Traffic Police Challan List : ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट

यातायात के नियमों से पुरे देश में हाहाकार मचा हुआ है l लोगों के हजारों रुपये के चालान काटे जा रहे हैं l 15 हज़ार की स्कूटी और 25 हजार का चालान वाली खबर तो वायरल हो गई है l इसीलिए आपको यातायात के नियमों के बारे में जनना बहुत जरुरी है l जैसे आपको चालान कहाँ जमा करना है और कैसे जमा करना है l सरकार के सभी राज्यों में नोटिफिकेशन के बाद भी कुछ चालान ऐसे होंगे, जिन्हें आप उसी समय यानी मौके पर नहीं भर सकेंगे। इसको जमा करने के लिए आपको कोर्ट ही जाना होगा। आज हम आपको बता रहे हैं की आपको कौनसे चालान पर कोर्ट तक जाना होगा और कौनसे चलन को मौके पर जमा करना होगा l

देश में नए मोटर वहां कानून के लागू होने के बाद यातायात नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना बहुत बढ़ गया है। इसके साथ ही जिनके चालान कट गए हैं और जिनके नहीं भी कटे हैं उनके दिमाग में एक सबसे बड़ी टेंशन है चालान कैसे करेंगे । देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों ने अभी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। इसीलिए यहाँ अभी आपको ट्रैफिक नियम के उल्लंघन पर कोर्ट जाकर ही चालान भरना होगा। लेकिन नोटिफिकेशन ज़ारी होने के बाद भी कुछ चालान ऐसे होंगे जिन्हें आपको मौके पर नहीं बहरना होगा बल्कि आपको कोर्ट ही जाना होगा।

अब आपको बताते हैं i किन चालान पर आपको कोर्ट तक जाना होगा और किन को मौके पर जमा करना होगा :

मोटर वहान ऐक्ट के नए सेक्शन 200 में ऐसी गलतियों के बारे में बताया गया है , जिनके लिए आप मौके पर ही चालान का जुर्माना भर सकते हैं। सभी राज्य सरकारों के नोटिफिकेशन जारी करने के बाद वाहन चालक मौके पर ही उपस्थित अधिकारी को ही चालान का जुर्माना भर सकेंगे। इस कानून के मुताबिक 24 ऐसी गलतियों के बारे में बताया गया है, जिनके लिए आप मौके पर ही चालान भर कर सकते हैं। साथ ही इनके लिए राज्य सरकार अपनी तरफ से भी फाइन की राशि तय कर सकती है।

आरटीओ चालान लिस्ट |  बाइक का चालान की लिस्ट | ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट

क्रम कानून जुर्माना
1बिना पास या टिकट के यात्रा500 रुपये
2बिना लाइसेंस ड्राइविंग करना 5,000 रुपये
3खतरनाक ड्राइविंग करना पहली गलती पर 5,000/ उसके बाद 10,000 रुपये,
4अनाधिकृत व्यक्ति को गाड़ी चलाने की अनुमति5,000 रुपये
5अयोग्यता के बाद भी ड्राइविंग10,000 रुपये
6आदेश के पालन, जानकारी देने से इनकार करना2,000 रुपये
7बिना रजिस्ट्रेशनपहली बार गलती 5,000/
दूसरी गलती 10,000 रुपये
8बिना परमिट (कमर्शल)10,000 पहली गलती/दूसरी पर फाइन और एक साल जेल
9सेफ्टी बेल्ट न पहनना1,000 रुपये
10हेल्मेट न पहनना1,000 रुपये
11इमर्जेंसी वाहन को रास्ता न देना10,000 रुपये
12रेसिंगपहली बार 5,000/ दूसरी गलती 10,000 रुपये
13इमर्जेंसी वाहन को रास्ता न देना10,000 रुपये
14बीमा न होने पर2,000 का फाइन, दोबारा गलती पर 4,000 रुपये
15साइलेंट जोन में हॉर्न बजानापहली बार 1,000 और फिर 2,000 फाइन

कोर्ट में भरने वाले चालान  | Traffic Police Challan List in court | आरटीओ फाइन लिस्ट

क्रम कानून जुर्माना
1गलत साइड गाड़ी चलाना10,000 रुपये
2नशे में ड्राइविंग10,000 रुपये
3ट्रैफिक लाइट को जंप करना5,000 रुपये
4अनाधिकृत व्यक्ति को गाड़ी चलाने की अनुमति5,000 रुपये
5नाबालिग के गाड़ी चलाने पर25 हजार फाइन/3 साल जेल

यह भी पढ़ें –

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *