कहा इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों की सृजनात्मकता का विकास होता है। भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजन आयोजित किये जाने चाहियें।      समस्त अतिथियों ने एक्सपो – 15 के आयोजन की प्रशंसा की तथा  विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना की है।      रविन्द्र कुमार जी ने संस्थान के वार्षिक समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि व समस्त अतिथियों का अभिनन्दन किया। विभिन्न संकायों के विभागाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार, श्री संजय गुप्ता, श्री बी0 एस0 सग्गू एवं डॉ ए0के0 श्रीवास्तव के अथक प्रयासों के फलस्वरूप कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र रहा। संस्थान के उपाध्यक्ष श्री ब्रजेश कुमार जी, निदेषक डा0 योगराज सिंह जी व प्राचार्य डॉ एस0एस0 कुशवाह जी मुख्य अतिथि व समस्त अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया व धन्यवाद दिया। मंच संचालन श्री संजय गुप्ता, श्रीमती…

और पढ़ें SIMT का वार्षिक समारोह संपन्न

क्या बड़े मीडिया चेनल बिके हुए हैं ?

15 दिनों से सभी बड़े मीडिया चेनलों पर आम आदमी पार्टी के अन्दर चल रही राजनीति के अतिरिक्त कुछ दिखाई नहीं दे रहा। *विकाऊ चेनलों को* एक मुख्य मंत्री आतंकवादी को छोड़ देता दिखाई नहीं दे रहा , एक पूर्व प्रधान मंत्री से घोटालों पर पूछताछ हो रही है वो भी दिखाई नहीं दे रहा । एक पार्टी चुनाव से पहले जनता से जम्मू एंड कश्मीर से धारा 370 हटाने का वायदा करती है। बाद में भूल जाती है उसमे भी मीडिया को कोई मतलब नहीं । एक पार्टी में अध्यक्ष हटाने की मांग हो रही है। वायदे के बाद भी कालाधन वापस नही आया है। किसानों की भूमि अधिकार छीनने को कानून बनाने की साजिश  हो रही है। इन मुद्दो के लिऐ चेनलों के पास एक दो मिंट से अधिक का समय नही है। आप में आंतरिक झगडा है उसके लिए 15 दिनों से घटो तक समाचार  चलाऐ जा रहे है। श्रोता भी बोर हो गऐ है। इन चैनलौ की मंशा देश का भला करना नहीं बल्कि राजनीति करना लग रहा है  । गुटबाजी चुनावी दांव पेच  सामान्य खबर है। किस दल में आतरिक कलह नही है। विभीषणों की कहीं भी कमी नहीं है। ऐसे बिकाऊ चेनलों को भी जनता जल्दी सबक सिखायगी। इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in

और पढ़ें क्या बड़े मीडिया चेनल बिके हुए हैं ?

गन्दगी करने वालों को बनना होगा 1 दिन का सफाई वाला ?

  प्रधानमंत्री मोदी जी ने सफाई के लिए जो अभियान छेड़ा है वो बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है, लेकिन समय बीतने पर लोगों का  जोश ठंडा होता नजर आता है। शुरू- शुरू में बहुत बड़े बड़े लोगों और सामाजिक संगठनों ने कसमें खाई थी और झाड़ू उठाई थी, लेकिन अब किसी के हाथ में झाड़ू दिखाई नहीं दे रही। गन्दगी करने वाले भी अपने पुराने ढर्रे पर आ गए हैं और दिल खोल कर गन्दगी फैला रहे हैं। जुर्माना देने को भी तैयार बैठे हैं। लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने एक नई योजना बनाई है अगर योजना लागू हो जाती है तो  गन्दगी करने वालो को जुर्माने के साथ- साथ एक दिन का सफाई कर्मचारी बनना पड़ेगा और अपने गली -मोहल्ले की सफाई करनी पड़ेगी ।  यह योजना अगर पुरे देश में लागू हो जाए तो बहुत असर पड़ेगा क्योंकि लोग जुर्माना भरने को तो तैयार है लेकिन 1 दिन की गली -मोहल्ले में सफाई करने से शर्मिंदगी महसूस करेंगे और गन्दगी  नहीं करेंगे,  इसीलिए इस योजना को जल्द से जल्द लागू करना चाहिए। इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in

और पढ़ें गन्दगी करने वालों को बनना होगा 1 दिन का सफाई वाला ?

गौ मांस पर प्रतिबन्ध – कितनी आस्था ?

एक बात हर  धर्म के लोगों को माननी पड़ेगी- “जब आप किसी दूसरे के धर्म का सम्मान नहीं करोगे तो वो लोग आपका और आपके धर्म का सम्मान कैसे करें?” महाराष्ट्र में नई  सरकार ने   गौ मांस  पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। 19 साल पहले भाजपा -शिवसेना सरकार ने दोनों सदनों में गौ वंश हत्या प्रतिबन्ध पर विधेयक पारित किया था और उसको  मंजूरी के लिए राष्ट्रपति को भेजा था। अब दुबारा बीजेपी-शिवसेना सरकार बनने पर गौ हत्या पर पूर्णता प्रतिबन्ध लगाया  गया है।  ये भारत जैसे आध्यात्मिक और धार्मिक देश के लिए बहुत अच्छा है।  हिन्दू धर्म में गाय को माता के रूप में पूजा जाता है। और वेदों और ग्रंथों में भी गौ माता से प्राप्त बहुत सी औषधियों के बारे में बताया गया है। इसीलिए हिन्दू धर्म के लोग इस कानून के बनने पर जोर देते रहे हैं। और जो लोग इसका विरोध करते हैं वो हिन्दू धर्म की भावनाओं का अपमान करते हैं।  महाराष्ट्र में इस कानून के आने से बहुत से लोग विरोध कर रहे हैं और हिन्दू धर्म की आस्था का अपमान  कर रहे है । क्योंकि पुराणों और वेदों में तो किसी भी प्रकार का मांस खाना राक्षसों का कार्य बताया गया है और गौ का मांस खाने वालो को हिन्दू धर्म के लोग कभी माफ़ नहीं करेंगे। हिन्दू धर्म के लोगों को भी गौ माता को माता के रूप में सम्मान देना चाहिए और सेवा करनी चाहिए न की सिर्फ दिखावे के लिए।  इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in

और पढ़ें गौ मांस पर प्रतिबन्ध – कितनी आस्था ?

उत्तराखंड -भारत में कब होगा भ्रष्टाचार का अंत ?

मोदी सरकार को आय हुए 9 महीने बीत गए लेकिन देश के सभी राज्यों में भ्रष्टाचार पर कोई रोक नहीं लग सकी।  अगर ऐसे ही चलता रहा तो बीजेपी सरकार को भविष्य में कोई नहीं बचा सकेगा। मोदी जी ने बड़े स्तर पर तो कुछ लगाम लगाईं है, लेकिन आम जनता का सामना तो छोटे स्तर के अधिकारीयों से पढता है। इसीलिए आम जनता को रहत देनी है तो जनता से जुड़े विभागों में हो रहे भरष्टाचार पर लगाम लगानी होगी। जैसे तहसील, नगर निगम, विभाग, जल निगम आदि।  उत्तराखंड में पाँचों लोकसभा सीटें बीजेपी के पास हैं लेकिन यहाँ के सांसद भी भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए कोई बड़ी कोशिश नहीं करते दिखाई देते। अगर उत्तराखंड के 2017  के विधान सभा चुनावों में बीजेपी को जीत हासिल करनी है तो बीजेपी नेताओं को छोटे स्तर पर हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए काम करने होंगे। इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in

और पढ़ें उत्तराखंड -भारत में कब होगा भ्रष्टाचार का अंत ?

दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे, आज़ाद हैं, आज़ाद ही रहेंगे : चन्द्रशेखर आज़ाद

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में देश के कई क्रांतिकारी वीर-सपूतों की याद आज भी हमारी रुह में जोश और देशप्रेम की एक लहर पैदा कर देती है. एक वह समय था जब लोग अपना सब कुछ छोड़कर देश को आजाद कराने के लिए बलिदान देने को तैयार रहते थे और एक आज का समय है जब अपने ही देश के नेता अपनी ही जनता को मार कर खाने पर तुले हैं. देशभक्ति की जो मिसाल हमारे देश के क्रांतिकारियों ने पैदा की थी अगर उसे आग की तरह फैलाया जाता तो संभव था आजादी हमें जल्दी मिल जाती. वीरता और पराक्रम की कहानी हमारे देश के वीर क्रांतिकारियों ने रखी थी वह आजादी की लड़ाई की विशेष कड़ी थी जिसके बिना आजादी मिलना नामुमकिन था. देशप्रेम, वीरता और साहस की एक ऐसी ही मिसाल थे शहीद क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद. 25 साल की उम्र में भारत माता के लिए शहीद होने वाले इस महापुरुष के बारें में जितना कहा जाए उतना कम है. आज ही के दिन साल 1931 में चन्द्रशेखर आजाद शहीद हुए थे. स्वतंत्रता सेनानी चन्द्रशेखर आज़ाद जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली। काकोरी ट्रेन डकैती और साण्डर्स की हत्या में शामिल निर्भय क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद, का जन्म 23 जुलाई, 1906 को हुआ था। चंद्रशेखर आजाद का वास्तविक नाम चंद्रशेखर सीताराम तिवारी था।  आज के नौजवानो को आज़ाद जैसे देश भक्तों से बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है।   इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in

और पढ़ें दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे, आज़ाद हैं, आज़ाद ही रहेंगे : चन्द्रशेखर आज़ाद

वीर सावरकर- पुण्यतिथि – 26 फरवरी

“यह धरा मेरी यह गगन मेरा, इसके वास्ते शरीर का कण-कण मेरा”                                                                                                                  इन पंक्तियों को चरितार्थ करने वाले महान क्रांतिकारी  वीर सावरकर की 26 फरवरी को पुण्यतिथि है।लेकिन  लगता नहीं देश के नीति-निर्माता या मीडिया इस महान आत्मा को श्रद्धांजलि देने की रस्म अदा करेंगे। लेकिन चलिए हम तो उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का प्रयास करें।  भारतभूमि को स्वतंत्र कराने में जाने कितने ही लोगों ने अपने जीवन को न्योछावर किया था।  लेकिन उनमें से कितने लोगों को शायद हम इतिहास के पन्नों में ही दफ़न रहने देना चाहते हैं। इन महान आत्माओं में से ही एक थे विनायक दामोदर सावरकर। जिनकी पुण्य तिथि के अवसर आज हम  उनको शत-शत नमन करते  हैं ।                    क्रांतिकारियों के मुकुटमणि और हिंदुत्व के प्रणेता वीर सावरकर का जन्म 26  मई, सन 1983  को नासिक जिले के भगूर ग्राम में हुआ था।  इनके पिता श्री दामोदर सावरकर एवं माता राधाबाई दोनों ही धार्मिक और हिंदुत्व विचारों के थे।  जिसका विनायक दामोदर के जीवन पर व्यापक प्रभाव पड़ा। छात्र जीवन के समय में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के विचारों से वीर सावरकर ने मातृभूमि को स्वतंत्र कराने की प्रेरणा ली। सावरकर ने…

और पढ़ें वीर सावरकर- पुण्यतिथि – 26 फरवरी