परचून की दुकानों पर भी मिलेगी शराब …..वाह भई वाह ! उत्तराखंड की बीजेपी सरकार

लो भईया ….. अगर आप भी शराब के शौकीन है तो आपके लिए बहुत बड़ी गुड न्यूज़ है, क्योंकि अब आपको शराब लेने के लिए ठेकों पर नहीं जाना पड़ेगा, अब शराब आपके आस पास की किराने की दुकानों पर भी मिल सकती है,

उत्तराखंड की बीजेपी सरकार ने शराब को बढावा देने के लिए आबकारी निति में बदलाव कर दिया है और केबिनेट ने इसे मंजूरी भी दे दी है, जिससे अंग्रेजी शराब और वाइन मोहल्ले की परचून की दूकान पर भी उपलप्ध हो सकती है,

अमर उजाला अखबार की खबर के मुताबिक इस आबकारी निति में अगर कोई दूकान विक्रेता शराब अपनी दूकान पर बेचना चाहता है तो उसका टर्न ओवर एक साल में सिर्फ 50 लाख होना चाहिए , जो पहले 5 करोड़ था. इसके साथ उसे 5 लाख रुपये फीस भी जमा करवानी होगी , ये सभी संशोधन शराब को बढावा देने के लिए किये जा रहे हैं, जिससे शराब की ज्यादा बिक्री हो और राज्य को ज्यादा राजस्व मिल सके,

लेकिन देव भूमि उत्तराखंड के लोगो को बीजेपी सरकार से ऐसी उम्मीदें कभी नहीं थी , जो राजस्व बढाने के लिए शराब को मोहल्ले की दुकानों में बेचने का काम करें , अगर शराब मोहल्लों में बिकने लगी तो बच्चों और महिलाओं पर बहुत बुरा असर पड़ेगा, और अपराध भी कई गुना बड जायंगे,

इसिलए हम बीजेपी सरकार से और मोदी जी से अनुरोध कारते हैं की आप राजस्व बढाने के लिए शराब बेचने के बजाय कोई और रोजगार पैदा करें , जिससे उत्तराखंड के युवाओं को लाभ हो नुक्सान नहीं.

अगर आप भी हमारी बात से सहमत हैं तो तो खबर को ज्यादा से ज्याद शेयर करें और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और प्रधान मंत्री मोदी जी तक ये बात पहुचाने में सहयोग करें – जय हिन्द जय भारत

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *