हुड्डा ने किया होटल शैरिना और जाट सभा पुस्तकालय का उद्घाटन
काशीपुर, पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कोंग्रेस सांसद दिपेंदर हुड्डा ने चैती चौराहा स्थित जाट महासभा में नव निर्मित पुस्तकालय और छात्रावास का शुभारम्भ किया , इसके बाद बाजपुर रोड सहित होटल शैरिना का भी उद्घाटन श्री हुड्डा ने किया। इस अवसर पर इन्द्र सिंह हुड्डा, सोनेंद्र सिंह हुड्डा, चौधरी सुभाष, अनिल सहरावत (एडवोकेट), वेट लिफ्टिंग कोच राजीव चौधरी, मदन चिकारा, गांधी जी, मुक्ता सिंह, इंदु मान सहित सेकड़ों सम्मानित लोग उपस्थित थे। और फोटो के लिए यहाँ क्लिक करें इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in