वोट देने वाले को एक फायदा और न देने वाले को एक नुकसान : Vote Dene Ke Fayde

आम चुनाव का समापन हो चूका है l और 23 मई को नतीजे आने वाले हैं l 17वीं लोकसभा के लिए कुल 62.87 फीसद मतदान हुआ है l जो की ठीक ठाक मतदान  कहा जा सकता है l लेकिन यह और भी अधिक हो सकता है अगर चुनाव आयोग और सरकार कुछ ऐसा नियम बनाए जिससे वोट देने वाले मतदाता को कोई न अकोई एक फायदा जरुर मिले l और वोट ना देने वाले को वह फायदा ना दिया जाए l ऐसा करने से बहुत सारे मतदाता वोट करने जरुर जायंगे और मतदान प्रतिशत भी बढ़ जायगा l जिसका फायदा  (Advantages of Voting) हमारे लोकतंत्र को जरुर होगा l

अभी चुनावों में बहुत सारे मतदाता लापरवाही करते हैं l कुछ लोगों के तो मतदाता लिस्ट में नाम ही नहीं होते l और ना ही वोटर वोटर लिस्ट में नाम लिखवाने में ज्यादा रूचि दिखाते हैं l और कुछ वोटर मतदान के कुछ ड़ों पहले ही घुमने फिरने का कार्यक्रम बना लेते है l और कुछ तो ऐसे हैं उन्हें सरकार से कोई लेना देना नहीं होता l और वह घर में ही आराम से टीवी देखना पसंद करते हैं l ऐसे मतदाता से देश को और लोकतंत्र को मजबूती नहीं मिलती है l और हर बार लगभग 40% वोटर की आवाज़ दब के रह जाती है l

वोट देने के लाभ और हानि | Advantages of Voting | Vote Na Dene Ke Fayde or Nuksan

अब आप सोच सकते हैं कि 40% वोट ना होने से कई  बार अच्छे नेता देश को नहीं मिल पाते और एक निकम्मी कमज़ोर सरकार  बन जाती है l   जिससे देश विकास नहीं करता l अच्छी योजनायें नहीं बन पाती l  युवाओं को रोज़गार नहीं मिलता  l कानून का नियंतरण कम हो जाता है l भ्रष्टाचार बढ़ जाता है l और समाज में अराजकता फ़ैल सकती है l

इसीलिए सरकार और चुनाव आयोग को इस बारे में जरुर सोचना क्योंकि यह देश के भविष्य का सवाल है l यह 40% लोग मतदान से दूर क्यों रहते हैं l इनमे से कुछ लोगों की तो सही में कोई मज़बूरी होगीl लेकिन पूरी 40% की मज़बूरी नहीं हो सकती की वह वोट देने नहीं आया सके l इसलिए न्यूज़ वन नेशन की मांग है की वोट देने वाले को कम से कम  एक फायदा जरुर मिलना चाहिए l और जो वोट नहीं देता उसे इस फायदे से मुक्त कर देना चाहिए l जिससे मतदान प्रतिशत जरुर बढेगा और लोकतंत्र को फायदा होगा l देश को दमदार नेता मिलेंगे और सरकार भी स्थाई व् मजबूत होगी l

यह न्यूज़ वन नेशन का नजरिया है l अगर आपके पास भी ऐसा कोई नया विचार हो तो हमें जरुर लिखें l

जय हिन्द

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *