कोरोनकाल के लिए उत्तराखंड सरकार ने आज की कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण फैसले।
● कोविड-19 से बचाव के मानकों का पालन करते हुए आगामी नवंबर माह से प्रथम चरण में उत्तराखंड के स्कूलों में सिर्फ कक्षा 10वीं और 12वीं की पढ़ाई शुरू करवाने का निर्णय लिया गया है।
● राज्य में वनाग्नि नियंत्रण हेतु चीड़, पिरूल एकत्रीकरण कार्यों से स्थानीय जनता को सीधे जोड़ने के लिए पिरूल व चीड के पत्ते की कीमत ₹1 प्रति किलोग्राम से बढ़ाकर ₹2 की गई।
● कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों को छोड़कर शेष सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की अब एक दिन के वेतन की कटौती नहीं की जाएगी।
● उत्तराखंड खेल नीति 2020 को सैद्धान्तिक मंजूरी दे दी गई है।
● कोविड-19 के कारण प्रदेश के पर्यटन उद्योग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इसे ध्यान रखते हुए अब पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यवसायियों को अतिरिक्त आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया। साथ ही 2 लाख 43 हजार ड्राइवरों और ई-रिक्शा चालकों को एक-एक हजार रूपए की अतिरिक्त धनराशि उनके खाते में दी जाएगी।